Chhapra:बुधवार को छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह ने महिलाओं के बीच मुफ्त गैस कनेक्शन का वितरण किया. उज्ज्वला योजना के तहत उन्होंने छपरा नगर निगम के वार्ड 43 में निःशुल्क गैस कनेक्शन का वितरण किया. इस मौके पर वार्ड के लगभग 50 महिलाओं के बीच रसोई गैस का कनेक्शन दिया गया. जिसमें प्रभावती देवी, कमाता देवी, चन्द्रावती देवी कलावती देवी सहित चार दर्जन से अधिक गृहणियों के बीच फ्री गैस कनेक्शन बांटा गया. इस मौके पर मेयर पति मिंटू सिंह भी उपस्थित रहे.

रसोई गैस कनेक्शन मिलने के बाद महिलाओं में काफी ख़ुशी जाहिर की. उनका कहना था कि अब उन्हें मिट्टी के चूल्हे पर खाना नहीं बनाना पड़ेगा.

गौरतलब है कि उज्ज्वला योजना के तहत सारण में अबतक रिकॉर्ड 1.5 लाख से भी अधिक मुफ्त गैस कनेक्शन बांटे जा चुके हैं. बिहार में सबसे ज्यादा कनेक्शन सारण में ही अबतक बांटे गये हैं.

Chhapra: सोमवार की शाम ढाब में डूबने से एक किशोर की मौत हो गयी. घटना रिविलगंज थाना क्षेत्र के छोटा ब्रह्मपुर की है. मृतक छोटा ब्रह्मपुर निवासी दशरथ राय का 18 वर्षीय पुत्र अनिल राय बताया जा रहा है. जिसकी हाल फ़िलहाल में शादी तय हुई थी.

घटना के सम्बन्ध में लोगों ने बताया कि अनिल अपने खेत में काम करने गया था. जिसके बाद शाम को घर लौटते वक्त ढाब को पार करते समय वह ढाब में ही डूब गया. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. हालाँकि उसका शव अभी तक नही मिला है.जिसके बाद जाल डालकर शव को खोजने की कोशिश की जा रही है.

गौरतलब है कि शहर के किनारे इस ढाब में पानी सालों भर नही रहता, लेकिन पिछले दिनों हुए बरसात के बाद इस ढाब में पानी भर गया है. जिस वजह से कई लोग जान जोखिम में डालकर इसे पारकर खेतों में काम करने जाते हैं.

Chhapra (Aman Kumar): जल्द ही छपरा अब ऑटोमेटिक लाइट से जगमग होगा.छपरा नगर निगम के सभी वार्डों में लगभग तीन हजार ऑटोमेटिक लाइट लगायी जानी है. इसके तहत अगस्त- सितंबर में शहर में लाइट लगाने का काम शुरू कर दिया जायेगा. ये लाइट्स केन्द्र सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के इईएसएल कंपनी के माध्यम से लगायी जायेगी. इसके तहत सर्वे का कार्य भी पूरा कर लिया गया है.

वहीं दूसरी ओर नगर परिषद व नगर पंचायत में ऑटोमेटिक लाइट लगाने का सर्वे चल रहा है. । पहले फेज में वैसे जगहों पर लाइट लगायी जायेगी जहां के बिजली के खंभे पर पहले से लाइट नहीं है. निगम क्षेत्र के अन्तर्गत तीन हजार बिजली के खंभे पर लाइट नहीं होने की बात सर्वे में आई है. लिहाजा प्रथम चरण में तीन हजार लाइट लगाने का प्रस्ताव है.

Chhapra: बीती रात हुई बारिश से शहर के विभिन्न इलाकों में हुए जलजमाव के लिए नगर निगम के तीन कर्मियों को शो कॉज किया गया है. शहर में हुए जल जमाव के लिए नगर आयुक्त अजय सिन्हा ने नगर निगम के इन तीनों कर्मियों को शो कॉज नोटिस जारी किया है. जिसमें एक जमादार और दो वार्ड इंस्पेक्टरों को निगम की ओर से सो कॉज नोटिस भेजा गया है.

बारिश से पहले सभी नालों की सफाई के थे निर्देश, नही कराई सफाई

नगर आयुक्त अजय सिन्हा ने बताया कि बारिश से पहले नालों की सभी नालों की साफ़ सफाई के लिए निर्देश दिए गये थे. लकिन इन कर्मियों के लापरवाही से नालियों की सफाई नही हुई. जिस वजह से शहर के विभिन्न जगहों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हुई है.

नगर आयुक्त द्वारा जारी किये गये शो कॉज नोटिस के बाद अब इन कर्मियों पर कार्रवाई होनी तय है. इसके अलावें नगर आयुक्त ने बताया कि जिस भी जमादार या वार्ड इन्पेक्टर के सम्बन्धित वार्ड में गंदगी या जलजमाव होगा उसके ऊपर कार्रवाई की जायेगी.

गौरतलब है कि शनिवार को रात भर हुई बारिश ने पूरे छपरा की सूरत बिगाड़ कर रख दी. शहर के कई मोहल्लों और सडकों पर घुटने भर पानी भर गया. कई इलाकों में जल जमाव की स्थिति पैदा हो गयी और जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. साथ ही सड़कों पर पानी लगने से लोगों को काफी परेशानी झेलने पड़ी.

नगर आयुक्त ने निकलवाया पानी

जिसके बाद नगर आयुक्त अजय सिन्हा और कनीय अभियंता सत्येन्द्र श्रीवास्तव ने शहर के विभिन्न इलाकों का दौरा किया. साथ ही कई स्थानों पर नालों की सफाई करा-कर पानी के निकासी की व्यवस्था भी कराई. नगर आयुक्त में राहत रोड पर लगने वाले पानी की निकासी के लिए मज़दूर लगाकर पानी निकलवाया. इस दौरान नगर आयुक्त ने पाया कि कर्मियों द्वारा नालियों की सफाई नहीं कराई गयी है. जिसके बाद यह एक्शन लिया गया है.

Chhapra: शहर में गुरु पूर्णिमा हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी. शुक्रवार को इस अवसर पर सुबह से ही शहर के पार्वती आश्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना करने पहुंचे. इस मौके पर आश्रम परिसर में मेले का भी आयोजन किया गया था.

परसा में गायत्री यज्ञ का हुआ आयोजन

स्थानीय बजार स्थित गायत्री शक्ति पीठ में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सामूहिक अखण्ड जाप एवं गायत्री यज्ञ का विधि विधान और मंत्रोचरन के साथ पूजा अर्चना किया गया.

पूजा अर्चना के उपरांत उपस्थित सभी गायत्री परिवार के सदस्यों ने गुरु पूजन किया. कार्यक्रम में गायत्री परिवार के सदस्य राज किशोर राय, सतेन्द्र कुमार राय, बाके बिहारी सिंह, हरेन्द्र सिंह, राजेन्द्र राय, उमेश प्रसाद आदि उपस्थित थे.

Chhapra: लियो क्लब छपरा सारण एवं फेमिना के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को शहर के शिल्पी सिनेमा हॉल में शहरवासियों के लिए हिंदी फिल्म धड़क के चैरिटी शो का आयोजन किया गया.

लियो अध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव ने बताया कि प्रत्येक वर्ष लियो क्लब के द्वारा चैरिटी शो का आयोजन समाज सेवा हेतू फंड इकट्ठा करने एवं शहरवासियों को परिवार के साथ एक अच्छे माहौल में फिल्म देखने के लिए किया जाता है. वहीं फेमिना की अध्यक्षा मधुमिता ने कहा कि आज के समय में छपरा जैसे शहर में महिलाये चाहकर के भी फिल्म नहीं देख पातीं हैं. विशेष कर महिलाओं को ध्यान में रख कर लियो क्लब के द्वारा इस प्रकार के चैरिटी शो का आयोजन होता है.


 

Patna:बिहार स्वास्थ्य विभाग सूबे के जिला अस्पताल व स्वास्थ्य केन्द्रों में मरीज की बढ़ती संख्या को देखते हुए टोकन सिस्टम को लागू करने की योजना बना रहा है. इसके तहत अस्पतालों में मरीजों के भीड़ नियंत्रित करने में भी आसानी होगी, साथ ही मरीजों को भी घंटों लाइन में नही लगाना पड़ेगा. जिसमें अस्पताल में मरीजों को रजिस्ट्रेशन कराते ही टोकन मिल जाएगा. जिसके बाद डिस्प्ले पर टोकन का नंबर आते ही मरीज डॉक्टर के पास इलाज के लिए जा सकेंगे.

साथ ही अस्पताल में ओपीडी रजिस्ट्रेशन अब ऑनलाइन होगा, ताकि मरीजों को अधिक से अधिक सुविधा मिल सके. वैसे जो मरीज घर बैठे ही ओपीडी का रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे, उन्हें भी रजिस्ट्रेशन के बाद टोकन दिया जाएगा.

Chhapra:सोमवार की शाम रेलवे कॉलोनी में चाकूबाजी का मामला सामने आया है. जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. यह वरदात भगवान बाज़ार थाना क्षेत्र में हुआ. जहां घटना के बाद घयलों को सदर अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

घायल व्यक्ति रामरूप मंडल का पुत्र सुनील कुमार(27) बताया जा रहा है. वहीं दूसरा व्यक्ति कृष्णदेव दास का पुत्र फुलेन्द्र कुमार भारती(29) बताया जा रहा है. ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि सुनील के सीने में चाकू से वार किया गया था,जबकि फुलेन्द्र के पीठ पर चाकू घोंपा गया था. हालाँकि रेलवे कॉलोनी में हुई चाकूबाजी की इस घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के पुरानी गुरहट्टी के समीप खाना खाने बैठे युवक की विधुत तार की चपेट में आने से मौत हो गयी. मृतक स्व शहाबुद्दीन का पुत्र मो वकील बताया जाता है.

घटना को लेकर बताया जाता है कि पुरानी गुरहट्टी के समीप मो वकील खाना खाने के लिए गया था इसी बीच टूट कर लटके हुए तार की चपेट में आने से वह मूर्छित हो गया. आनन फानन में आसपास के लोगो द्वारा उसे अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन अस्पताल में जांच के क्रम में बताया की उसकी मौत हो गयी है.

घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. मृतक अपने परिवार का एक मात्र कमाऊ सदस्य था. उधर भगवान बाजार थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया.

नगर थानाध्यक्ष राजीव नयन कुमार सिंह ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है.

Chhapra: रविवार को रोटरी क्लब छपरा के नए सत्र 2018-19 की शुरुआत हुई. इस अवसर पर क्लब ने शहर के स्थानीय होली क्रास स्कूल में वृक्षारोपण किया. इस मौके पर सेवानिवृत्त प्रोफेसर अजीत मसीह ने पेड़ लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की.


क्लब के सचिव रो . पुनीतेश्वर ने बताया कि वातावरण में प्रदुषण को कम करने के उद्देश्य से रोटरी क्लब छपरा ने अपने नए सत्र की शुरआत वृक्षारोपण से किया है. उन्होंने बताया कि डिस्टृक्ट 3250 के मंडलाध्यक्ष कुमार प्रसाद सिन्हा के आहवान पर क्लब ने अधिक से अधिक विक्षारोपण करने का निर्णय लिया है. आज के इस कार्यक्रम में अनेक पौधे लगाए गए है.
वृक्षारोपण कार्यक्रम रोटरी क्लब के वर्तमान अध्यक्ष रो.डा.दीप्ति सहाय के देख देख में हुआ. रोटरी क्लब की ओर से पूर्व मंडलाध्यक्ष रो.राकेश प्रसाद, पूर्व अध्यक्ष रो.डा.सुरेश प्रसाद, रो.जी़नत ज़रीना मसीह, सुरेश प्रसाद सिंह, रो.अमरेश मिश्रा, रो.शहज़ाद आलम, रो.मदन मोहन माहेश्वरी,रो.अमरेन्द्र सिंह, रो सुनील शर्मा, पाल इस्माइल के अलावा पंजाब नेशनल बैंक के सेवानिवृत्त मुख्य प्रबंधक विजय सिन्हा एवम इनर व्हील क्लब आशियाना पटना की सदस्य मुक्ति सिन्हा उपस्थित रहे.

 

 

Sticky

 

Chhapra: वार्ड संख्या 14 के सैकड़ों घरों में पानी का सप्लाई ठप है. जिससे लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. इस वार्ड में स्थित पानी टंकी का मोटर ख़राब होने से पूरे इलाके में पिछले चार-पांच दिनों से पानी का सप्लाई बंद हो गया है. जिससे इस भीषण गर्मी में सैकड़ों घर पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. पानी की जबरदस्त किल्लत होने से लोग बेहद परेशान हैं. इसके अलावे वार्ड में कई जगह हैंडपंप का जलस्तर गिरने से लोगों की समस्याएँ और बढ़ गयी हैं. लोगों को बाद इन्तेजार है कि पानी टंकी का मोटर जल्द से जल्द दुरुस्त हो  ताकि पानी की समस्या से निजात मिले.

इस समस्या पर वार्ड आयुक्त ने कहा की टंकी का मोटर जल्द से जल्द ठीक करा लिया जाएगा. ईद की छुट्टी होने के वजह से कार्य नही हो पाया है.