Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी मढ़ौरा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा, अंचलाधिकारी, अमनौर, मढ़ौरा, तरैया, मशरख के साथ मढ़ौरा अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न अंचलों में विभिन्न प्रयोजनों को लेकर जमीन का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

अमनौर में कृषि फार्म हेतु, मढ़ौरा में अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय तथा अनुमंडल कार्यालय के न्यायाधीशों, पदाधिकारियों, कर्मियों के आवास निर्माण हेतु, शिल्हौड़ी मंदिर के विकास एवं सौंदर्यीकरण, तरैया में कृषि कॉलेज तथा औद्योगिक क्षेत्र हेतु, मशरख में कारा निर्माण तथा कृषि फार्म हेतु एवं उक्त अंचलों में अवस्थित चीनी मिल की भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया गया। 

उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं को धरातल पर लाने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिए।

0Shares

Chhapra: मढ़ौरा एवं तरैया में चीनी मिल की जमीन की मापी कराकर अतिक्रमण को चिन्हित किया जा रहा है।

इसको लेकर जिलाधिकारी अमन समीर ने बुधवार को स्थलीय निरीक्षण किया। 

निरीक्षण के दौरान  जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिया।

0Shares

चलती कार में लगीं आग में पत्नी की जलकर मौत, पति घायल

chhapra: तरैया थाना क्षेत्र के पोखड़ेरा में चलती कार में अचानक आग लगने से उसमे सवार महिला की मौत हो गई। मृतक अवतार नगर थाना के पकौलिया गोराईपुर गांव के दीपक कुमार राय की 28 वर्षीय पत्नी सोनी कुमारी बताई जा रही है। घटना में मृतका के पति भी बचाने में आंशिक रूप से जलकर जख्मी हो गए। उनका प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में किया गया।घटना को लेकर बताया जा रहा है कि वाहन सवार अपने ससुराल गड़खा थाना के मोरा बसंत गांव से अपनी पत्नी के साथ कार में सवार होकर अयोध्या दर्शन करने गए हुए थे। वहां से लौटते समय गोरखपुर रुक कर वहां गोरखधाम का दर्शन किए। फिर वहां से कार में सवार होकर अपनी पत्नी के साथ अपने ससुराल लौट रहे थे, तभी बगही में कार से धुंआ निकलने लगा।

जैसे जैसे कार से निकल कर अपनी पत्नी को भी कार से निकालने का प्रयास लगे। तभी कार में भीषण आग लग गई और वह जिंदा जल कर गई।

0Shares

महाराजगंज: कांग्रेस प्रत्याशी ने शुरू किया जनसंपर्क अभियान, कहा जनता सरकार बदलने के लिए बेकरार

Chhapra: महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी आकाश कुमार ने अपना प्रचार शुरू कर दिया है.

शनिवार को कांग्रेस प्रत्याशी आकाश कुमार ने महाराजगंज के तरैया विधानसभा क्षेत्र से शुरू करते हुए एकमा विधानसभा क्षेत्र के कई गांव का दौरा किया.

इस दौरान उनके पिता बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह भी मौजूद रहे. तरैया से मशरख, सहाजितपुर, बनियापुर होते हुए वह एकमा पहुंचें.

वहां से मलमालिया के रास्ते महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान अपने पक्ष में मतदाताओं को गोलबंद किया.

भ्रमण के दौरान महागठबंधन के अन्य घटक दल के नेताओं ने भी जनसंपर्क अभियान में भाग लेकर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने के लिए मतदाताओ को गोलबंद किया.

जनसंपर्क अभियान के दौरान आकाश कुमार संतुष्ट दिखे. उन्होंने कहा कि मतदाता बदलाव के मूड में है. बेरोजगारी, महंगाई के मुद्दे पर जनता इस बार एनडीए सरकार को उखाड़ फेंकेगी.

विगत दो चरणों में हुए चुनाव में महागठबंधन के सभी प्रत्याशी जीत दर्ज कर रहे है.

0Shares

तरैया में सोशल मीडिया पर धार्मिक आपत्तिजनक पोस्ट डालने के आरोप चार गिरफ्तार

Chhapra: तरैया थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक युवक के साथ धार्मिक आपत्तिजनक पोस्ट करने को लेकर इस मामले में संलिप्त चार अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस कार्यालय द्वारा बताया गया कि 26.01.2024 सोशल मिडिया पर प्रसारित एक विडियों के माध्यम से ज्ञात हुआ कि तरैया थानान्तर्गत जयथर पंचायत के जयथर गांव में कुछ उपद्रवियों द्वारा एक युवक को धार्मिक आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मिडिया पर डालने के आरोप में पिटाई की जा रही है एवं अन्य समुदाय के धार्मिक नारा लगाने हेतु जबरदस्ती की जा रही है.

इस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस द्वारा उपद्रवियों को चिन्हित कर 05 नामजद एवं अन्य अज्ञात के विरूद्ध तरैया थाना कांड संख्या – 33 / 24, दर्ज किया गया है, एवं 04 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है.

साथ ही सोशल मिडिया पर धार्मिक भड़काऊ पोस्ट डालने वाले व्यक्ति के विरूद्ध भी तरैया थाना कांड संख्या 34 / 24 दर्ज करते हुए 01 अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है.

सोशल मिडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले या कानून अपने हाथ में लेने वाले, सभी के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी.

कांड संख्या – 33 / 24 में गिरफ्तार अभियुक्त का नाम:

1. किशलय गुप्ता, पिता समीर कुमार, सा० मशरख, थाना मशरख, जिला-सारण।

2. विनित कुमार, पिता प्रवीन्द्र कुमार, सा० मशरख गलिमापुर, थाना तरैया, जिला – सारण।

3. रौशन कुमार, पिता दुलन प्रसाद, सा० मशरख गलिमापुर, थाना तरैया, जिला- सारण।

4. प्रीतम कुमार, पिता शिवशंकर चौरसिया, सा० मशरख गलिमापुर, थाना तरैया, जिला-सारण।

कांड संख्या – 34 / 24 में गिरफ्तार अभियुक्त का नाम:

1. सरफराज आलम, पिता ईसा मोहम्मद, सा० धामापरसा, थाना इसुआपुर, जिला- सारण।

0Shares

युवती की हत्या कर शव को चंवर में दफनाया, पुलिस ने शव किया बरामद

Chhapra: तरैया थाना क्षेत्र के भटौरा गांव में अपने ननिहाल में रह रही एक युवती की हत्या कर उसके शव को चंवर में गड्ढा खोदकर दफना दिया गया था। इसकी सूचना मिलने के बाद तरैया थाने की पुलिस ने सोमवार की देर रात्रि चंवर में गड्ढे को खोदकर युवती के शव को बरामद कर लिया। मृतका की पहचान भटौरा गांव निवासी स्वर्गीय विश्वनाथ महतो की नतनी के रूप में की गई है।

ग्रामीणों का कहना है कि युवती के माता-पिता की पूर्व में ही मृत्यु हो चुकी है। उसके बाद से युवती भटौरा अपने ननिहाल में रहती थी। घटना स्थल पर पुलिस के पहुंचते ही युवती के ननिहाल के लोग घर छोड़कर फरार हो गए।

स्थानीय लोगों ने बताया कि युवती एक अच्छे आचरण की लड़की थी। उसके नाम से उसकी शादी के लिए छह लाख रुपये बैंक में फिक्स-डिपॉजिट किया गया था। युवती की हत्या की सूचना पुलिस तक पहुंचाने के बाद लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। युवती की हत्या उसके ननिहाल में कैसे और किन कारणों से हुई यह जांच का विषय है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

0Shares

29 लाख 81 हजार रुपए से होगा तरैया अर्धनिर्मित बीआरसी का निर्माण

Chhapra: तरैया में शिक्षा विभाग के अर्धनिर्मित बीआरसी भवन निर्माण को पूरा करने का रास्ता साफ हो गया है.

बीआरसी भवन के निर्माण को पूरा करने के लिए राशि प्राक्कलन तकनीकी स्वीकृत हो गई है. बिहार के प्राथमिक शिक्षा के उपनिदेशक ने डीपीओ एसएसए सारण को पत्र भेजकर इस आशय की सूचना दी है.

जारी पत्र में कहा गया है कि जिले के तरैया विधायक जनक सिंह द्वारा तरैया में अर्धनिर्मित बीआरसी भवन के निर्माण को पूर्ण करने की कार्यवाई करने का आग्रह किया गया था. जिसके आलोक में जिले के पांच अर्धनिर्मित भवन के निर्माण कार्य को पूर्ण करने के लिए करीब 99 लाख 94 हजार रुपए प्राक्कलन उपलब्ध कराते हुए राशि की अनुरोध की गई थी.

जिसपर तरैया बीआरसी भवन निर्माण कार्य को पूर्ण करने के लिए 29 लाख 81 हजार 583 रुपएके प्रकल्लन पर तकनीकी स्वीकृति प्रदान की गई है. वही शेष 4 अर्धनिर्मित बीआरसी भवन के लिए अलग प्रकाल्लन पर तकनीकी स्वीकृति अप्राप्त है.

0Shares

Chhapra: जिला वन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि तरैया प्रखंड अंतर्गत ग्राम माधोपुर में माही नदी के बांध पर अवैध रूप से सेमल का हरा पेड़ बिट्टू सिंह के द्वारा काटा जा रहा था। वन विभाग के मशरक वन क्षेत्र पदाधिकारी, सुषमा कुमारी के नेतृत्व में गश्ती टीम के वनरक्षी सूर्यभानु प्रकाश द्वारा मौके पर पहुंच कर प्राथमिकी दर्ज की गई।

जिला वन पदाधिकारी राम सुन्दर एम.(भा.व.से.) के द्वारा बताया गया कि अधिसूचित नहरों, बांध तटों और सड़क के किनारे पेड़ों की अवैध कटाई को रोकने के लिए नियमित गश्ती शुरू की गई है। उन्होंने सख्त शब्दों में कहा है कि वृक्षों की अवैध कटाई करने वालों पर एफआईआर दर्ज करने के साथ ही कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जानकारी जिला सूचना जन संपर्क अधिकारी ने दी।

 

 

0Shares

पानापुर प्रखंड कार्यालय का डीएम ने किया निरीक्षण, दाखिल खारिज मामलों को लंबित रखने पर होगी दंडात्मक कार्रवाई: जिलाधिकारी

Panapur: जिला पदाधिकारी अमन समीर के द्वारा पानापुर प्रखंड, अंचल एवं तरैया प्रखंड, अंचल का निरीक्षण किया गया. पानापुर प्रखंड के निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने पूर्व में दिए गए निर्देश के आलोक में सभी आवश्यक पंजी को निश्चित रूप से संधारित करने का निर्देश दिया. आगत पंजी में सभी सरकारी पत्रों की प्रविष्टि निश्चित रूप से करने तथा महीने के अंत में पंजी में क्लोजर रिपोर्ट का उल्लेख निश्चित रूप से करने को कहा।ताकि पता चल सके कि कितने पत्र लंबित रह गए हैं. कार्यालय में पदस्थापित सभी कर्मियों का नाम मोबाइल नंबर के साथ सूचना पट पर निश्चित रूप से प्रदर्शित करने को कहा गया.

प्रखंड में लंबित अभिश्रवों का अविलंब समायोजन करने एवं बैंक खातों की संख्या आवश्यकतानुसार सीमित करने को भी निर्देशित किया गया. पानापुर अंचल के निरीक्षण के क्रम में अंचलाधिकारी को सख्त निर्देश दिया गया कि दाखिल खारिज के मामलों को लंबे समय तक अनावश्यक रूप से लंबित रखने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.

पानापुर अंचल के अमीन के कार्य के समीक्षा के उपरांत पाया गया कि उनका कार्य संतोषप्रद नहीं है. जिला पदाधिकारी ने निर्धारित समय पर मापी निश्चित रूप से करने का निर्देश दिया. मापी शुल्क लेने के पश्चात बगैर कोई देरी के सत्यापित रिपोर्ट देने का भी निर्देश दिया गया. मापी के संदर्भ में डीसीएलआर के माध्यम से पूरे जिला के अमीनो के द्वारा विगत वर्ष में किए गए मापी का हिसाब किताब लिया जाएगा. अमीन द्वारा किए जाने वाले सरकारी भूमि एवं रैयती भूमि की मापी से संबंधित मापी पंजी अलग-अलग विधिवत रूप से संधारित करने का भी निर्देश दिया गया.

तरैया प्रखंड के निरीक्षण के क्रम में वरीयता के अनुरूप कर्मी को प्रभार देने का निर्देश दिया गया. प्रखंड एवं परिसर के अंदर बने जर्जर भवनों को देखते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को संयुक्त रूप से परिसर में अवस्थित सभी जर्जर भवन एवं अधूरे भवनों का निरीक्षण कर प्रतिवेदन एक सप्ताह में देने का निर्देश दिया गया. तरैया अभिलेखागार भवन का निरीक्षण कर प्राप्त सामग्रियों का अवलोकन किया गया. कौशल विकास केंद्र, तरैया की जांच प्रखंड विकास पदाधिकारी को करके प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया.

0Shares

Chhapra: राजद नेता व छपरा के पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने तरैया प्रखंड अंतर्गत चैनपुर पंचायत के सिरमी गांव में अग्नि पीड़ितों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवारों को भोज्य पदार्थ और कपड़ा उपलब्ध कराया।

पूर्व विधायक ने कहा कि उन्होंने पीड़ित परिवारों को हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिलाया। महराजगंज क्षेत्र की जनता हमारा परिवार है और हमारे परिवार पर कोई भी विपत्ति आएगी तो मैं तन, मन और धन से हमेशा खड़ा रहूंगा।

0Shares

तरैया में अवैध लॉटरी और जुआ के अड्डे पर पुलिस ने की छापेमारी, तीन व्यक्ति गिरफ्तार

तरैया : तरैया थाना क्षेत्र के तरैया भूतनाथ चौक के समीप मछली बाजार में तरैया पुलिस ने अवैध लॉटरी और जुआ के अड्डे पर छापेमारी कर तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने मौके से लॉटरी और जुआ में लगाए गए रुपये व ताश के पत्ते समेत अन्य सामग्री भी बरामद किया.

मामले को लेकर एसआई श्वेता गुप्ता ने तरैया थाने में प्राथमिकी दर्ज की है. जिसमें अनिल साह, गोलू कुमार, राजू कुमार, समेत छह व्यक्तियों को आरोपित किया गया है.

मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि उन्हें लगातार सूचना मिल रही थी कि तरैया में अवैध लॉटरी और जुआ का कारोबार काफी जोरों पर चल है, जिस पर पुलिस अपनी निगाह बनाई हुई थी और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर इस धंधे में संलिप्त तीन लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है. साथ ही जुआ में लगाए गए रुपये व अन्य सामग्री भी बरामद किया है. हालांकि पुलिस के इस कार्रवाई के बाद अवैध लॉटरी और जुआ संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है. इधर पुलिस ने गिरफ्तार अनिल साह, गोलू कुमार, और राजू कुमार को छपरा जेल भेज दिया है. साथी इस धंधे में संलिप्त फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

0Shares

गिट्टी लदे ट्रक के साथ मही नदी में ब्रिटिश कालीन जर्जर पुल ध्वस्त होकर गिरा

तरैया : तरैया प्रखंड के भलुआ मही नदी में स्थित ब्रिटिश कालीन जर्जर पुल शनिवार को गिट्टी लदे ट्रक के साथ एकाएक ध्वस्त होकर गिर गया। गनीमत रही कि हादसे में किसी तरह की अनहोनी नहीं हुई, नहीं तो कोई बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था।

घटना शनिवार संध्या करीब पांच बजे की है, जब तरैया की तरफ से एक गिट्टी लदे ट्रक भलुआ बाजार की तरफ जा रही थी। इसी दौरान जैसे ही ट्रक मही नदी पुल पर चढ़ी की ब्रिटिश कालीन जर्जर पुल धारासायी हो गया। जोर की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौर कर आए और ट्रक के अंदर से चालक व उप चालक को बाहर निकाला। बताया जाता है कि हादसे में ट्रक में सवार चालक और उप चालक आंशिक रूप से जख्मी हो गए हैं। जिनका निजी चिकित्सकों के यहां उपचार चल रहा है।

बता दें कि यह ब्रिटिश कालीन पुल बाढ़ के समय से ही काफी जर्जर हो चुका था और पुल में कई जगहों पर दरारें पर गई थी। लेकिन स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारी इसको अनदेखा करते रहे और नतीजा यह हुआ कि आज एक घटना घटित हो गई। गनीमत रही कि इस हादसे के दौरान कोई सवारी गाड़ी या स्कूली बस चपेट में नहीं आई, नहीं तो कोई बड़ी घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता था। घटना के बाद आसपास गांव के सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे तरैया थाने की पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से क्षतिग्रस्त पुल के दोनों तरफ बांस बल्ला लगाकर बैरिकेडिंग करवाया, ताकि रात्रि में कोई वाहन इस रास्ते से प्रवेश ना करें। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से इस मामले में संज्ञान लेते हुए तुरन्त इस पुल का निर्माण कराने की मांग किया है।

0Shares