गिट्टी लदे ट्रक के साथ मही नदी में ब्रिटिश कालीन जर्जर पुल ध्वस्त होकर गिरा
तरैया : तरैया प्रखंड के भलुआ मही नदी में स्थित ब्रिटिश कालीन जर्जर पुल शनिवार को गिट्टी लदे ट्रक के साथ एकाएक ध्वस्त होकर गिर गया। गनीमत रही कि हादसे में किसी तरह की अनहोनी नहीं हुई, नहीं तो कोई बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था।
घटना शनिवार संध्या करीब पांच बजे की है, जब तरैया की तरफ से एक गिट्टी लदे ट्रक भलुआ बाजार की तरफ जा रही थी। इसी दौरान जैसे ही ट्रक मही नदी पुल पर चढ़ी की ब्रिटिश कालीन जर्जर पुल धारासायी हो गया। जोर की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौर कर आए और ट्रक के अंदर से चालक व उप चालक को बाहर निकाला। बताया जाता है कि हादसे में ट्रक में सवार चालक और उप चालक आंशिक रूप से जख्मी हो गए हैं। जिनका निजी चिकित्सकों के यहां उपचार चल रहा है।
बता दें कि यह ब्रिटिश कालीन पुल बाढ़ के समय से ही काफी जर्जर हो चुका था और पुल में कई जगहों पर दरारें पर गई थी। लेकिन स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारी इसको अनदेखा करते रहे और नतीजा यह हुआ कि आज एक घटना घटित हो गई। गनीमत रही कि इस हादसे के दौरान कोई सवारी गाड़ी या स्कूली बस चपेट में नहीं आई, नहीं तो कोई बड़ी घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता था। घटना के बाद आसपास गांव के सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे तरैया थाने की पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से क्षतिग्रस्त पुल के दोनों तरफ बांस बल्ला लगाकर बैरिकेडिंग करवाया, ताकि रात्रि में कोई वाहन इस रास्ते से प्रवेश ना करें। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से इस मामले में संज्ञान लेते हुए तुरन्त इस पुल का निर्माण कराने की मांग किया है।
-
महेंद्र मिश्र जयंती समारोह में दीपाली सहाय के गीतों पर झूमे श्रोता
-
पंडित महेंद्र मिश्र के जीवन पर आधारित दुर्लभ चित्रों की लगाई गई प्रदर्शनी
-
भोजपुरी कविता संग्रह "मति हेराईल रहे" का हुआ विमोचन
-
प्रसिद्ध गायिका दीपाली सहाय से Exclusive बातचीत
-
महेंद्र मिश्र जयंती समारोह में दीपाली सहाय के गीतों पर झूमे श्रोता
-
सारण जिले के प्रखंडों में चापानलों की मरम्मती के लिए मरम्मती दल को जिलाधिकारी ने किया रवाना.
-
JPU के सीनेट की बैठक में पहुंचे राज्यपाल, कहा शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर किए जायेंगे प्रयास
-
सुनील राय अपहरण कांड: सकुशल बरामदगी के बाद क्या कहा पीड़ित राजद नेता और पुलिस कप्तान ने, देखिए
-
श्रीराम जन्मोत्सव समिति निकालेगी भव्य शोभा यात्रा
-
अपहृत राजद नेता सुनील राय को पुलिस ने किया सकुशल बरामद, दो अपराधियों की भी हुई गिरफ्तारी.