जनताबाजार थानान्तर्गत ग्राहक सेवा में केन्द्र में हुए चोरी की घटना का सफल उद्भेदन

06 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार साथ ही 01 विधि-विरूद्ध बालक निरूद्ध

Chhapra : जनताबाजार थाना पुलिस ने ग्राहक सेवा में केन्द्र में हुए चोरी की घटना का सफल उद्भेदन कर लिया है। साथ ही इस घटना मे शामिल 06 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।

इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि विगत 11 अप्रैल को सी०एस०पी० संचालक चंद्र प्रकाश द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि अज्ञात चोरों द्वारा एस्बेसट्स तोड़ कर सी०एस०पी० के अंदर से प्रिंटर, लैप्टॉप, बैट्री, यूपीएस, 5000 कैश, सी०सी०टी०वी० का डी०भी०आर० स्टोरेज चोरी कर लेने की घटना कारित की गयी। इस संबंध में चंद्र प्रकाश के लिखित आवेदन के आधार पर जनताबाजार थाना कांड सं0-71/25, दिनांक-11.04.25, धारा-303 (2)/334 (1) बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। तकनिकी अनुसंधान एवं प्राप्त आसूचना के आधार पर 06 अभियुक्त को चोरी गयी समानों के साथ गिरफ्तार किया गया एवं 01 विधि विरूद्ध बालक को निरूद्ध किया गया। कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता

1 . प्रिंस कुमार, पिता-प्रभुनाथ प्रसाद, साकिन-शिवटोला, थाना-जनताबाजार, जिला-सारण।

2. आकाश कुमार, पिता-कृष्णा प्रसाद, साकिन-भटवलिया, थाना-जनताबाजार, जिला-सारण।

3. राजन साह, पिता-लक्ष्मण साह, साकिन दयालपुर, थाना-जनताबाजार, जिला-सारण।

4. श्याम कुमार, पिता-केदारनाथ प्रसाद, साकिन-लहलादपुर, थाना-जनताबाजार, जिला-सारण।

5. संदीप सोनी, पिता-बलिराम सिंह, साकिन जनताबाजार, थाना-जनताबाजार, जिला-सारण।

6. मनु कुमार, पिता-रंजन प्रसाद, साकिन-लहलादपुर, थाना-जनताबाजार, जिला-सारण।

 जप्त / बरामद सामानों की विवरणी

1. इनवर्टर-01, 2. बैट्री-01, 3. प्रिंटर-01

0Shares

जनता बाजार के होटल में चल रहा था देह व्यापार, 3 गिरफ्तार

अनैतिक देह व्यापार के शिकार 03 युवतियों को कराया गया मुक्त

इस धंधे में संलिप्त 03 अभियुक्तों को आपत्तिजनक वस्तुओं के साथ किया गया गिरफ्तार

Chhapra: जनता बाजार पुलिस टीम द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 के नेतृत्व में अनैतिक देह व्यापार के दृष्टिगत विषेष अभियान चला रही थी। इसी क्रम में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि जनताबाजार थानान्तर्गत ग्राम दंदासपुर स्थित ढोढ़नाथ मंदिर के पास सांमत होटल में अनैतिक देह व्यापार का धंधा किया जा रहा है।

प्राप्त सूचना पर त्वरित एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए जनताबाजार पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थल पर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में 03 युवतियों को मुक्त कराकर इस धंधें में शामिल 03 अभियुक्तों को आपत्तिजनक वस्तुओं के साथ गिरफ्तार किया गया।

इन बरामद युवतियों द्वारा बताया गया कि होटल संचालक उनको पैसा का प्रलोभन देकर इस कार्य के लिए प्रताड़ित करते है। अनैतिक देह व्यापार में लिप्त रहने के आरोप में होटल संचालक एवं अभियुक्तों के विरूद्ध जनताबाजार थाना कांड संख्या-165/24, दिनांक-18.08.2024, धारा-3/4/5/6 Immoral Traffic (Prevention) Act 1956 के तहत उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता

1. चितरंजन कुमार, उम्र-22 वर्ष, पिता-जगत प्रसाद, सा0-सोहई, थाना-बनियापुर, जिला-सारण।

2. बिक्की कुमार, उम्र-23 वर्ष, पिता-तेरस दास, सा0-हमिन्दपुर, थाना-बैकुण्ठपुर, जिला-गोपालगंज।

3. राहुल कुमार, उम्र-24 वर्ष, पिता-तुफानी साह, सा0-रामगढ़ा, थाना-दुरौधा, जिला-सिवान।

छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी

राज कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-2, पु0अ0नि0 निर्मला सुमन, थानाध्यक्ष, जनताबाजार थाना, प्र0पु0अ0नि0 दिलीप चैधरी, जनताबाजार थाना एवं थाना के अन्य कर्मी।

0Shares

जनता बाजार में फरार अभियुक्त के घर पुलिस ने की कुर्की जब्ती

Lahladpur: जनता बाजार पुलिस ने शनिवार को एक कांड में फरार चले रहे अभियुक्त के घर कुर्की जब्ती की कार्यवाई की. इस दौरान पुलिस ने घर के मुख्य दरवाजे के साथ साथ अन्य कई सामानों को भी जब्त किया.

इस संबध में बताया जाता है कि थाना कांड संख्या 114/16 दिनांक 07/10/16 धारा 304(b)/34भा॰द॰वि॰ के तहत विगत 7 वर्षों से फ़रार चल रहे अभियुक्त-गुलाम मुस्तफा उर्फ गुड्डू, पिता- स्व० शेख जलील, ग्राम- जलालपुर,थाना- जनताबाजार जिला सारण के घर का विधिवत कुर्की किया गया.

0Shares

Chhapra: जन सुराज पदयात्रा के 163वें दिन की शुरुआत सारण के फुटाची कला पंचायत स्थित मनरानी अनिरुद्ध नारायण हाई स्कूल में सर्वधर्म प्रार्थना से हुई. इसके बाद प्रशांत किशोर सैकड़ों पदयात्रियों के साथ पुचाती कला पंचायत से पदयात्रा के लिए निकले.

सोमवार को जन सुराज पदयात्रा कटेया, परसा पूर्वी, परसा दक्षिणी होते हुए एकमा प्रखंड अंतर्गत हुस्सेपुर पंचायत के पुराना ब्लॉक मैदान में जन सुराज पदयात्रा शिविर में रात्रि विश्राम के लिए पहुंची.

प्रशांत किशोर की पदयात्रा का सारण में सोमवार को दूसरा दिन है. प्रशांत किशोर सारण के अलग-अलग गांवों में पदयात्रा के माध्यम से जनता के बीच जाएंगे. उनकी समस्याओं को समझ कर उसका संकलन कर उसके समाधान के लिए ब्लू प्रिंट तैयार करेंगे. दिनभर की पदयात्रा के दौरान प्रशांत किशोर 5 आमसभाओं को संबोधित किया और 5 पंचायत के 9 गांवों से गुजरते हुए 16.2 किमी की पदयात्रा तय की.

बिहार में सिर्फ जाति पर वोट नहीं देते लोग, नरेंद्र मोदी की जाति का कोई भी नहीं, फिर भी उन्हें वोट मिल रहा: प्रशांत किशोर

जन सुराज पदयात्रा के दौरान लहलादपुर प्रखंड में पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि जाति चुनाव में एक तथ्य है और चुनाव में केवल वोट जाति पर नहीं पड़ते हैं. बिहार में 20 प्रतिशत अल्पसंख्यक समुदाय के लोग रहते हैं और वो लोग जाति के नाम पर वोट नहीं देते हैं. वो आरजेडी को इसलिए वोट करते है क्योंकि भाजपा के सामने उनको केवल एक ही विकल्प दिखाई देता है. समाज का एक बड़ा वर्ग है, जो जाति पर वोट नहीं करता है, वो भाजपा को इसलिए वोट करता है क्योंकि वो आरजेडी को वोट नहीं करना चाहते हैं. जाति चुनाव में एक पहलू है, एक मात्र पहलू नहीं है. जाति यदि एक मात्र पहलू होती तो भाजपा और नरेंद्र मोदी को बिहार में जो वोट मिल रहा है वो वोट नहीं मिल रहा होता, क्योकि नरेंद्र मोदी की जाति के लोग यहाँ नहीं हैं. लेकिन मोदी को वोट दूसरे कारणों से मिल रहा है, उनको राष्ट्रवाद के नाम पर, हिंदुत्व के नाम पर, भारत-पाकिस्तान के नाम पर वोट मिल रहा है. ये कहना कि वोट जाति के नाम पर मिल रही है तो ये एकदम गलत है.

बिहार के लोगों को पढ़ाई, कमाई और दवाई तीनों के लिए मजबूरी में बिहार से बाहर जाना पड़ता है: प्रशांत किशोर

जन सुराज पदयात्रा के दौरान सारण में मीडिया संवाद के दौरान पलायन की विकरालता को बताते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि अभी तक 1500 से ज्यादा गांव में घूमने के बाद ये सामने आया है की गाँव मे 40 से 50 प्रतिशत युवा किसी रोजगार या मजदूरी के लिए घर छोड़कर बाहर गए हैं. बिहार के युवा साल में 10 से 15 दिन के लिए एक बार अपने घर आत हैं और घर की महिलाओं ने ये मान लिया है कि उनके परिवार के पुरुष उनके साथ 15 दिन से ज्यादा नहीं रहेंगे. बिहार में परिवार के साथ रहने का चलन धीरे – धीरे समाप्त हो गया है. बच्चे पहले पढ़ाई के लिए बाहर जाते हैं, फिर कमाई यानि रोजगार के लिए बाहर जाते हैं और थोड़ी उम्र होने के बाद फिर इलाज और दवाई के लिए बाहर जाते हैं. परिवार का एक साथ न रहना एक बहुत बड़ी सामाजिक त्रासदी है, जो आज बड़े स्तर पर देखने को मिल रही है.

बिहार में ग्रामीण सड़कों की स्थिति लालू जी के जंगलराज जैसी ही है: प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने सारण में मीडिया संवाद के दौरान राज्य सरकार की सात निश्चय की बड़ी योजनाओं पर हमला करते हुए कहा कि बिजली को लेकर जो नई समस्या लोगों को आ रही है, वो बिजली के बिल में गड़बड़ी है. इसमे गलत और बढ़े हुए बिल आ रहे हैं. जिन लोगों से मेरी मुलाकात हुई है उन्होंने 2 हजार से लेकर 1 लाख 25 हजार तक के बिल दिखाए हैं. ज़्यादतर लोगों का कहना है कि उनका बिल गलत है और एक बार गलत बिल आ जाता है तो उनकी बिजली काट ली जाती है. उन्होंने सड़क की स्थिति पर बात करते हुए कहा कि यदि राष्ट्रीय और राज्य हाइवे की बात छोड़ दें, तो ग्रामीण सड़कों की स्थिति जो ग्रामीण कार्य विभाग या पंचायती राज के अंतर्गत आती है, उन सड़कों की स्थिति आज भी वही है जो लालू जी के जंगलराज के समय में थी.

0Shares

रामनाथ बैठा को लहलादपुर, इंदुकुमारी को मकेर एवं विश्वनाथ मिश्र को इसुआपुर के बीईओ का प्रभार

Chhapra: जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने सारण जिले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के रिक्त पदों पर बगल के प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को प्रभार सौंपते हुए पत्र निर्गत कर दिया है.

निर्गत पत्र के आलोक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को अपने आवंटित प्रखंड का कार्य निष्पादन करते हुए प्रभार वाले प्रखंड में भी कार्यों के निष्पादन करने का निर्देश दिया है.

डीईओ अजय कुमार सिंह द्वारा जारी पत्र के अनुसार बनियापुर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामनाथ बैठा को लहलादपुर प्रखंड, अमनौर दो के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी इंदु कुमारी को मकेर प्रखंड एवं अमनौर एक के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ मिश्र को इसुआपुर प्रखंड का प्रभार दिया गया है.

जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री सिंह ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को आवंटित प्रखंड के साथ-साथ प्रभार वाले प्रखंड में योगदान देकर सभी विभागीय कार्यों के निष्पादन का निर्देश दिया है.जिससे कि कार्यों की गति बनी रहे.

0Shares

Chhapra: लहलादपुर प्रखण्ड के दंदासपुर पंचायत के हरपुर कोठी मतदान केंद्र संख्या 4 पर फायरिंग में मुखिया प्रत्याशी तपेश तिवारी समेत तीन घायल हो गए है. सभी घायलों का ईलाज सदर अस्पताल में हो रहा है.

गोली लगने से घायल प्रत्याशी के पुत्र प्रियांशु तिवारी ने हरपुर कोठी बूथ पर निवर्तमान मुखिया पंकज तिवारी और उनके समर्थकों पर फायरिंग और मारपीट का आरोप लगाया है.

उन्होंने बताया कि बूथ कैपचरिंग का विरोध करने पर उनके साथ मारपीट करते हुए गोली मारी गयी, जिससे वे घायल हो गए है. साथ ही इस घटना में प्रत्याशी तपेश तिवारी और एक अन्य भी घायल हुए हैं. जिनका ईलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. 

घायल मुखिया प्रत्याशी ने पुलिस पर अन्य प्रत्याशी को लाभ पहुँचाने का आरोप लगाया है. हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से कतरा रही है.  

बताते चलें कि सारण जिले के बनियापुर और लहलादपुर प्रखंड में पंचायत चुनाव का मतदान बुधवार को संपन्न हुआ. विगत दिनों सारण में पंचायत चुनाव को लेकर गोलीबारी एवं बम फेंकने की घटना हो चुकी है.

0Shares

Chhapra: त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021 के अष्टम् चरण में बुधवार को बनियापुर और लहलादपुर प्रखण्ड में मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ.

मतदान के दौरान विभिन्न मतदान केंद्रों का जिलाधिकारी राजेश मीणा एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस दौरान विधि-व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए भुसाव, कन्हौली मनोहर, सिसई, सहाजितपुर, बनपुरा, हरपुर कोठी, दयालपुर जनता बाजार आदि पंचायत में विभिन्न मतदान केन्द्र का भ्रमण कर चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, कर्मी एवं पेट्रोलिंग पार्टी, QRT को स्वच्छ, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया.

उन्होंने बताया कि  भ्रमण के दौरान मतदाताओं से सम्पर्क कर उनसे समस्याओं के बारे में पूछा गया तथा भयमुक्त होकर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का अनुरोध किया गया. दोनों प्रखण्डों ( बनियापुर, लहलादपुर ) में सभी मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न हुई काफी संख्या में लोग शांतिपूर्ण मताधिकार का प्रयोग किये.

0Shares

लहलादपुर: जनता बाजार थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव टोले फाटक पर निवासी दूधनाथ प्रसाद की 30 वर्षीय पत्नी उषा देवी की मौत बिजली का करंट लगने से हो गई. मृतका के ससुर रामाजी राम के अनुसार घटना रविवार के अहले सुबह पांच बजे की है जब मृतका शौच करने के लिये खेत में गई हुई थी.

उन्होंने बताया कि पड़ोसी के एक मक्का के खेत में फसल की सुरक्षा के लिये बिजली का करेंट प्रवाहित किया गया था. जिसके तार में संपर्क हो जाने से उनके पुत्रवधु की मौत हो गई.

मृतका का पत्ति दूधनाथ राम रोजी-रोजगार के लिये शनिवार को ही कलकत्ता जाने के लिये निकला, अभी वह अपने गंतव्य को पहुंचा भी नहीं होगा कि अपने पत्नी की मौत की खबर सुनकर रास्ते से ही वापस होने को विवश हो गया.

0Shares

Lahladpur: जनता बाजार थाना की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल से तीस लीटर देशी शराब बरामद किया. इस संबंध में एएसआई शम्भु सिंह ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा है कि वाहन चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़ी कर भाग गया. शक के आधार पर उस मोटर साइकिल की जांच की गई तो उसपर लदा तीस लीटर शराब बरामद किया गया.

स्थानीय लोगों से पता चला कि भागने वाला व्यक्ति स्थानीय थाना क्षेत्र के शोभीपुर गांव निवासी चन्द्रमा चौधरी है तो उसके पुत्र आनंद कुमार चौधरी को पुलिस ने थाना लेकर आ गयी. जिसने अपने पिता को पकड़वाने में पुलिस को मदद किया और उसके सहयोग से चंद्रमा चौधरी को पकड़ लिया गया तथा उसे जेल भेज दिया गया.

0Shares

Chhapra: कोरोना महामारी के बीच जरूरतमंद निराश्रित लोगों के भोजन के लिए सारणजिले में सामुदायिक रसोई चलाई जा रही है.

जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे के निर्देश पर जिले के 22 स्थानों पर सामुदायिक रसोई चलाई जा रही है. जिनमें जरूरतमंद लोगों को दिन और रात का भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.

Read Also: जलालपुर हाईस्कूल में शुरू हुआ समुदायिक किचेन
Read Also: ये मतदाताओं की नही बल्कि वैक्सीन लेने के लिए कतार है

छपरा सदर प्रखंड में तीन स्थानों जिला स्कूल, विशेश्वर सेमिनरी और आरसीटी भवन सदर प्रखंड में सामुदायिक रसोई चलाई जा रही है. वही सभी प्रखंडों में भी एक-एक केंद्रों पर सामुदायिक रसोई चलाई जा रही है. जहां जरूरतमंद भोजन कर सकते हैं.

आप भी अपने आसपास कोई जरूरतमंद देखें तो उन्हें इन केंद्रों की जानकारी जरूर दें.

यहां देखें सूची

0Shares

  • विज्ञान में ऋतिका
  • वाणिज्य में पिंकी 
  • कला में अल्का कुमारी 

Chhapra: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 के परिणामों की घोषणा की कर दी गई है. शुक्रवार की शाम बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटर परिणामों की घोषणा की गई. जिसमें एक बार फिर इंटरमीडिएट की तीनों संकाय कला, विज्ञान तथा वाणिज्य में लड़कियां प्रथम स्थान पर रही.

परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद सभी परीक्षार्थियों में अपना परिणाम जानने की उत्सुकता बनी रही. परीक्षार्थी एवं उनके अभिभावक मोबाइल पर परिणाम जानने के लिए बेचैन दिखे. इसी बीच बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा सारण जिले के तीनों संकाय के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं की सूची जारी कर दी गई.

जिसके बाद सारण जिले में भी लड़कियों ने बाजी मारी है.

जारी सूची के अनुसार सारण में कला संकाय में S.U.P.R.L.D.P.K. उच्चतर माध्यमिक विद्यायल हरपुर कराह, बनियापुर की छात्रा अल्का कुमारी ने 435 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही, वही राजकीयकृत एसएस स्कूल मशरख की छात्रा मनीषा पंडित ने 424 अंक लाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया. जबकि धर्मनाथ राय कैतुका मकेर की छात्रा ने 423 अंक लाकर तीसरे स्थान पर रही.

विज्ञान संकाय में श्री अवध हाई स्कूल मशरख की ऋतिका कुमारी 458 अंक लाकर प्रथम स्थान पर रही, वही DBSD महाविद्यालय कदना गरखा के राजीव कुमार ने 453 अंक लाकर दूसरा स्थान, जबकि गोगल सिंह हाई स्कूल नयागांव की छात्रा खुशबू खातून ने 448 लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है.

वाणिज्य संकाय में रामप्रवेश राय उच्चतर विद्यालय लहलादपुर की छात्रा पिंकी कुमारी ने 433 अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, वही राजेन्द्र महाविद्यालय छपरा के कुंदन कृष्णन ने 432 अंक लाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि तीसरे स्थान पर PT.K.N.T. इंटर महाविद्यालय भैरोपुर सारण की निधि कुमारी तथा राजेन्द्र महाविद्यालय के सूरज कुमार साह दोनो ही छात्रों ने 431 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया.

0Shares

Janta Bazar: सारण ज़िले के जनता बाजार थाना क्षेत्र के लश्करीपुर गांव में एक 35 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी. घटना सोमवार की रात्रि साढ़े सात बजे के बाद की बतायी जाती है. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की संध्या साढ़े सात बजे बेतवनिया गांव के मनियार टोला निवासी लालजी राय मृतक को उसके घर से बुलाकर ले गया था.

देर रात तक जब मृतक अपने घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने लालजी राय से पूछने उसके घर गया, मगर लालजी राय ने उसके बारे में कुछ नहीं बताया. घटना के दिन मृतक आरोपित लालजी के यहां धान का बीज उखाड़ रहा था. परिजनों ने आधी रात तक उसे जहां-तहां ढूंढा, मगर कहीं उसका पता नहीं चला. सुबह में लश्करीपुर गांव के ग्रामीणों ने देखा कि जयनाथ महतो का शव लश्करीपुर तथा बेतवनिया के सीमांत पर बने पुलिया के नीचे पानी में पड़ा है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिये छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.

परिजनों ने घटना को अंजाम देने का आरोप एकमा थाना क्षेत्र के बेतवनिया गांव के मनियार टोला निवासी लालजी राय पर लगाया है. इसके बाद पुलिस ने पुलिस ने आरोपित व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. वहीं इस मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन कर रही है.

0Shares