लहलादपुर: जनता बाजार थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव टोले फाटक पर निवासी दूधनाथ प्रसाद की 30 वर्षीय पत्नी उषा देवी की मौत बिजली का करंट लगने से हो गई. मृतका के ससुर रामाजी राम के अनुसार घटना रविवार के अहले सुबह पांच बजे की है जब मृतका शौच करने के लिये खेत में गई हुई थी.
उन्होंने बताया कि पड़ोसी के एक मक्का के खेत में फसल की सुरक्षा के लिये बिजली का करेंट प्रवाहित किया गया था. जिसके तार में संपर्क हो जाने से उनके पुत्रवधु की मौत हो गई.
मृतका का पत्ति दूधनाथ राम रोजी-रोजगार के लिये शनिवार को ही कलकत्ता जाने के लिये निकला, अभी वह अपने गंतव्य को पहुंचा भी नहीं होगा कि अपने पत्नी की मौत की खबर सुनकर रास्ते से ही वापस होने को विवश हो गया.