पूर्णिया के तनिष्क ज्वेलरी में दिन दहाड़े लूट

पूर्णिया के तनिष्क ज्वेलरी में दिन दहाड़े लूट

पूर्णिया, 26 जुलाई (हि.स.)। पूर्णिया शहर में शुक्रवार काे दिन-दहाड़े एक बड़ी लूट की घटना से सनसनी फैल गई। प्रतिष्ठित ज्वैलरी ब्रांड तनिष्क के शोरूम में पांच हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोलकर करोड़ों रुपये के जेवरात लूट लिए।

अपराधियों ने शोरूम में घुसकर जेवरात को बोरों में भरा और एक नई चार पहिया वाहन में फरार हो गए। घटना की गंभीरता को देखते हुए पूर्णिया के एसपी खुद मौके पर पहुंचकर जांच का नेतृत्व कर रहे हैं।

पुलिस ने घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर लिया है। जांच में एक महत्वपूर्ण तथ्य यह सामने आया है कि कोई भी अपराधी नकाबपोश नहीं था, जो उनकी पहचान में मदद कर सकता है। भागने के दौरान एक अपराधी की पिस्टल गिर गई, जिसे एक ऑटो चालक ने उठा लिया।

यह घटना शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। स्थानीय व्यापारी और नागरिक भयभीत हैं और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने शहर की सीमाओं पर नाकेबंदी कर दी है और अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें