नई दिल्ली, 15 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 से 19 जून तक तीन देशों की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे साइप्रस, कनाडा व क्रोएशिया जाएंगे। वे कनाडा में जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के अलावा पीएम मार्क कार्नी के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे।

विदेश मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक यात्रा के पहले चरण में प्रधानमंत्री मोदी साइप्रस पहुंचेंगे। 15-16 जून की यह यात्रा साइप्रस गणराज्य के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस के निमंत्रण पर हो रही है। राजधानी निकोसिया में प्रधानमंत्री मोदी व राष्ट्रपति क्रिस्टोडौलिडेस के बीच वार्ता होगी।

जी-7 शिखर सम्मेलन में भागीदारी

प्रधानमंत्री मोदी कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के निमंत्रण पर 16-17 जून को जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। यह जी-7 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी की लगातार छठी भागीदारी होगी। शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री जी-7 देशों के नेताओं, अन्य आमंत्रित आउटरीच देशों के प्रमुखों के साथ वार्ता करेंगे। वे शिखर सम्मेलन के दौरान कई द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे।

क्रोएशिया की पहली यात्रा

अपने दौरे के अंतिम चरण में क्रोएशिया गणराज्य के पीएम आंद्रेज प्लेंकोविच के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी 18 जून को क्रोएशिया की आधिकारिक यात्रा करेंगे। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की क्रोएशिया की पहली यात्रा होगी।

0Shares

रुद्रप्रयाग, 15 जून (हि.स.)। विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ यात्रा मार्ग पर गौरीकुंड के पास रविवार को हेलीकॉप्टर दुघर्टना की सूचना पर प्रशासन ने राहत एवं बचाव दल मौके के लिए रवाना किया है।

बताया जा रहा है कि आर्यन कंपनी का यह हेलीकॉप्टर केदारनाथ से फाटा आ रहा। गौरीकुंड ऊंचाइयों के पास घास संग्रह करने वाली महिलाओं ने यह जानकारी दी जिसके बाद एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीमों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है। अन्य जानकारी जुटाई जा रही है।

0Shares

नई दिल्ली, 14 जून (हि.स)। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने शनिवार को कहा कि अहमदाबाद में एअर इंडिया के विमान दुर्घटना की जांच के लिए सरकार ने एक उच्चस्तरीय समिति गठित की है। इस समिति में नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव, नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो के महानिदेशक और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अलावा अन्य अधिकारी शामिल हैं। समिति घटना की जांच रिपोर्ट तीन महीने में प्रस्तुत करेगी।

नागरिक उड्डयन मंत्री शनिवार को नई दिल्‍ली में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, “हमारे देश में सुरक्षा के बहुत सख्त मानक हैं। जब यह घटना घटी तो हमें लगा कि बोइंग 787 सीरीज में भी विस्तृत निगरानी की जरूरत है। डीजीसीए ने 787 विमानों की विस्तृत निगरानी करने का आदेश दिया है। भारतीय बेड़े में 34 विमान हैं। इसमें 8 विमानों की पहले ही जांच हो चुकी है, जबकि तत्काल सभी विमानों की जांच की जाएगी।”

उन्‍होंने कहा कि इस विमान हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की पहचान करने और शव परिवारों को सौंपने के लिए डीएनए परीक्षण किया जा रहा है। हम पहले से ही मजबूत सुरक्षा प्रणाली में सुधार के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। नायडू ने कहा कि हमारे देश में सख्त सुरक्षा मानक और मजबूत प्रोटोकॉल हैं। ‘ब्लैक बॉक्स’ की ‘डिकोडिंग’ से विमान दुर्घटना से कुछ क्षण पहले क्या हुआ था, इसकी गहन जानकारी मिलेगी।

मंत्री नायडू ने कहा कि विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो के माध्यम से हो रही तकनीकी जांच से एक महत्वपूर्ण अपडेट कल शाम 5 बजे के आस-पास घटनास्थल से ब्लैक बॉक्स की बरामदगी है। एएआईबी टीम का मानना है कि ब्लैक बॉक्स की डिकोडिंग गहराई से जानकारी देने वाली है कि दुर्घटना की प्रक्रिया के दौरान या दुर्घटना से पहले के क्षणों में वास्तव में क्या हुआ होगा। हम इस बात का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि एएआईबी की पूरी जांच के बाद क्या परिणाम या रिपोर्ट सामने आएगी…।”

नायडू ने कहा कि मैंने भी एक सड़क दुर्घटना में अपने पिता को खो दिया। इसलिए मैं कुछ हद तक परिवार के सदस्यों के दर्द और पीड़ा को समझ सकता हूं। दुर्घटना की खबर सुनकर मैं सदमे में आ गया था, लेकिन मैं मौके पर पहुंचा और देखा कि क्या किया जाना चाहिए और क्या सहायता दी जा सकती है। गुजरात सरकार का भी यही रवैया था। जब मैं मौके पर पहुंचा, तो मैंने देखा कि गुजरात सरकार ने पहले से ही बचाव दल को काम पर लगा दिया है।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव समीर कुमार सिन्हा ने बताया कि विमान ने दोपहर 1:39 बजे टेक ऑफ किया था। लगभग 650 फीट की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद यह ऊंचाई खोने लगा। पायलट ने हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) को 1:39 बजे पूर्ण इमरजेंसी की सूचना दी थी। एटीसी के अनुसार जब उसने विमान से संपर्क करने की कोशिश की उसका कोई जवाब नहीं मिला। इसके एक मिनट के बाद विमान एयरपोर्ट से 2 किलोमीटर दूर मेघानी नगर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान ने इस दुर्घटना से पहले पेरिस से दिल्ली और दिल्ली से अहमदाबाद की उड़ाई बिना किसी घटना के पूरी की थी। दुर्घटना के कारण 2.30 बजे एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया था। जिसे सभी प्रोटोकॉल पूरे करने के बाद 5 बजे खोला गया।”

उल्‍लेखनीय है कि हादसे के शिकार एयर इंडिया विमान की कमान कैप्टन सुमीत सभरवाल के हाथों में थी, जो 8,200 उड़ान घंटों के साथ लाइन ट्रेनिंग कैप्टन हैं, तथा उनकी सहायता फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर कर रहे थे, जिन्होंने 1,100 घंटे उड़ान भरी थी। एयर इंडिया एयरलाइन अधिकारियों के अनुसार, यात्रियों में 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, सात पुर्तगाली नागरिक तथा एक कनाडाई नागरिक शामिल थे। वहीं, एयर इंडिया विमान दुर्घटना के पीड़ितों के कुल 270 शव अब तक अहमदाबाद सिविल अस्पताल में लाए जा चुके हैं, इसके डॉक्टरों ने आज यह जानकारी दी है।

0Shares

देहरादून, 14 जून (हि. स.)। भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में गहन प्रशिक्षण लेने वाले 451 जांबाज कैडेट आज पास आउट हो गए। पासिंग आउट परेड (पीओपी) में अंतिम पग पार करते ही 419 जांबाज अफसर भारतीय सेना का हिस्सा बन गए। इसके साथ ही 32 विदेशी कैडेट भी पास आउट हुए। समारोह के मुख्य अतिथि श्रीलंका सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल बीकेजीएम लसंथा रोड्रिगो ने बतौर रिव्यूइंग अफसर परेड की सलामी ली।

आईएमए के चेटवुड बिल्डिंग के ड्रिल स्क्वॉयर में आज सुबह आर्मी बैंड की धुन पर एडवांस कॉल के साथ ही छाती ताने देश के भावी कर्णधार हौसले के साथ कदम बढ़ाते परेड के लिए पहुंचे। कंपनी सार्जेट मेजर ने ड्रिल स्क्वायर पर अपनी-अपनी जगह ली। इसके बाद परेड कमांडर ने ड्रिल स्क्वायर पर जगह ली। मार्कर्स कॉल के साथ परेड का आगाज हुआ।

कैडेट्स के शानदार मार्चपास्ट से दर्शक दीर्घा में बैठा हर एक शख्स मंत्रमुग्ध हो गया। एक साथ उठते कदम और गर्व से तने सीने दर्शक दीर्घा में बैठे हरेक शख्स के भीतर ऊर्जा का संचार कर रहे थे। परेड के उपरांत आयोजित पीपिंग व ओथ सेरेमनी के बाद 451 जेंटलमैन कैडेट्स बतौर लेफ्टिनेंट देश-विदेश की सेना का अभिन्न अंग बन गए। इनमें 419 युवा सैन्य अधिकारी भारतीय थलसेना को मिले। मित्र राष्ट्र के 32 कैडेट्स भी पास आउट हुए।

समारोह के मुख्य अतिथि श्रीलंका सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल बीकेजीएम लसंथा रोड्रिगो ने पास आउट कैडेटों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कैडेटों को ओवरऑल बेस्ट परफॉर्मेंस व अन्य उत्कृष्ट सम्मान से नवाजा। इस मौके पर सेना के हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल लसंथा रोड्रिगो खुद दिसंबर 1990 में आईएमए के 87 वें कोर्स से कमीशन प्राप्त कर चुके हैं। उन्होंने आईएमए में अपनी पुरानी यादें भी ताजा की।

भारतीय सैन्य अकादमी की स्थापना एक अक्टूबर 1932 को हुई थी। अकादमी का गौरवशाली इतिहास रहा है और यहां से पास आउट कैडेटों ने सभी क्षेत्रों में उत्कृष्टता हासिल की है। अकादमी के पहले बैच से 40 कैडेट पास आउट हुए थे। पिछले नौ दशक में अकादमी ने अपनी प्रशिक्षण क्षमता चालीस कैडेट से 1660 जैंटलमैन कैडेट तक बढ़ा दी है। अब तक 65 हजार से अधिक कैडेट इस प्रतिष्ठित संस्थान से पास आउट हो चुके हैं। इनमें मित्र देशों के कैडेट भी शामिल हैं।

इस मौके पर लेफ्टिनेंट जनरल देवेन्द्र शर्मा, समादेशक लेफ्टिनेंट जनरल नागेन्द्र सिंह, उपसमादेशक व मुख्य प्रशिक्षक मेजर जनरल आलोक नरेश, पीओपी के लिए सेना के तमाम वरिष्ठ अधिकारी, देश-विदेश के गणमान्य और कैडेट के स्वजन मौजूद रहे। इस दौरान दून पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए।

0Shares

अहमदाबाद, 12 जून (हि.स.)। अहमदाबाद में गुरुवार दोपहर एयर इंडिया के विमान हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का भी निधन हो गया। गुजरात के भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल ने इसकी पुष्टि की है।

सीआर पाटिल ने कहा कि हमारे नेता पूर्व मुख्यमंत्री रूपाणी इसी उड़ान में अपने परिवार से मिलने के लिए लंदन जा रहे थे। वह भी इस हादसे के शिकार हुए हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। उन्होंने आगे कहा, यह हादसा इतना बड़ा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं गुजरात पहुंच रहे हैं। वह जो भी कर सकते हैं, यहां आकर वह करेंगे।

गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी के निधन पर पंजाब भाजपा उपाध्यक्ष फतेहजंग सिंह बाजवा ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि 3-4 दिन पहले, हम लुधियाना पश्चिम उपचुनाव के लिए एक साथ काम कर रहे थे। मुझे चंडीगढ़ के लिए निकलना था और रूपाणी जी ने मुझे बताया कि उनकी अहमदाबाद की फ्लाइट है क्योंकि उन्हें अपनी बेटी से मिलने के लिए कुछ दिनों में लंदन जाना है। हम लुधियाना और पंजाब पर चर्चा करते हुए चंडीगढ़ पहुंचे। मुझे नहीं पता था कि यह रूपाणी जी से मेरी आखिरी मुलाकात थी। बहुत विनम्र व्यक्ति, बहुत विनम्र नेता। वह पार्टी के लिए बहुत समर्पित थे।

उल्लेखनीय है कि गुजरात के अहमदाबाद से लंदन जा रहा एअर इंडिया का ड्रीमलाइनर बोइंग 787-8 विमान गुरुवार दोपहर को सरदार पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में कुल 242 लोग सवार थे। इसमें पूर्व सीएम विजय रूपाणी भी शामिल हैं।

विजय रूपाणी 68 साल के थे। वह 2016 से 2020 तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे। मुख्यमंत्री बनने से पहले रुपाणी जुलाई, 2006 से 2012 के बीच राज्यसभा सदस्य रहे। साल 2014 में गुजरात के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी की जगह आनंदीबेन पटेल ने ली थी। इसके लगभग दो साल बाद अगस्त, 2016 में विजय रुपाणी मुख्यमंत्री बने थे। पहले कार्यकाल में रुपाणी अगस्त, 2016 से दिसंबर, 2017 तक सीएम पद पर रहे। इसके बाद उन्होंने दिसंबर, 2017 से सितंबर, 2021 के बीच मुख्यमंत्री पद संभाला। वह पांच साल 37 दिन तक मुख्यमंत्री रहे।

रुपाणी ने फरवरी से अगस्त, 2016 के बीच गुजरात प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के रूप में भी काम किया था। इससे पहले वर्ष 1996-97 में रुपाणी राजकोट नगर निगम के मेयर भी रहे थे। सियासत से इतर बात रुपाणी के निजी जीवन की करें तो विजय रुपाणी ने भाजपा महिला विंग की सदस्य अंजलि से शादी की। रुपाणी के परिवार में एक बेटा ऋषभ और बेटी राधिका हैं। बेटी शादीशुदा है। वर्तमान में पंजाब के प्रभारी थे।

एयर इंडिया के मुताबिक विमान में 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश, सात पुर्तगाली और एक कनाडाई सवार थे।

0Shares

अहमदाबाद, 12 जून (हि.स.)। गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को एयर इंडिया की लंदन जाने वाली फ्लाइट AI-171 के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद पूरा देश शोक में डूब गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देर शाम घटनास्थल का दौरा कर राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लिया और मीडिया को संबोधित किया।

अमित शाह ने बताया कि हादसे के महज 10 मिनट के भीतर केंद्र सरकार को इसकी सूचना मिल गई थी, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वयं स्थिति की निगरानी शुरू कर दी। केंद्र और गुजरात सरकार की सभी एजेंसियों ने समन्वित प्रयासों से राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए। इस विमान में 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर सवार थे। अब तक केवल एक यात्री के जीवित बचने की पुष्टि हुई है।

गृह मंत्री ने कहा कि “विमान में सवा लाख लीटर ईंधन भरा हुआ था और तापमान अत्यधिक था, जिस कारण बचाव का कोई अवसर नहीं मिल पाया। घटनास्थल से सभी शव निकाल लिए गए हैं। अब शवों की पहचान के लिए 1,000 से अधिक DNA परीक्षण कराए जाएंगे, जिनमें से सभी गुजरात में ही किए जाएंगे।”

शाह ने यह भी बताया कि डीएनए सैंपल लेने की प्रक्रिया तेजी से जारी है। जिन परिवारों के सदस्य विदेशों में हैं, उनसे भी संपर्क स्थापित किया जा चुका है। गुजरात की फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) और नेशनल फॉरेंसिक साइंसेज यूनिवर्सिटी (एनएफएसयू) मिलकर डीएनए जांच को जल्द से जल्द पूरा करेंगी। इसके बाद शवों को उनके परिजनों को सौंपा जाएगा।

सरकार द्वारा प्रभावित परिवारों के लिए रहने, मानसिक सहारे और ट्रॉमा केयर की विशेष व्यवस्थाएं की गई है। साथ ही, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इस त्रासदी की जांच को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखते हुए एक उच्चस्तरीय जांच दल को तैनात किया है।

अमित शाह ने आखिर में कहा, “यह एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा था, जिसे कोई रोक नहीं सकता था। मैं भारत सरकार, गुजरात सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से सभी पीड़ितों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। हम इस मुश्किल समय में उनके साथ खड़े हैं।”

0Shares

नई दिल्ली, 12 जून (हि.स)। टाटा समूह ने गुरुवार को अहमदाबाद में एयर इंडिया की ड्रीमलाइनर बोइंग 787-8 फ्लाइट संख्‍या AI171 की दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के लिए 1-1 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की है। इसके अलावा समूह सभी घायल यात्रियों को चिकित्सा कवर की सुविधा भी मुहैया कराएगी। इस विमान में 12 चालक दल के सदस्यों सहित 242 लोग सवार थे।

टाटा संस के अध्यक्ष एन. चंद्रशेखरन ने जारी बयान में कहा कि एयर इंडिया फ्लाइट AI171 से जुड़ी दुखद घटना से हम बहुत दुखी हैं। इस समय हम जो दुख महसूस कर रहे हैं, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। चंद्रशेखरन ने लिखा है हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है और जो घायल हुए हैं।

इसे भी पढ़ें: एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त, राहत और बचाव कार्य जारी

इसे भी पढ़ें: एयर इंडिया ने शोक में काला किया DP, अमदाबाद एयरपोर्ट पर विमान सेवाएं बहाल

टाटा समूह इस त्रासदी में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि देगा। घायलों के चिकित्सा व्यय को भी वहन करेगा और सुनिश्चित करेगा कि उन्हें सभी आवश्यक देखभाल और सहायता मिले। इसके अतिरिक्त बी.जे. मेडिकल के छात्रावास के निर्माण में सहायता प्रदान करेगा। समूह की तरफ से कहा गया है कि वे इस अकल्पनीय समय में प्रभावित परिवारों और समुदायों के साथ खड़ा है।

इसे भी पढ़ें: Double Murder Case में नामजद एक आरोपी गिरफ्तार

उल्‍लेखनीय है कि अहमदाबाद से लंदन जाने वाला बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के पांच मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटनाग्रस्त विमान बीजे मेडिकल कॉलेज के पास घनी आबादी वाले रिहायशी इलाके में जा गिरा।

0Shares

अहमदाबाद, 12 जून (हि.स.)। गुजरात के अहमदाबाद से लंदन जा रहा एअर इंडिया का ड्रीमलाइनर बोइंग 787-8 विमान गुरुवार दोपहर को सरदार पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह जिस इलाके में गिरा वहां भी भारी तबाही हुई। विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनके बचने की कोई उम्मीद नहीं है। नागर विमानन महानिदेशालय ने इस हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।

दुर्घटनास्थल पर व्यापक स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है। हादसे की जानकारी मिलते ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अहमदाबाद के लिए रवाना हुए। इस हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया है। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, रक्षा मंत्री समेत तमाम नेताओं ने इस पर दुख जताया है।

एअर इंडिया का यह विमान टेक ऑफ करते ही हवाई अड्‌डे के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त होकर मेघानी नगर इलाके के एक मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल की बिल्डिंग पर गिरा। इसमें कई छात्रों की मौत की आशंका है। कैप्टन सुमित सभरवाल, सह पायलट क्लाइव कुंदर के साथ विमान उड़ा रहे थे। विमान में 230 यात्री, दो पायलट और चालक दल के 10 अन्य सदस्य सवार थे। इन यात्रियों में 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश, सात पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक है। यात्रियों की सूची में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का भी नाम है।

एअर इंडिया के मुताबिक, बोइंग 787-8 दोपहर 13 बजकर 38 मिनट पर टेक ऑफ हुई थी। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) के अनुसार, उड़ान भरने के कुछ ही क्षणों बाद विमान के पायलट ने एटीसी को ‘मेडे’ यानी गंभीरतम आपातस्थिति का संकेत दिया, लेकिन उसके बाद एटीसी द्वारा की गयी कॉल पर विमान से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी। इसके तुरंत बाद विमान हवाई अड्डे के निकट के इलाके में गिर गया और दुर्घटनास्थल से काले धुएं के गुबार निकलने लगे।

विमान ने टेकऑफ करने के बाद महज 625 फीट की ऊंचाई तक उड़ान भरी लेकिन इसके बाद विमान 400 फीट प्रति सेकेंड की गति से नीचे आने लगा और 60-70 सेकेंड के भीतर दुर्घटनाग्रस्त विमान अहमदाबाद के मेघानी नगर इलाके के एक मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल की बिल्डिंग पर गिरा। भीषण विस्फोट के साथ विमान जलकर राख हो गया। दूर-दूर तक धुएं का गुबार देखा गया। यहां भी कई छात्रों के मौत की आशंका है।

हादसे के बाद अहमदाबाद आयुक्त जीएस मलिक ने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि प्रतीत होता है कि विमान दुर्घटना में कोई भी जीवित नहीं बचा है। उन्होंने कहा कि चूंकि विमान आवासीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जहां कार्यालय भी थे, इसलिए कुछ स्थानीय लोग भी चपेट में आए होंगे। उन्होंने कहा कि हताहतों की सटीक संख्या का पता लगाया जा रहा है। मृतकों की पहचान के लिए यात्रियों के परिजनों के डीएनए सैंपल लिए जाएंगे।

हादसे के बाद सीआईएसएफ कर्मियों ने तुरंत आपातकालीन प्रोटोकॉल सक्रिय किया और घटनास्थल पर पहुंचे। स्थानीय अधिकारियों और आपातकालीन सेवाओं के साथ बचाव अभियान शुरू किया गया। एनडीआरएफ की तीन टीमें घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपेरशन में हिस्सा लिया। अहमदाबाद के सिविल अस्पताल तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया और घायलों को वहां भर्ती कराया गया।

मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने हादसे को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और दुःखद बताया है। मुख्यमंत्री पटेल, राज्य के गृहमंत्री हर्ष संघवी और आरोग्य मंत्री ऋषिकेश पटेल घायलों का हाल जानने के लिए सिविल अस्पताल पहुंचे। राज्य सरकार ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना के संबंध में राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। संबंधित व्यक्ति नियंत्रण कक्ष से फोन नम्बर 079-232-51900 तथा मोबाइल नम्बर 9978405304 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

एअर इंडिया की ओर से सोशल मीडिया पोस्ट पर दी गई जानकारी के मुताबिक यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800 5691 444 शुरू किया गया है। समर्पित यात्री हॉटलाइन नंबर 1800 5691 444 के अलावा, विदेशी नागरिकों के लिए एक और हॉटलाइन नंबर +91 8062779200 जोड़ा है।

एयर इंडिया ने मीडियाकर्मियों से अनुरोध किया है कि वे समर्पित यात्री हॉटलाइन नंबर पर कॉल न करें। विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो अहमदाबाद हवाई अड्डे पर एयर इंडिया विमान दुर्घटना की जांच करेगा।

0Shares

नई दिल्ली, 12 जून (हि.स.)। अगले हफ्ते तक दक्षिण पश्चिम मानसून दिल्ली समेत उत्तर-पश्चिम भारत में दस्तक दे सकता है। गुरुवार को मौसम विभाग ने मानसून की स्थिति और पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के पहले सप्ताह (12 से 18 जून) के दौरान मध्य और पूर्वी भारत के शेष भागों और उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ भागों में आगे बढ़ने की संभावना है।

इसके साथ 19 से 25 जून के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकांश भागों में आगे बढ़ने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर और उससे सटे मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर ऊपरी हवा के चक्रवाती परिसंचरण, निम्न दबाव क्षेत्र के बनने की संभावना के कारण पश्चिमी तट पर तेज़ दक्षिण-पश्चिमी हवाएं चलने की संभावना है। जून के तीसरे सप्ताह के दौरान पूर्व और पूर्वोत्तर भारत, मध्य और आसपास के उत्तर-पश्चिम भारत में व्यापक रूप से व्यापक वर्षा होने की संभावना है। सप्ताह के कुछ दिनों के दौरान गुजरात और कोंकण और गोवा में भी बहुत भारी से बेहद भारी वर्षा होने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में समग्र वर्षा गतिविधि अधिक होने की संभावना है। 19 से 25 जून, 2025 के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में कमी आने की संभावना है। उत्तर-पश्चिम भारत (पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और राजस्थान) के कुछ हिस्सों को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना है।

0Shares

नई दिल्ली/अहमदाबाद,12 जून (हि.स)। गुजरात के अहमदाबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लंदन के गैटविक हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरने वाली टाटा की अगुवाई वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर, टेकऑफ के महज 2 मिनट बाद मेघानी नगर के रिहायशी इलाके में गुरुवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के बाद विमान में भीषण आग लग गई। विमान में चालक दल सहित 242 यात्री सवार थे। हादसे में भारी जन हानि हुई है। इसके बाद एयर इंडिया ने शोक में अपनी प्रोफाइल और लोगो को ब्लैक कर दिया है। वहीं, अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन फिर से शुरू हो गया है।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय (डीजीसीए) ने जारी एक बयान में कहा, “अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन फिर से शुरू हुआ है।” एयर इंडिया की फ्लाइट संख्‍या AI171 ने दोपहर 1:38 बजे अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरी थी। इस विमान में 169 भारतीय, ब्रिटेन के 53 यात्री, 1 कनाडाई और पुर्तगाल के 7 लोग के साथ ही क्रू मेंबर्स और पायलेट्स शामिल थे।

नियंत्रण कक्ष के नंबर

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयर इंडिया के उड़ान संख्‍या AI171 दुर्घटना के मद्देनजर, सभी विवरणों के समन्वय के लिए एक परिचालन नियंत्रण कक्ष सक्रिय कर दिया गया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने संपर्क नंबर: 011-24610843/9650391859 जारी किया है। यात्रियों के रिश्तेदारों के लिए अहमदाबाद हवाई अड्डे के बाहर एक सहायता डेस्क और सहायता क्षेत्र स्थापित किया जा रहा है।

प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया के विमान ने टेकऑफ के कुछ सेकंड बाद 625 फीट की ऊंचाई पर आखिरी सिग्नल भेजा। इसके बाद यह मेघानी नगर के पास एक रिहायशी इलाके में क्रैश हो गया, जहां यह बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल मेस पर गिरा। इस हादसे के कारण भयंकर आग लगी और आसमान में काला धुआं छा गया। हादसे की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि विमान का केवल पूंछ का हिस्सा बचा, बाकी हिस्सा मलबे में बदल गया।

एयर इंडिया की प्रोफाइल पिक्चर काली

इस विमान हादसे के कुछ घंटों बाद एयर इंडिया ने अपने आधिकारिक एक्स और इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर को अपने पारंपरिक लाल-सफेद लोगो और सुनहरे विंडो फ्रेम से बदलकर काला कर दिया. ऐसा शोक व्यक्त करने का प्रतीक है। एयरइंडिया हेल्पलाइन नंबर 1800 5691 444 जारी किया है।

0Shares

-एयरलाइन ने यात्री हॉटलाइन नंबर 1800 5691 444 जारी किया

नई दिल्ली/अहमदाबाद, 12 जून (हि.स)। अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास गुरुवार को 242 यात्रियों को लेकर जा रहा एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना स्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है। एयरलाइन ने इसके लिए हॉटलाइन नंबर 1800 5691 444 जारी किया है।

एयर इंडिया ने बयान जारी कर बताया है कि “अहमदाबाद से दोपहर 1:38 बजे रवाना हुई इस उड़ान संख्या AI-171 बोइंग 787-8 विमान में 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। इनमें से 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, 1 कनाडाई नागरिक और 7 पुर्तगाली नागरिक हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में ले जाया जा रहा है।” एयरलाइन ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए एक समर्पित यात्री हेल्पलाइन नंबर 1800 5691 444 स्थापित किया है। एयरलाइन ने कहा क‍ि एयर इंडिया घटना की जांच कर रहे अधिकारियों को पूरा सहयोग दे रही है।

एयर इंडिया के अध्यक्ष एन. चंद्रशेखरन ने एक बयान में कहा, “बहुत दुख के साथ मैं पुष्टि करता हूं कि अहमदाबाद लंदन गैटविक उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट 171 आज दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हमारी संवेदनाएं इस विनाशकारी घटना से प्रभावित सभी लोगों के परिवारों और प्रियजनों के साथ हैं। इस समय हमारा प्राथमिक ध्यान सभी प्रभावित लोगों और उनके परिवारों का साथ देने पर है। हम साइट पर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमों की सहायता करने और प्रभावित लोगों को सभी आवश्यक सहायता और देखभाल प्रदान करने के लिए शक्ति में सब कुछ कर रहे हैं। जैसे ही हमें और अधिक सत्यापित जानकारी प्राप्त होगी, आगे के अपडेट साझा किए जाएंगे। एक आपातकालीन केंद्र सक्रिय कर दिया गया है और जानकारी मांगने वाले परिवारों के लिए सहायता टीम स्थापित की गई है।”

0Shares

नई दिल्ली, 11 जून (हि.स.)। भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग प्रणाली में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं ताकि टिकट बुकिंग में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित की जा सके। एक जुलाई से आईआरसीटीसी की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य होगा। इसके अलावा 15 जुलाई से ऑनलाइन तत्काल बुकिंग के लिए आधार-आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण भी अनिवार्य होगा।

इसे भी पढ़ें:  सोनम ने कहा- इसे मार दो! मेघालय पुलिस को मिले चौंकाने वाले सुराग

इसे भी पढ़ें:  राजा हत्याकांड: सोनम समेत सभी 5 आरोपित 8 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजे गए


रेल मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि तत्काल टिकट बुकिंग प्रणाली में कई बदलाव किए हैं। पहला, ऑनलाइन तत्काल बुकिंग के लिए आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य होगा। दूसरा, पीआरएस काउंटर्स और अधिकृत एजेंटों के माध्यम से तत्काल टिकट बुकिंग के लिए ओटीपी प्रमाणीकरण अनिवार्य होगा। तीसरा, अधिकृत टिकटिंग एजेंटों को बुकिंग विंडो के पहले 30 मिनट के दौरान तत्काल टिकट बुक करने की अनुमति नहीं होगी।

मंत्रालय के अनुसार, इन बदलावों का उद्देश्य तत्काल टिकट बुकिंग में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करना है ताकि वास्तविक यात्रियों को इसका लाभ मिल सके। भारतीय रेलवे ने सभी यात्रियों से इन बदलावों का ध्यान रखने और अपने आईआरसीटीसी उपयोगकर्ता प्रोफाइल के साथ आधार लिंक करने का आग्रह किया है।

0Shares