लियो क्लब के सदस्यों ने कारगिल विजय दिवस पर किया रक्तदान शिविर का आयोजन

लियो क्लब के सदस्यों ने कारगिल विजय दिवस पर किया रक्तदान शिविर का आयोजन

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय स्वंयसेवी संस्था लियो क्लब छपरा टाउन के सदस्यो के द्वारा कारगिल विजय दिवस के 25 वर्ष पूरे होने पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया।

सारण पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष, सिविल सर्जन डॉ सागर दुलार सिन्हा, चिकित्सा प्रभारी डॉ किरण ओझा, लायंस अध्यक्ष विकास गुप्ता ने स्वयं उपस्थित होकर लियो रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया।

सारण के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने कहा कि 26 जुलाई को पूरा देश कारगिल विजय दिवस मना रहा है. 25 साल पहले 1999 में, आज ही दिन कारगिल की चोटियों पर घुस आए दुश्मन को खदेड़कर विजय का ऐलान किया था. यह सभी पराक्रमी योद्धाओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने का दिन है। जिन्होंने आसमान से भी ऊंचे हौसले और पर्वत जैसे फौलादी दृढ़ निश्चय से अपनी मातृभूमि के कण-कण की रक्षा की, जैसे वीर जवान बॉर्डर पर देश की रक्षा कर रहे है, वैसे ही लियो क्लब छपरा टाउन के सदस्य अपना बहुमल्य रक्त रक्तदान करके किसी की जिंदगी बचा रहे इससे बड़ी खुशी और इससे बड़ा सेवा क्या हो सकता है।

लियो अध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा कि कारगिल विजय दिवस भारत के 140 करोड़ लोगों को गर्व महसूस कराने वाला दिन है। हर साल 26 जुलाई को यह दिन पूरा देश सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन 1999 में कारगिल युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को हराया था। यह दिवस उन सभी वीर भारतीय सैनिकों को याद करने के लिए मनाया जाता है। जिन्होंने इस युद्ध में अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। कारगिल युद्ध में असाधारण वीरता दिखाने वाली 8 माउंटेन डिवीजन के लिए यह साल खास है। 25 साल पहले इस डिवीजन ने दुश्मनों को धूल चटाई थी। यह जीत भारतीय सेना की वीरता और साहस का प्रतीक है।

रक्तदान शिविर में लियो अध्यक्ष मनीष मनी, लियो लक्ष्मी सिंह, लियो सलमान, लियो सम्राट शुभम, लियो राज प्रसाद, लियो खुशबू कुमारी, लिए आशुतोष पाण्डेय, नितेश प्रताप, नीतीश कुमार सिंह, विकास कुमार, गोविंद सोनी,आयुष राज ने रक्तदान कर रक्तवीरता का परिचय दिया।

वही ब्लड बैंक की चिकित्सा पदाधिकारी डॉ किरण ओझा ने कारगिल युद्ध में कारगिल शहीदों को नमन करते हुए कहा की जिस प्रकार देश के वीर शहीद बॉर्डर पर रह कर देश की रक्षा करते है वैसे ही हमारे यहां लियो क्लब के सदस्य रक्तदान करते किसी की जिंदगी बचाते है।

लियो चेयरपर्सन गोविंद सोनी ने वीर सैनिकों को नमन करते हुए कहा की कारगिल युद्ध भारत के लिए एक यादगार जीत थी। यह युद्ध दुनिया के सबसे कठिन ऊंचाई वाले युद्धों में से एक था। 8 माउंटेन डिवीजन ने इस युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

रक्तदान कार्यक्रम में लायन सदस्य अमित सिंह, प्रह्लाद सोनी, प्रमोद मिश्रा लियो सदस्य उज्ज्वल मिश्रा,संदीप स्वराज, निशा कुमारी, रौशनी परासर, अमित सोनी, अरमान सिंह, दीपक पटेल आदि मुख्य रूप से उपस्थित होकर रक्तदाताओं का हौसला अफजाई किया।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें