26 जुलाई को पश्चिम रेलवे चलायेगी अहमदाबाद-पटना के बीच वन-वे स्पेशल ट्रेन

26 जुलाई को पश्चिम रेलवे चलायेगी अहमदाबाद-पटना के बीच वन-वे स्पेशल ट्रेन

अहमदाबाद, 24 जुलाई (हि.स.)। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद और पटना के बीच 26 जुलाई 2024 को वन वे स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर चलाने का निर्णय लिया गया है। जिसका विवरण निम्नानुसार है:

ट्रेन संख्या 09413 अहमदाबाद-पटना वन वे स्पेशल

ट्रेन संख्या 09413 अहमदाबाद-पटना स्पेशल 26 जुलाई 2024 शुक्रवार को अहमदाबाद से 16.35 बजे प्रस्थान करेगी तथा तीसरे दिन रविवार को 07.00 बजे पटना पहुंचेगी।

मार्ग में यह ट्रेन नडियाद, आणंद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, भवानी मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, अयोध्या कैंट, अकबरपुर, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में 20 कोच स्लीपर श्रेणी एवं एक कोच सामान्य श्रेणी का रहेगा।

ट्रेन संख्या 09413 की बुकिंग 25 जुलाई 2024 से सभी पीआरएस काउंटर और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू है।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें