Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर की पहल से छपरा में पूर्व से निर्मित भवन में सारण पुस्तकालय की स्थापना की गई है। इस पुस्तकालय में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिये सभी तरह की आवश्यक पुस्तकें, अखबार, मैगजीन आदि उपलब्ध रहेंगी। कोई भी छात्र, छात्रा यहाँ बैठकर अध्ययन कर सकते हैं।
सीएसआर (कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) के तहत किया गया विकसित
जिलाधिकारी अमन समीर की पहल पर पूर्व से निर्मित भवन में यह पुस्तकालय कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के तहत भारतीय स्टेट बैंक द्वारा विकसित किया गया है।
प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक पुस्तकें, अखबार, मैगजीन रहेंगी उपलब्ध
कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के तहत विकसित किए गए इस पुस्तकालय में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिये सभी तरह की आवश्यक पुस्तकें , अखबार, मैगजीन आदि उपलब्ध रहेंगी। कोई भी छात्र, छात्रा यहाँ बैठकर अध्ययन कर सकते हैं।
साथ ही यहाँ पर पेयजल हेतु आरओ की सुविधा सहित शौचालय की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।
जिलाधिकारी अमन समीर ने शुक्रवार को इस पुस्तकालय भवन का स्थल निरीक्षण कर तमाम व्यवस्थाओं का अवलोकन किया तथा आवश्यक दिशा निदेश दिया। उन्होंने कहा कि अतिशीघ्र इस पुस्तकालय का शुभारंभ किया जायेगा। जिससे की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र, छात्राओं को इसका लाभ मिल सके।