पटना/मुजफ्फरपुर, 05 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज प्रगति यात्रा के दूसरे चरण में मुजफ्फरपुर जिले को 451 करोड़ 40.12 लाख रुपये की 76 योजनाओं की सौगात दी है।

इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के विकास के लिए हमलोग लगातार काम कर रहे हैं। हम दो बार गलती से उधर चले गए थे, अब एनडीए में ही रहेंगे और साथ मिलकर काम करेंगे। हिंदू-मुस्लिम सहित सभी वर्गों के हित के लिए हमने काम किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले महिलाओं की स्थिति क्या थी सभी जानते हैं। शाम में लोग घर से बाहर नहीं निकलते थे। उनलोगों ने महिलाओं के उत्थान के लिए कोई काम नहीं किया। जबसे हमलोगों की सरकार आयी महिलाओं के उत्थान के लिए कई कार्य किए गए, जिसके फलस्वरुप आज काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। हमलोगों ने स्वयं सहायता समूह का गठन किया उसे नाम दिया ‘जीविका’। जीविका समूह से जुड़ने वाली महिलाओं की स्थिति में काफी बदलाव आया है। आप देख रहे हैं जीविका दीदियां कितना अच्छा काम कर रही हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में जीविका अच्छा काम करने लगी तो उस समय की केंद्र सरकार ने इसकी सराहना की और उसी की तर्ज पर ‘आजीविका’ नाम देकर पूरे देश में इसे चलाया। जीविका दीदियों को जिन चीजों की जरुरत होती है हमलोग उसे पूरा करते है। जीविका दीदियों को हमलोग आगे बढ़ा रहे हैं।

इससे पहले मुख्यमंत्री ने मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत बागमती नदी पर प्रस्तावित उच्चस्तरीय पुल एवं गरहा (एनएच-57)- हथौड़ी-अतरार-बवनगामा- औराई पथ संबंधी कार्य का नक्शा पर अवलोकन किया। इसकी कुल लागत 814.22 करोड़ है।

मुख्यमंत्री ने मुजफ्फरपुर-बरौनी खंड के एनएच-122 का फोरलेन चौड़ीकरण कार्य का स्थल निरीक्षण भी किया।

मुख्यमंत्री ने मुजफ्फरपुर के दिघरा रामपुर के पूर्वी भाग में प्रस्तावित रिंग रोड निर्माण से संबंधित कार्य का भी स्थल निरीक्षण किया। प्रस्तावित मुजफ्फरपुर ईस्टर्न रिंग रोड, मधौल (नया एनएच-22) दिघरा पट्टी (नया एनएच-122) बखरी (नया एनएच-27) को जोड़ती है, जिसमें मधौल से दिघरा 4.45 किलोमीटर भाग तथा दिघरा से बखरी 12.55 किलोमीटर है। इस पथ के बन जाने से दरभंगा, सीतामढ़ी, शिवहर, मोतिहारी आदि स्थानों से आने वाले वाहन मुजफ्फरपुर शहरी क्षेत्र बिना प्रवेश किये हुए पटना, समस्तीपुर, बरौनी की ओर सुगमता से जा सकेंगे, जिससे जाम तथा यातायात घनत्व को कम करने में सहायता मिलेगी। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रस्तावित पथों एवं पुलों का निर्माण कार्य यथाशीघ्र शुरू कराएं।

स्टॉल निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने 1559 सामुदायिक संगठनों को आरंभिक पूंजी निधि एवं परिक्रमी निधि से संबंधित 48 करोड़ 12 लाख 26 हजार रुपये का सांकेतिक चेक, 1595 सतत् जीवकोपार्जन योजना के लाभार्थियों को 7 करोड़ 5 लाख रुपये का सांकेतिक चेक, मुख्यमंत्री संबल योजना के तहत दिव्यांगजन लाभुकों को बैटरी चलित वाहन की चाबी, अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना का सांकेतिक चेक एवं मुख्यमंत्री निजी (अन्य प्रजाति) पौधशाला प्रोत्साहन राशि से संबंधित सांकेतिक चेक लाभुकों को प्रदान किया।

इस मौके पर उप मुख्यमंत्री सह मुजफ्फपुर जिले के प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा, केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री राजभूषण चौधरी, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, विधायक रामसूरत राय, विधायक अशोक कुमार सिंह और विधान पार्षद दिनेश कुमार सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

0Shares

पटना, 02 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड अन्तर्गत घनश्यामपुर पंचायत के बेसी बाजार के निकट बुधवार दोपहर भारतीय वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हेलीकॉप्टर सीतामढ़ी जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री लेकर जा रहा था। उसी दौरान उसमें तकनीकी खराबी आ गई। इसके चलते हेलीकॉप्टर क्रैश कर गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और उन्होंने हेलीकॉप्टर में सवार पायलट समेत चारों जवानों को बचा लिया। इस घटना में हेलीकॉप्टर के पायलट समेत चारों जवान सुरक्षित हैं।

मुजफ्फरपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राकेश कुमार ने ‘हिन्दुस्थान समाचार’ से बातचीत में बताया कि हेलीकॉप्टर ने औराई प्रखंड के बाढ़ प्रभावित इलाके में आपात लैंडिंग की है। स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और जवानों को बचाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि चारों जवान सुरक्षित हैं और उन्हें एहतियात के तौर पर श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसकेएमसीएच) भेजा गया है, जहां उनके स्वास्थ्य की जांच और उपचार किया जा रहा है।

वायुसेना ने बयान जारी कर बताई वजह

इस दुर्घटना को लेकर भारतीय वायु सेना की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि इंजन फेल होने के बाद पायलट ने पानी में हेलीकॉप्टर को लैंड कराया। सभी एयरफोर्स जवान और पायलट सुरक्षित हैं। पानी में लैंडिंग के दौरान विमान क्रैश हो गया। घटना के बाद सुरक्षा अधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंच गई है, जो हेलीकॉप्टर की स्थिति की जांच कर रही है। इस बीच वायुसेना की ओर से तकनीकी विशेषज्ञों की एक टीम भी हेलीकॉप्टर में आई खराबी की जांच के लिए भेजी गई है।

0Shares

पटना, 08 जून (हि.स.)। बिहार में मुजफ्फरपुर शहर के लक्ष्मी चौक से बिना वैध वीजा के गिरफ्तार चीन के नागरिक ली जियाकी ने बीती रात खुदीराम बोस केंद्रीय कारावास में आत्महत्या का प्रयास किया। उसने कारावास के अस्पताल के शौचालय में अपने चश्मे के शीशे से प्राइवेट पार्ट को काटने की कोशिश की। अत्यधिक खून बहने से बेहोश हो गया। यह जानकारी मिलते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। जेल प्रशासन ने उसे श्रीकृष्ण जुबली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसकेएमसीएच) में भर्ती कराया है। यह जानकारी सेंट्रल जेल प्रशासन ने दी।

ब्रह्मपुरा पुलिस चौकी के जवानों ने ली जियाकी को बस स्टैंड के पास दबोचा था। जेल प्रशासन ने जेल के हॉस्पिटल वार्ड में सजायाफ्ता बंदियों से पूछताछ की है। पुलिस के सामने समस्या भाषा को लेकर है। चीन के नागरिक कीभाषा को स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी या जेल के दूसरे बंदी नहीं समझ पा रहे हैं। बीते दिन उसने दही-चूड़ा खाया था और सुबह नाश्ता करने के बाद दिनभर वार्ड में सोया। दिन में बंदियों ने उसे रोते हुए भी देखा था।

उल्लेखनीय है कि उसके पास से चीन का पासपोर्ट तो मिला है लेकिन भारत में आने का कोई भी वैलिड डॉक्यूमेंट नहीं था। वह 1 जून को नेपाल पहुंचा था। उसके बाद बिहार के पूर्वी चंपारण जिला अन्तर्गत रक्सौल सीमा से सटे नेपाल के वीरगंज शहर से बस के जरिए मुजफ्फरपुर के बैरिया बस स्टैंड पहुंचा। यहां से लक्ष्मी चौक आधा किलोमीटर की दूरी पर है।

0Shares

Muzaffarpur: समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर विधि-व्यवस्था एवं सुरक्षा-व्यवस्था डियूटी मे तैनात सिपाही/283 अरूण कुमार द्वारा अपने कर्तव्य निर्वहन के क्रम में संध्या करीब-16ः45 बजे प्लेटफार्म सं0-01 के पश्चिमी ओभरब्रिज के स्लोपिंग सिढ़ी को पार करते हुये प्लेटफार्म सं0-01 पर आ रहे थे, इसी दौरान उनकी नजर यात्रियों के भीड़ के बीच में संदिग्ध अवस्था में धूम रहे एक युवक पर पड़ी। जिसको देख संदेह होने पर पूछ-ताछ हेतु उसे रोकने के लिए उक्त सिपाही युवक के पास पहुचे तो वह भागने लगा, जिसे खदेड़कर इनके द्वारा पकड़ा गया।

उसी बीच युवक के द्वारा धारदार ब्लेड से इनके गले पर प्रहार किया गया और ये जख्मी हो गये परन्तु इस अवस्था में भी अन्य यात्रियों के सहयोग से सिपाही/283 अरूण कुमार के द्वारा संदिग्ध युवक को पकड़ कर थाना ले जाया गया।

इस संदर्भ में समस्तीपुर रेल थाना कांड सं0-87/24, दिनांक-27.04.2024, धारा-341/324/307/353 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।

सिपाही/283 अरूण कुमार द्वारा किया गया कार्य सराहनीय एवं प्रशंसनीय है, जिसके लिए इन्हे 3000/-रुपया नगद राशि से पुरस्कृत किया गया है।

0Shares

Chhapra: 21 दिसंबर को छपरा कचहरी स्टेशन के पश्चिमी छोर पर फुट ओवर ब्रिज के नीचे हुए अंकित हत्याकांड का रेल पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

रेल एसपी मुजफ्फरपुर डॉ कुमार आशीष ने बताया कि कांड के उद्भेदन के लिए रेल पुलिस उपाधीक्षक, सोनपुर शाहकार खाॅं के नेतृृत्व में एस0आई0टी0 का गठन किया गया था। जांच के क्रम में यह जानकारी हुई है कि आपसी रंजिश और पैसे के लेनदेन को लेकर पूरी घटना हुई थी। इस मामले में 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि 2 अन्य की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी जारी है। गिरफ्तार तीनों अभियुक्त दहियावाँ टोला मुहल्ला के निवासी हैं। गिरफ्तार अपराधकर्मियों द्वारा घटना में अपनी-अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए घटना में संलिप्त अपने अन्य सहयोगियों का नाम बताया गया है, जिसकी गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी चल रही है। इनके पास से दो चाकू और दो मोबाईल बरामद किया गया है। स्पीडी ट्राइल चलाकर अपराधियों को सजा दिलाई जाएगी।   

उन्होंने बताया कि इस मामले में नितेश कुमार उम्र करीब-19 वर्ष, पे0-कुन्दन राय, सा0-दहियाॅवा टोला वार्ड सं0-23, थाना-नगर, जिला-छपरा (सारण), धीरज कुमार उम्र करीब-20 वर्ष, पे0-स्व0 राजकुमार राय, सा0-दहियाॅवा टोला वार्ड सं0-23, थाना-नगर, जिला-छपरा (सारण) और  राकेश कुमार उम्र करीब-21 वर्ष, पे0-स्व0 ओमनाथ प्रसाद, सा0-उत्तरी दहियाॅंवा टोला पानी टंकी वार्ड नं0- 25, थाना-नगर, जिला-छपरा (सारण) को गिरफ्तार किया गया है।   

यह था मामला : छपरा शहर में युवक की निर्मम ह’त्या, मोबाईल लू’ट के दौरान अज्ञात अपराधियों ने मारा चा’कू

दिनांक-21.12.2023 की संध्या में छपरा-कचहरी रेलवे स्टेशन के पश्चिमी फुट ओवर ब्रीज के नीचे तीन लड़कों के साथ आपसी रंजिश और पैसों के विवाद में हुई चाकू-बाजी की घटना में एक लड़का अंकित कुमार की मृृत्यु ईलाज के क्रम में हो जाने एवं उसके दोस्त आशीष कुमार तथा सचिन कुमार के गंभीर रूप से जख्मी हालत में ईलाजरत रहने के दौरान घटना के संबध्ंा में मृृतक अंकित कुमार के पिता मिथिलेश सिंह के फर्दबयान के आधार पर अज्ञात पाॅंच-छः लड़का उम्र करीब 20-25 वर्ष के विरूद्ध छपरा(कचहरी) रेल थाना कंाड सं0-278/23, दि0-22.12.23, धारा-302/34 भा0द0वि0 दर्ज किया गया था।

 

0Shares

नीतीश कुमार पर हो गया है उम्र का असर, बोलना कुछ चाहतें हैं बोल कुछ और देते हैं : प्रशांत किशोर

मुजफ्फरपुर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जनता दरबार के दौरान का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि वो बातों को भूल रहे हैं। इसी क्रम में जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने नीतीश और तेजस्वी यादव के विकास के दावों की पोल खोलते हुए कहा कि इन नेताओं से आप कोई अपेक्षा न करें। नीतीश कुमार को अगर ध्यान से देखिएगा तो पता चलेगा कि उनपर उम्र का असर हो गया है। पिछले एक साल की उनकी पुरानी स्पीच उठाकर देख लीजिए आपको पता चल जाएगा कि वो हर बात को जलेबी की तरह घुमाते रहते हैं। बोलना कुछ चाहते हैं बोल कुछ और जाते हैं। आपने कभी नीतीश कुमार को किसी फैक्ट्री बनाने को लेकर चर्चा करते सुना? नीतीश कुमार के लिए आज चर्चा का विषय क्या है? उनके लिए आज चर्चा का विषय है कि धरती का नाश होने वाला है। मोबाइल का उपयोग करने से लोग पागल हो रहे हैं। क्या यही नीतीश कुमार का काम है? नीतीश कुमार क्या साइकोलोजिस्ट हैं या मनोवैज्ञानिक हैं? बिहार की जनता ने जो काम नीतीश कुमार को दिया है वो तो ये कर नहीं रहे बाकी बेकार की चीजों में इनका ध्यान रहता है। दुनिया कितने दिनों तक रहेगी कब खत्म हो जाएगी इस पर बात करते हैं।

मुजफ्फरपुर में जन संवाद के दौरान प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि प्रशांत किशोर ने कहा कि इन नेताओं से आप क्या अपेक्षा करते हैं? बिहार में जो आदमी शर्ट के ऊपर गंजी पहन लिया तो लोगों को लगता है कि वही जमीनी नेता है। भले उसको भाषा और विषय का ज्ञान न हो। कोई पढ़ा-लिखा आ जाए तो हम और आप बात करते हैं कि ये बिहार में नहीं चलेगा। आज देश में भष्टाचार कहां नहीं है? नेता कहां झूठ नहीं बोल रहे हैं? इसके बावजूद आज बिहार जैसी भयावह स्थिति देश के किसी दूसरे राज्य में नहीं है।

0Shares

पटना/मुजफ्फरपुर, 21 अगस्त (हि.स.)। उत्तर बिहार के सबसे बड़े शिवालय बाबा गरीब नाथ मंदिर की अजीबोगरीब भक्ति की कहानी है। जो भी भक्त अपना मन्नत बाबा से मांगते हैं बाबा उनकी मुरादे पूरी कर देते हैं। श्रावणी मेला में जलाभिषेक का अपना महत्व है लेकिन वैशाली जिले के भगवानपुर का रहने वाला अजय कुमार उर्फ बबलू की बाबा गरीब नाथ के लिए अजीब आस्था है।

अजय बताते हैं कि वर्ष 2001 से लगातार प्रत्येक सोमवारी को जलाभिषेक करने डाक बम आते हैं। अजय ने समाचार एजेंसी से बातचीत में बताया कि सारण जिले के पहलेजा घाट से जल उठाकर करीब 70 से 75 किलोमीटर की दूरी तय कर प्रत्येक सोमवारी की रात बाबा गरीब नाथ को जल चढ़ाने सावन में आता हूं।

अजय बताते हैं कि आज जो भी कुछ मेरा है वह चाहे धन दौलत हो या मेरा स्वास्थ्य, मेरा परिवार सब कुछ बाबा की कृपा और महिमा से है।जब तक बाबा हमारे जल को स्वीकार करेंगे हमें स्वस्थ रखेंगे। हमारे परिवार को ठीक-ठाक रखें तब तक हर साल सोमवारी को प्रत्येक सोमवार डाक कावर चढ़ाने आता रहूंगा।

बाबा गरीब नाथ मंदिर के प्रधान पुजारी विनय पाठक ने कहा कि बीते 2001 से लगातार अजय जी डाक कावड़ बाबा गरीब नाथ को चढ़ाते हैं।हर सोमवार को श्रावणी मेले में बाबा के लिए जलाभिषेक करने चले आते हैं। यह सब कुछ बाबा की महिमा है जिससे आस्था जुड़ी हुई है जो दिल से मांगता है, बाबा गरीब नाथ पूरा करते हैं।

उल्लेखनीय है कि डाक बम का जलाभिषेक करने वाले भक्त 24 घंटे के भीतर बिना रुके कांवड़ का जल लेकर बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैं। इसको आस्था की प्रकाष्ठा और प्रभु के प्रति बागवान की आस्था से जोड़कर देखा जाता है।

0Shares

मुज़फ़्फ़रपुर, 18 अगस्त (हि.स.): जिले के कुढ़नी अंचल के सीओ पंकज कुमार को पटना निगरानी विभाग की टीम ने शुक्रवार की सुबह उनके आवास से घूस लेते धर दबोचा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कुढ़नी अंचल के मनकौनी गांव के रहने वाले मिथिलेश कुमार यादव से अतिक्रमण खाली कराने के नाम पर सीओ पंकज कुमार ने मांगा था घूस । डिमांड घुस में से 41000 लेकर बातचीत के अनुसार मिथिलेश कुमार यादव पहुंचा था और इसकी सूचना मिथिलेश के द्वारा निगरानी विभाग पटना को विधिवत रूप से दी गई।जिसका सत्यापन भी निगरानी विभाग पटना की टीम कर चुकी थी।पैसा देने का आज सुबह समय था उसके बाद साहब अतिक्रमण खाली करने पहुंचते, तभी पैसा देते ही सुबह-सुबह रंगे हाथ पंकज कुमार को निगरानी विभाग पटना की टीम ने धर दबोचा।

पकड़े जाने के बाद कार्रवाई पूरी करते हुए पंकज कुमार को अपने साथ निगरानी विभाग की टीम पटना ले गई। जहां कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद मुजफ्फरपुर स्थित विशेष निगरानी कोर्ट में शनिवार को पेश करेगी। मुजफ्फरपुर में सुबह-सुबह निगरानी की कार्रवाई के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। 

Read Also:  Bihar: दैनिक अखबार के पत्रकार की गोली मारकर हत्या, लोगों में आक्रोश

0Shares

Muzaffarpur/Chhapra: 77 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से देश भर में मना। मुजफ्फरपुर में भी हर्षोंल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इसके साथ ही स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रेल पुलिस ने एक शानदार पहल शुरू की है। दरअसल, जंक्शन पर घूमने वाले लावारिस बच्चों के लिए मुजफ्फरपुर रेल एसपी कुमार आशीष के पहल पर रेल पुलिस पाठशाला की शुरुआत की गई है। इस अनोखी पहल में विभिन्न प्लेटफार्म भटकने वाले लावारिस और जरूरतमंद बच्चों के लिए नि:शुल्क शिक्षा दी जा रही है। आज स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर रेल पुलिस मुजफ्फरपुर ने करीब दो दर्जन बच्चों को अज्ञानता और संभावित अपराध की दुनिया से आज़ादी देने की कोशिश की है.

मौके पर उद्घाटन के बाद रेल एसपी डॉक्टर कुमार आशीष खुद बच्चों को पढ़ाने में जुटे हुए हैं। छोटे-छोटे बच्चों को A,B,C,D सिखा रहे हैं। सबसे पहले सूची तैयार की गई थी। जिसके बाद आज इसकी शुरुआत कर दी गई है। सभी को बैग किताब कॉपी स्लेट पेंसिल पेन इत्यादि दिया गया है।कुछ दिन लगातार इनको पढ़ाने के बाद नजदीकी सरकारी स्कूलों में इनका बाकायदा एडमिशन करवा दिया जायेगा और रेल पुलिस पाठशाला भी स्कूल के समय बाद के समय में चलती रहेगी ताकि उन्हें बाकि बच्चों के समकक्ष बनाया जा सके. एसपी बताते हैं की आज बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था. कई बच्चों ने आगे चल कर पुलिस इंस्पेक्टर बनने की स्वेच्छा जताई. उपस्थित लोगों ने उनकी हौसला अफजाई की और रेल एसपी ने मार्गदर्शन करते हुए कहा की कोई भी लक्ष्य मुश्किल नहीं होता, अगर ठान लें तो इन बच्चों में भी हुनर और काबिलियत है. ये बिलकुल आगे भविष्य में अच्छा करेंगे और पुलिस प्रशासन के मददगार साबित होंगे. सामुदायिक पुलिसिंग के तहत वर्तमान रेल एसपी ने ऐसे कई प्रयोग पूर्व में विभिन्न जिलों में एसपी के रूप में किये हैं जिनसे अपराध नियंत्रण और बेहतर समाज की अवधारणा को लगातार बल मिला है. आज भी उनके प्रयासों को मधेपुरा, नालंदा, किशनगंज और मोतिहारी की जनता बड़ी ही शिद्दत से याद करती है जिसकी बानगी उनके सोशल मीडिया एकाउंट्स पर झलकती रहती है.

मुजफ्फरपुर रेल एसपी ने बताया कि आज से रेल पुलिस पाठशाला की शुरुआत की गई है। ताकि जिन बच्चों को शिक्षा नहीं मिल पाई है उन बच्चों को शिक्षा-दीक्षा मुहैया कराई जा रही है। ताकि वह अच्छे नागरिक बन सके। अच्छी शिक्षा और संस्कार ले सकें। आगे इन बच्चों का स्कूल में एडमिशन भी कराया जाएगा ताकि यह बच्चे अपराध की दुनिया में न प्रवेश करें ना ही इनके माध्यम से कोई अपराध बढ़ सके. ये पुलिस और प्रशासन के मददगार साबित हो भविष्य में अच्छे नागरिक बन सकेंगे. शिक्षक के रूप में रेल पुलिस के महिला सिपाहियों, जवानों और विभिन्न श्रेणी के पदाधिकारियों के माध्यम से अलख जगाया जा रहा है। रेल एसपी के इस पहल का सभी ने सराहना की है और प्रयोग में सफलता के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं.

0Shares

मुज़फ़्फ़रपुर: जिले के माड़ीपुर स्थिति एक निजी अस्पताल में अजीबोगरीब मामला देखने को मिला है । जहां वैशाली जिले के महुआ क्षेत्र निवासी मरीज का ऑपरेशन करने वाले चिकित्सकों की टीम का नेतृत्व करने वाले डॉ. महमुदुल हसन ने बताया कि उक्त मरीज के अल्ट्रासाउंड और एक्सरे रिपोर्ट से पता चला था कि उसकी आंतों में कुछ गंभीर गड़बड़ी थी। मीडिया के साथ ऑपरेशन और उससे पहले लिए गए एक्सरे का एक वीडियो फुटेज साझा करते हुए हसन ने कहा, ”कांच का गिलास उक्त मरीज के शरीर के भीतर कैसे पहुंचा, यह अभी तक एक रहस्य बना हुआ है लेकिन ऑपरेशन के दौरान काँच का ग्लास थोड़ा टूटने के बाद भी डॉक्टरों ने सुरक्षित निकाला है।

चाय पीते समय गिलास निगलने की परिजनों ने कही है बात:
डॉक्टरों ने कहा, ”जब हमने पूछा तो मरीज ने कहा है कि उसने चाय पीते समय गिलास निगल लिया है। हालांकि, यह कोई ठोस व्याख्या नहीं है। इंसान की भोजन नली ऐसी किसी वस्तु के प्रवेश करने के लिए बहुत संकरी है यह तर्क गलत है।” डॉ. हसन के मुताबिक, शुरू में एक एंडोस्कोपिक प्रक्रिया के जरिये कांच के गिलास को मलाशय से बाहर निकालने का प्रयास किया गया था, लेकिन इसमें कामयाबी नहीं मिली, लिहाजा हमें ऑपरेशन करना पड़ा और मरीज की आंत की दीवार चीरकर गिलास निकालना पड़ा।

मरीज की हालत है अब स्थिर:
डॉक्टर ने कहा, ”उक्त मरीज अब स्थिर है। ठीक होने में थोड़ा समय लगने की संभावना है, क्योंकि सर्जरी के बाद मलाशय को ठीक कर दिया गया है और एक फिस्टुलर ओपनिंग बनाई गई है, जिसके माध्यम से वह मलत्याग कर सकता है।” हसन के अनुसार, कुछ महीनों में मरीज के पेट के ठीक होने की उम्मीद है, जिसके बाद हम फिस्टुला को बंद कर देंगे और उसकी आंतें सामान्य रूप से काम करने लगेंगी। हालांकि, ऑपरेशन के बाद मरीज को होश आ गया था, लेकिन न तो वह और न ही उसके परिवार के सदस्य मीडिया से बात करने को तैयार थे लेकिन डॉक्टरों की माने तो पेट मे कैसे गया है काँच का ग्लास यह रहस्य है।

Input from Agency

0Shares

मुज़फ़्फ़रपुर: पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मोतीपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर एक स्विफ्ट डिजायर कार सवार चार बदमाशों को धर दबोचा है। पुलिस की ओर से की गयी तलाशी के क्रम में कार से 100 रुपये, 200 रुपये और 500 रुपये के साढ़े ग्यारह लाख जाली नोटों की बरामदगी की गयी है। पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने चौकाने वाले खुलासे किए जिसे सुन कर पुलिस भी हक्का बक्का रह गई।

आपको बता दे कि देश में नोटबन्दी के बाद बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर में यह सबसे बड़ी जाली नोटों की खेप पकड़ी गई है। पकड़े गए बदमाशों में नीरज सिंह, राजू सिंह, आलोक भगत जो छपरा जिला का रहने वाला है. वही चौथे बदमाश मुज़फ़्फ़रपुर के सरैया के बखरा का मो.असलम है ।

पूछताछ में बदमाशों के तार नेपाल और बांग्लादेश से संचालित अवैध भारतीय मुद्रा तस्करों से जुड़ा है । फिलहाल पुलिस की टीम सभी का डिटेल लेकर कार्रवाई कर रही है।

एसएसपी जयंतकान्त के निर्देश पर सरैया एसडीओपी राजेश शर्मा और पश्चिमी डीएसपी अभिषेक आनंद के नेतृत्व में टीम का गठन किया जो टीम मोतीपुर, बरुराज,साहेबगंज और सरैया पुलिस की टीम के साथ साथ विशेष पुलिस टीम के साथ रेड कर कार्रवाई की है।

0Shares

मुज़फ़्फ़रपुर: जिले के सरैया के बसैठा स्थित पीएनबी बैंक के शाखा में दिनदहाड़े घुसे आधा दर्जन अपराधियों ने जमकर लूटपाट किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी अपराधी मास्क लगाकर लूटने आए थे और करीब 10 राउंड से ऊपर फायरिंग की लेकिन लोगों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तीन अपराधियों को घेरकर धर दबोचा और जमकर पिटाई की।

लोगों ने बताया कि दो बाइक पर आधा दर्जन अपराधी हथियार से लैस होकर पैसे निकालने के बहाने बैंक में प्रवेश किो और कैशियर और दो तीन ग्राहकों को गन प्वाइंट पर लेकर लूटपाट किया । शोर-शराबा करने पर बैंक में पैसा लेकर भाग खड़े हुए। सभी अपराधी और लगातार हवाई फायरिंग करते हुए निकलते बने जिसमें से लोगों ने ईट पत्थर मारकर एक बाइक सवार अपराधी को घायल कर दिया । जिससे तीन अपराधी कर्मी को लोगों ने धर दबोचा और जमकर पिटाई कर दी वहीं तीन अपराधी कर्मी दूसरे रास्ते से एक बाइक से फरार हो गए जिनके पास कैश भरा बैग भी था सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से 8 कारतूस भी बरामद किया है जो अपराधियों द्वारा फायरिंग की गई थी ।

बैंक के मैनेजर प्रशांत कुमार ने बताया कि अपराधियों द्वारा 12 ग्राहक को भी लूटा गया था। वही बैंक से 624325 रुपए की लूट हुई है पूरे मामले पर पूछे जाने पर मुजफ्फरपुर एसपी जयंत कांत ने कहा कि बैंक में लगे सीसीटीवी से भी अपराधियों की पहचान हुई है। साथ ही साथ तीन अपराध कर्मी को लोगों द्वारा पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया है। जिसे हथियार और बाइक के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है पकड़े गए अपराधियों की निशानदेही पर छापेमारी जारी है जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन होगा।

आपको बताते चलें कि पुलिस चाहे कितनी भी दावा कर ले लेकिन अपराधियों का मनोबल मुजफ्फरपुर में सातवें आसमान पर फिर चढ़ने लगा है । ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर फिर बड़ा सवाल खड़ा होने लगा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मुजफ्फरपुर में लगातार बैंक को ही अपराधी टारगेट कर रहे हैं लेकिन पुलिस अवैध शराब एवं शराब के केस को सुलझाने में लगी पकड़े गए अपराधियों में राजकुमार शाह जो ब्रह्मपुरा थाना के नूनखर का रहने वाला है वही दूसरा विकास कुमार मीनापुर थाना क्षेत्र के तुर्की ने उन पर का रहने वाला बताया गया है तथा तीसरा अपराधी विकास कुमार सहनी जो करजा थाना क्षेत्र के महमदपुर कोदरिया गांव का बताया जा रहा है। इन सभी के निशानदेही पर पुलिस अब लूट में शामिल अपराधियों के पास पहुंचने में जुटी है सबसे बड़ी बात है कि जितने भी अपराधी कर्मी थे सभी नवयुवक थे और सभी ने मास्क लगाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया पुलिस के पास सीसीटीवी के साथ साथ पकड़े गए अपराधियों की निशानदेही भी है लेकिन कितनी जल्द पुलिस पूरे मामले का उद्भेदन करती है यह तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन जिस तरह से दिनदहाड़े घटना हुई है उससे एक बार फिर पुलिस पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया।

0Shares