वकील पिता-पुत्र दोहरे ह’त्या काण्ड का मुख्य आरोपी शूटर सहित गिरफ्तार, प्रयुक्त आग्नेयास्त्र बरामद

वकील पिता-पुत्र दोहरे ह’त्या काण्ड का मुख्य आरोपी शूटर सहित गिरफ्तार, प्रयुक्त आग्नेयास्त्र बरामद

Chhapra: सारण पुलिस ने वरिष्ठ अधिवक्ता राम अयोध्या प्रसाद यादव और उनके पुत्र ह’त्या काण्ड के मुख्य आरोपी और एक शूटर को गिरफ्तार किया है। साथ ही हत्याकांड में प्रयुक्त आग्नेयास्त्र भी बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि 12 जून 2024 को मुफ्फसिल थानान्तर्गत दुधिया पुल के पास वकील पिता- पुत्र दोनों की हत्या अपराधियों द्वारा गोली मार के कर दी गयी थी।

इस संबंध में मुफस्सिल थाना काण्ड सं0-336/24, दिनांक 12.06.24,धारा-302/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अनुसन्धान प्रारंभ किया गया।

उन्होंने बताया कि दिनांक-26.07.24 को समय करीब 10:00 बजे ग्राम उमधा मोड़ एवं ग्राम मगाईडीह से उक्त कांड का शार्प शूटर एवं मुख्य अभियुक्त 1. रविशंकर कुमार उर्फ वोल्ट एवं 2. पंकज कुमार की गिरफ्तारी उक्त काण्ड के गठित SIT टीम द्वारा की गई है।

इउन्होंने बताया कि इनके पास से हत्या में प्रयुक्त आग्नेयास्त्र एवं मोटरसाईकिल बरामद किया गया है। इसके पूर्व अन्य 3 अपराधियों की गिरफ़्तारी की जा चुकी है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-

1. रविशंकर कुमार उर्फ वोल्ट, उम्र -24 वर्ष, पिता- स्व० सरयु राय, सा०-मेथवलिया, थाना-मुफस्सिल, जिला-सारण।

2. पंकज कुमार, उम्र -28 वर्ष, पिता- रामदयाल महतो, सा०-विनटोलिया, थाना- मुफस्सिल, जिला-सारण।

आपराधिक इतिहास:-

1. रविशंकर कुमार उर्फ वोल्ट

1. मुफस्सिल थाना काण्ड सं0-273/2, दिनांक-24.06.21, धारा-342/326/307/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट।

2. मोहिउदीन नगर थाना (समस्तीपुर) काण्ड सं0-156/21, दिनांक-13.07.21, धारा-379 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए आर्म्स एक्ट |

2. पंकज कुमार महतो

1. मुफस्सिल थाना काण्ड सं0-239/19 दिनांक-20.06.19, धारा-400 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) / 26 आर्म्स एक्ट ।

2. नगरा थाना काण्ड सं0-40/20 दिनांक-11.02.20, धारा-395 भा०द०वि०।

जप्त/बरामद सामानों की विवरणी :-

1. एक देशी पिस्टल, 02 जिन्दा कारतम, 01 मोटरसाइकिल एवं 01 मोबाईल।

छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी :- 

विशाल आनंद, पु०नि०-सह -थानाध्यक्ष मुफ्फसिल थाना, पु०अ०नि० नीरज कुमार मिश्रा, प्र०पु०अ०नि० गुलशन कुमार, प्र०पु०अ०नि० ओम प्रकाश कुमार, प्र०पु०अ०नि० राजेश कुमार, स०अ०नि० रंजित कुमार, सि०- 1438 हासिम अख्तर सभी मुफ्फसिल थाना एवं प्र०पु०अ०नि० अंकित कुमार जिला आसूचना इकाई।

 

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें