रिकॉर्ड सीटों से जीतेंगे आगामी बिहार विधानसभा चुनाव: दिलीप जायसवाल

रिकॉर्ड सीटों से जीतेंगे आगामी बिहार विधानसभा चुनाव: दिलीप जायसवाल

पटना, 26 जुलाई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नवनियुक्त बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है वो इसके लिए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद देते हैं। आगामी 2025 के बिहार चुनाव में हम रिकार्ड सीट के साथ चुनाव जीतने वाले हैं।

मूलत: बिहार के सीमांचल के जिले किशनगंज से आने वाले दिलीप जायसवाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सम्राट चौधरी हमारे नेता हैं। वो हमारे उप मुख्यमंत्री हैं। उनके नेतृत्व में भाजपा ने बहुत अच्छा काम किया। आगे मुझे काम करने का मौका मिला है। हम सब मिलकर संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे। मैं चाहता हूं कि बिहार के विकास के लिए अलग-अलग पार्टी नहीं रहकर, बल्कि सब मिलकर एक साथ काम करें और बिहार को आगे बढ़ाएं। हमारा लक्ष्य स्पष्ट है।

जायसवाल ने कहा कि भाजपा ने हमेशा कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाया है। पार्टी ने मुझे जैसे कार्यकर्ता पर विश्वास किया, इसके लिए हम सबके आभारी हैं। आने वाले विधानसभा 2025 चुनाव के लिए संगठन में बेहतर काम करने का मौका मिला है। इस पर हम खरा उतरने की कोशिश करेंगे। विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी संगठन पूरी तरह तैयार है। हम रिकार्ड सीट के साथ 2025 का विधानसभा चुनाव जीतनेवाले हैं।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें