Lahladpur: जनता बाजार थाना की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल से तीस लीटर देशी शराब बरामद किया. इस संबंध में एएसआई शम्भु सिंह ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा है कि वाहन चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़ी कर भाग गया. शक के आधार पर उस मोटर साइकिल की जांच की गई तो उसपर लदा तीस लीटर शराब बरामद किया गया.
स्थानीय लोगों से पता चला कि भागने वाला व्यक्ति स्थानीय थाना क्षेत्र के शोभीपुर गांव निवासी चन्द्रमा चौधरी है तो उसके पुत्र आनंद कुमार चौधरी को पुलिस ने थाना लेकर आ गयी. जिसने अपने पिता को पकड़वाने में पुलिस को मदद किया और उसके सहयोग से चंद्रमा चौधरी को पकड़ लिया गया तथा उसे जेल भेज दिया गया.