सीवान: भय्यूजी महाराज आकस्मिक और दुर्भाग्यपूर्ण निधन का समाचार हम सब के लिए वज्रपात के समान दुखद व दुखदायी है. हमलोगों ने अपना अत्यंत भावुक-प्रणव व वरिष्ठ संघमित्र तथा समाज ने स्वंय के परिश्रम से अपने तन को गला कर समस्त समाज की बहुबिध सेवा प्रचंड व्याप खड़ा करने वाला एक दीनबंधु मार्गदर्शक खो दिया है. उक्त बाते भय्यूजी के आकस्मिक निधन के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा जारी शोक संदेश में कहा गया है.
संघ के शोक संदेश में आगे कहां गया है कि संघ परमेश्वर से प्रार्थना करता है. दिवंगत जीव को उत्तम गति तथा शांति तथा उनके शोकाकुल परिवार सहित हमसब को इस दुर्धर आघात को सहन करने की धर्य और सामर्थ्य प्रदान करें.
भय्यूजी महाराज की पुण्य स्मृति में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तथा हम अपनी ओर से व्यक्तिगत श्रद्धांजलि व शोकाकुल परिवार को हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करते है.
(इनपुट : परमार डाॅट काॅम )