एकमा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एकमा के नगर मंत्री विष्णु शरण तिवारी ने नंदलाल सिंह कॉलेज महाविद्यालय दाऊदपुर में 2015-18 पार्ट वन के परीक्षा फॉर्म भरे जाने मे अवैध वसूली का आरोप लगाया है. उन्होने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज में रसीद काटने पर प्रतिबंध लगाया गया है.
उन्होने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता नीरज कुमार सिंह ने प्रधानाचार्य से वार्ता की. विश्वविद्यालय का परीक्षा शुल्क 420 निर्धारित किया गया है. लेकिन कॉलेज प्रशासन 550 का रसीद काट रहा है. नंदलाल सिंह कॉलेज में आज भी किसी भी छात्र का फॉर्म फिलअप नहीं हुआ. रसीद नहीं काटा गया. इस अवसर पर मनीष कुमार सिंह,
नीरज कुमार सिंह, सतीश कुमार सिंह, रोहित सिंह, सरताज अली, ज्वाला प्रताप सिंह, निखिल कुमार सिंह, पवन राय इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद थे.