Chhapra: सारण जिला मुख्यालय छपरा में बनने जा रहे देश के दूसरे और बिहार के पहले डबल डेकर फ्लाईओवर के निर्माण शुरू होने का रास्ता साफ़ हो गया है. जल्द ही इस डबल डेकर फ्लाईओवर का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा. इस फ्लाईओवर के निर्माण कार्य का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. मुख्यमंत्री छपरा में 5 जुलाई को इस फ्लाईओवर के शिलान्यास की आधारशिला रखेगे.
इस बाबत मंगलवार को बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष जितेन्द्र श्रीवास्तव ने छपरा पहुँच निरीक्षण किया और जानकारी दी. उन्होंने बताया कि डबलडेकर फ्लाईओवर प्रोजेक्ट की कुल लागत 411 करोड़ रुपए आएगी. इस फ्लाईओवर के स्ट्रक्चर को नए तरीके से बनाया जायेगा. डबल डेकर फ्लाईओवर की लंबाई 3.2 किमी होगी. जबकि यह 5.5 मीटर चौड़ा होगा.
इसे भी पढ़े: Chhapra में बनेगा सूबे का पहला डबल डेकर फ्लाई ओवर, 5 जुलाई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे शिलान्यास
छपरा में बनने जा रहे इस पुल को लेकर लोगों में जिज्ञासा है. पुल कैसा दिखेगा इसको जानने के लिए लोग इच्छुक है. हम आपतक पुल के नक़्शे को पहुंचा रहे है.
देखिये फ्लाईओवर का नक्शा