तरैया के रामबाग में 14 जुलाई को होगा जदयू का अतिपिछड़ा सम्मेलन

तरैया के रामबाग में 14 जुलाई को होगा जदयू का अतिपिछड़ा सम्मेलन

Chhapra: आगामी 14 जुलाई को तरैया के राम बाग मैदान में जदयू अति पिछड़ा महा सम्मेलन की तैयारी को लेकर रविवार को बैठक हुई.

बैठक को संबोधित करते हुए सारण जिला जदयू के संगठन प्रभारी मनजीत सिंह ने कहा के पार्टी के राज्य सभा सांसद रामचंद्र प्रसाद सिंह अतिपिछड़ा महासम्मेलन के मुख्य अतिथि होंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि इस अतिपिछड़ा सम्मेलन मे जिले के सभी विधानसभा एवम सभी प्रखंड क्षेत्र से हजारो की संख्या मे कार्यकर्त्ता तरैया के रामबाग मैदान मे शरीक होंगे.

सभी प्रखंडों से बाइक, चारपहिया वाहन से आपने नेता रामचंद्र प्रसाद सिंह को सारण जिला के सीमावर्ती क्षेत्र सोनपुर से रिसीव कर उनको सम्मेलन स्थल तक ले जायेगे. इस सम्मेलन मे हजारो कार्यकर्ता शरीक होंगे.

जिसमे पार्टी के मुख्य अतिथि एवम अन्य नेताओ द्वारा बिहार सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं एवम अन्य कार्य पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला जाएगा.

वही प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष महतो ने कहा कि सारण जिला के तरैया मे होने वाले अतिपिछड़ा सम्मेलन ऐतिहासिक होगा. इस सम्मेलन की तैयारियों के लिए कार्यकर्त्ता जुटे हुए है. वही पार्टी के पूर्व विधायक छोटेलाल राय, पूर्व मंत्री गौतम सिंह ने सम्मेलन की सफलता के लिये विस्तार पूर्वक चर्चा की.

बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने की. बैठक में मुख्य रूप से दिनेश सिंह, कामेश्वर सिंह, अरशद परवेज, सत्य प्रकाश, आनंद किशोर, नंद किशोर सिंह, जय प्रकाश यादव, चंद्रभूषण पंडित, कुसुम रानी, गणेश सिंह, ओम प्रकाश सिंह, राणा सिंह, पशुपतिनाथ पटेल, पारस नाथ गुप्ता, मीडिया सेल के जिला संयोजक मोहम्मद फिरोज इत्यादि उपस्थित थे.

0Shares
Prev 1 of 235 Next
Prev 1 of 235 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें