इंटर का रिजल्ट खराब होने पर भड़के छात्र, जिले में कई जगह आगजनी कर सड़क किया जाम

इंटर का रिजल्ट खराब होने पर भड़के छात्र, जिले में कई जगह आगजनी कर सड़क किया जाम

Chhapra/Garkha/Mashrak/Baniyapur: इंटर परीक्षा के खराब रिजल्ट की वजह से जिले के छात्र-छात्राओं में भारी आक्रोश है. खराब रिजल्ट से आक्रोशित छात्रों ने रोड जाम कर अपना विरोध शुरू कर दिया है. शनिवार को छात्रों ने गरखा बाजार, सोनपुर, परमानंदपुर, मशरक, बनियापुर आदि स्थानों पर सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करते हुए यातायात को बाधित किया.

छात्र सड़क पर उतर कर शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए खराब रिजल्ट को सुधार के लिए सरकार से मांग कर रहे थे. कई स्थानों पर सड़क जाम के दौरान छात्र काफी गुस्से में दिखे. वही बनियापुर में उच्च विद्यालय कन्हौली के परीक्षार्थियों द्वारा सहजीतपुर मार्ग को जामकर आगजनी की गई.

 दूसरी ओर जाम के कारण गरखा में सड़क पर दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं.

प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना था कि शिक्षा विभाग में बैठे लोगों की वजह से उन सभी का दो साल बर्बाद होने की नौबत आ गई है. जब तक रिजल्ट में सुधार नहीं किया जाएगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा. सड़क जाम की सूचना पर विभिन्न थाना पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद छात्रों को समझा कर जाम समाप्त कराया.

ज्ञात हो कि रिजल्ट में हुई गड़बड़ियों एवं उसमें सुधार की मांग को लेकर छात्र सुबह से जिले के कई सड़कों पर उतर गये थे तथा अवरोधक लगाकर सड़क जाम कर दिया था. छात्रों का कहना था कि बोर्ड तक अपनी आवाज को पहुंचाने के लिए ही वे सभी सड़क पर उतरे हैं. वे सभी चाहते हैं कि रिजल्ट की गड़बड़ियों को दूर करने के लिए कापी की पुन: जांच कराई जाए ताकि उन लोगों की दो साल की मेहनत बेकार न जाए. छात्रों द्वारा जिले के कई स्थानों पर सड़क पर आगजनी करते हुए आवागमन को बाधित किया.

जिला के गड़खा में इंटर परीक्षा का रिजल्ट खराब आने से गुस्साए छात्रों ने गड़खा छपरा मुख्यमार्ग को बंद कर घंटो आवागमन को प्रभावित किया. मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचने के बाद भी उनके द्वारा लाख समझाने के बाद भी छात्र सड़क पर से नही हटें. छात्रों ने डीएम को बुलाने की मांग करने लगें.

बड़ी मसक्कत के बाद गड़खा सीओ अश्वनी कुमार चौबे और थाना प्रभारी गौरी शंकर बैठा के समझाने के बात जाम को हटाया गया. इसके उपरांत रोड पर परिचालन प्रारंभ हुआ.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें