लोकसभा चुनाव: बिहार में दूसरे चरण में सुबह 07 बजे से पांच लोकसभा सीटों पर मतदान

पटना, 26 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में बिहार की पांच लोकसभा सीटों के लिए शुक्रवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया। इन पांच सीटों में भागलपुर, बांका, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार शामिल हैं।

इन सभी सीटों में सबसे हॉट सीट पूर्णिया सीट है। इस सीट से पप्पू यादव निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि लोकसभा चुनाव शुरू होने से कुछ दिन पहले ही वे कांग्रेस में शामिल हुए थे।

बिहार में कांग्रेस का राष्ट्रीय जनता दल से गठबंधन है। ऐसे में गठबंधन के तहत यह सीट राजद के कोटे में गई है और बीमा भारती यहां से राजद के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। वहीं, जदयू की तरफ से मौजूदा सांसद संतोष कुशवाहा मैदान में हैं। लिहाजा पूर्णिया सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है।

0Shares
A valid URL was not provided.