नगर निगम ने लगाया प्याऊ स्टॉल, राहगीरों के लिए पानी के साथ बैठने की होगी व्यवस्था

नगर निगम ने लगाया प्याऊ स्टॉल, राहगीरों के लिए पानी के साथ बैठने की होगी व्यवस्था

नगर निगम ने लगाया प्याऊ स्टॉल, राहगीरों के लिए पानी के साथ बैठने की होगी व्यवस्था

Chhapra: गर्महवाएं एवं लू से बचने के लिए महापौर छपरा नगर निगम लक्ष्मी नारायण गुप्ता एवं नगर आयुक्त छपरा नगर निगम सुमित कुमार भा.प्र.से. के द्वारा छपरा नगर निगम के 18 विभिन्न स्थलों पर पनशाला अधिष्ठापित करने का निर्देश दिया गया ।

छपरा नगर निगम के निम्न स्थलों पर पनशाला का अधिष्ठापन किया गया.

1. मौना चौक, रविकुल भूषण मो.7903203954,

2.साहेबगंज चौक, राकेश कुमार मो.926335315

3. थाना चौक कंट्रोल रूम, राजकुमार प्रसाद

4. ब्राह्मपुर हनुमान मंदिर, मुस्ताक मियां, मो.8521781534

5. कचहरी स्टेशन, सौरभ कुमार, मो.9852311633

6. दवा मंडी, अजित कुमार, मो.8252733270

7. बस स्टैंड, आशीष कुमार, मो.9162555608,

8. कटहरी बाग हनुमान मंदिर,

9. नेहरू चौक पीपल के पास, कुलदीप कुमार, मो.9835584371

10. भिखारी चौक, राजेश चौधरी

11. गुदरी बाजार मंडी, नरेश प्रसाद मो.9576835077

12.बिहार चित्रालय कचहरी गेट, मो.7903448321

13. गाँधी चौक धनेश कुमार मो.9155366259

14. दरोगा राय चौक, राहुल कुमार चौधरी, मो.6200881856

15. नगरपालिका चौक, दीपक कुमार, मो.8423371253

16. भगवान बाजार, आकाश कुमार, मो7054826785

17.श्याम चौक, बासुकीनाथ चौधरी, मो.9263592394

18. सदर अस्पताल, अवधेश कुमार, मो.9334157190 आदि स्थलों पर पनशाला का संचालन किया जाएगा।

शुक्रवार से ही पनशाला का संचालन किया जा रहा है। पनशाला में शुद्ध पेयजल के अतिरिक्त बैठने की भी व्यवस्था रहेगी साथ ही साथ कुछ स्थलों पर बैठने के लिए कुर्सी एवं ठन्डे पानी की भी व्यवस्था की गयी है ।

गर्म हवाएं एवं लू से बचने हेतु नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम के द्वारा आम जनों से आपदा विभाग के द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करने एवं निम्न उपाय करने की अपील की गई – जितनी बार हो सके पानी पियें, सफर के दौरान पानी हमेशा साथ रखें, बाहर निकलते समय हल्के रंग का सूती कपड़ा एवं ढीले ढाले कपड़े पहने, टोपी गमछा एवं जूता चप्पल पहन कर ही घर से बाहर निकले, अधिक पानी वाले फलों का सेवन करें. अपने दैनिक भोजन में कच्चा प्याज, सत्तू, पुदीना तथा खस को शामिल करें.

घर में बने पेय पदार्थ जैसे लस्सी, नमक चीनी का घोल , छाछ, नींबू पानी ,आम पन्ना आदि का नियमित सेवन करें तथा जहां तक संभव हो कड़ी धूप में बाहर न निकले.

सभी स्थल पर प्रतिनियुक्त कर्मी का स्थल के साथ उस कर्मी का मोबाइल नम्बर भी दिया गया है.

पनशाला का अनुश्रवण उप नगर आयुक्त वेद प्रकाश वर्णनवाल, स्वछता पदाधिकारी संजीव कुमार मिश्रा, सुमित कुमार, सिटी मैनेजर नीरज कुमार झा एवं कनीय अभियंता के द्वारा किया जाएगा.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें