वोट की साजिश में काटा गया मेरा टिकट, जदयू में शामिल होंगे पूर्व विधायक रणधीर सिंह

वोट की साजिश में काटा गया मेरा टिकट, जदयू में शामिल होंगे पूर्व विधायक रणधीर सिंह

Chhapra: लोकसभा चुनाव में राजनीति तेजी से बदल रही है। नेता अपनी रणनीति को बदल रहे हैं ताकि विरोधी को परास्त कर सके। ऐसे में अपनी रणनीति को बदलते हुए पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने राजद की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है और जदयू में शामिल होने की घोषणा कर दी है।

इससे पहले रणधीर सिंह ने महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से 6 मई को नामांकन करने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि मशरक में हुई बैठक में समिति का गठन किया गया था। समिति समेत महाराजगंज की जनता का कहना है कि चुनाव लड़ना चाहिए।  लेकिन मेरा लक्ष्य है महागठबंधन को इस लोकसभा चुनाव में खतम करते हुए प्रमंडल में उनका खाता नहीं खुलने देने का। जिसके तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद 14 मई को जनता दल यूनाइटेड में शामिल होना तय हुआ है। 

उन्होंने कहा कि उनके साथ धोखा हुआ है। सजिस के तहत मेरा टिकट काट गया। सांसद, विधायक बनाना कोई मायने नहीं रखता है। मेरा लक्ष्य बिहार से राजद का खात्मा करना है। 

   

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें