Chhapra: शहर के होटल में शुक्रवार को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की बैठक नागेंद्र वर्मा की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में राष्ट्रहित में मतदान करने का आह्वान किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री नितीन नवीन ने कहा कि अगर भारत को विश्वगुरु बनाना है, तो नरेन्द्र भाई मोदी को प्रधान मंत्री बनाना होगा, और इसके लिए कायस्थ समाज और छपरावासी जमकर मतदान करना होगा।
इस अवसर पर भाजपा जिला प्रभारी अनुप श्रीवास्तव ने नरेन्द्र मोदी को विकास पुरुष बताया, और जमकर मतदान करने आह्वान किया। सभा को संबोधित करते हुए भाजपा छपरा सदर के महामंत्री अंकुश श्रीवास्तव ने साहेबगंज चौक पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आदमकद प्रतिमा लगाने की मांग की।
सभा को संबोधित करते हुए जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राज सिन्हा ने देशहित में मतदान करने की अपील की।
धन्यवाद ज्ञापन सुनील कुमार ने किया।
इस मौके पर नगर निगम के मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता, उप मेयर रागिनी देवी, वरीय अधिवक्ता सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव, मनोज कुमार सिन्हा, हम के जिलाध्यक्ष उज्जवल श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव, भाजपा विधिक्ष प्रकोष्ठ जिला सह यह संयोजक अभिषेक रंजन, प्रवीण श्रीवास्तव, राकेश नारायण सिन्हा, अरविन्द कुमार वर्मा आदि मौजूद थे।