वीएचपी की बैठक में मतदाताओेंं से मतदान करने की अपील की गई
Chhapra: विश्व हिन्दू परिषद की जिलास्तरीय बैठक स्थानीय बाजार थाना रोड स्थित दुर्गा मंदिर में संपन्न हुई। बैठक की अगुवाई जिला मंत्री वसंत कुमार सिंह सोनू ने किया । बैठक में मुख्य रूप से उत्तर बिहार प्रांत के प्रांत मंत्री राज किशोर सिंह उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उन्होंने भी लोगों से बढ़ चढ़कर मतदान करने का आह्वान किया। साथ हीं कहा कि सभी को घरों से निकल कर देशहित और अपने संस्कार – संस्कृति के हित में मतदान करना चाहिए। छोटी छोटी टोली बनाकर बूथ स्तर तक मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित करना चाहिए.
बैठक में उन्होंने संगठन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर भी चर्चा की साथ हीं कहा कि आने वाले दिनों में संगठन निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र का भी संचालन करेगा। बैठक में हिन्दू समाज से अपील की, सभी को जात पात, भेद भाव आदि छोड़ कर एकजुट हो कर रहना चाहिए.
आगे CAA पर बात कहते हुए कहा कि यह कानून किसी की सदस्यता या नागरिकता छिनने का नहीं है अपितु यह तो उन जैन, सिख, बौद्ध, सिन्धी, इसाई और पारसी परिवारों को नागरिकता देने का काम करेगा जो पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बंगलादेश आदि जैसे देशों से प्रताड़ित कर भगाए गए हैं.
इसके बाद जिला अध्यक्ष सुमित कुमार सिंह द्वारा नए कार्यकताओं के दायित्व का घोषणा किया गया और फिर ॐ के उच्चारण के साथ सभी ने अनुमोदन किया। सतेन्द्र कुशवाहा प्रखंड अध्यक्ष पानापुर, प्रभात कुमार प्रखंड अध्यक्ष दिघवारा, विरेश्वर सिंह नगर अध्यक्ष, रिशव मित्तल नगर सेवा प्रमुख, जय प्रकाश गुप्ता उपाध्यक्ष वार्ड न०13, मुन्ना कुमार संयोजक वार्ड 18, राजू कुमार संयोजक वार्ड 37 सुमित कुमार संयोजक वार्ड 30, मोहन राय, संयोजक वार्ड 13 और सोनू कुमार संयोजक वार्ड 27 का दायित्व दिया गया और ॐ के उच्चारण के साथ इसका अनुमोदन किया गया.
इस अवसर पर जिला विशेष सेवा प्रमुख सोहन राय, जिला सेवा प्रमुख गौतम बंसल, जिला धर्म प्रचार प्रमुख अरुण पुरोहित, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख प्रभात कुमार सिंह राजू, जिल ब्लोपासना केन्द्र प्रमुख अनिमेष पटेल सत्या, जिला मठ मंदिर प्रमुख विकास भारती, नगर सह संयोजक अमित पटेल, दुर्गावाहिनी मातृशक्ति की अमिता सिंह, रानी देवी, रिंकी, माधुरी, निलम देवी, सपना, बबिता देवी, प्रियंका सहित हजारों की संख्या में कार्यकत्ता उपस्थित थे.