महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से NDA प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने किया नामांकन।
Chhapra: महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने शनिवार को नामांकन का पर्चा भरा।
जलालपुर स्थित अपने पैतृक आवास से पूजा पाठ कर अपनी पत्नी, पुत्र और समर्थकों के साथ वे छपरा पहुंचे। जहां उन्होंने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी 19 महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र अमन समीर के समक्ष नामांकन का पर्चा भरा।
नामांकन के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र की जनता के लिए वे हमेशा प्रयत्नशील रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की सभी योजनाओं को क्षेत्र में पहुंचाने के लिए उन्होंने प्रयास किया है, आगे भी करते रहेंगे।
इसके बाद श्री सिग्रीवाल जलालपुर के हरपुर शिवाला मैदान में आयोजित नामांकन सभा में पहुंचे। नामांकन सभा में बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, मंत्री मंगल पांडे, जनक राम, विधायक जनक सिंह, जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह, महामंत्री विवेक सिंह, अनिल शर्मा, डा महाचंद्र प्रसाद सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू , लोजपा (रा) दीपक कुमार सिंह समेत एनडीए के नेता उपस्थित थें। मंच संचालन राजेश्वर कुंवर ने किया।