Chhapra: सोमवार की शाम ढाब में डूबने से एक किशोर की मौत हो गयी. घटना रिविलगंज थाना क्षेत्र के छोटा ब्रह्मपुर की है. मृतक छोटा ब्रह्मपुर निवासी दशरथ राय का 18 वर्षीय पुत्र अनिल राय बताया जा रहा है. जिसकी हाल फ़िलहाल में शादी तय हुई थी.
घटना के सम्बन्ध में लोगों ने बताया कि अनिल अपने खेत में काम करने गया था. जिसके बाद शाम को घर लौटते वक्त ढाब को पार करते समय वह ढाब में ही डूब गया. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. हालाँकि उसका शव अभी तक नही मिला है.जिसके बाद जाल डालकर शव को खोजने की कोशिश की जा रही है.
गौरतलब है कि शहर के किनारे इस ढाब में पानी सालों भर नही रहता, लेकिन पिछले दिनों हुए बरसात के बाद इस ढाब में पानी भर गया है. जिस वजह से कई लोग जान जोखिम में डालकर इसे पारकर खेतों में काम करने जाते हैं.