Chhapra: लोकसभा चुनाव के लिए होने वाले नामांकन कार्यक्रम को लेकर छपरा शहर में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है।
सारण लोकसभा के लिये नामांकन 26 अप्रैल से 3 मई की अवधि में (27अप्रैल, 28 अप्रैल एवं 1 मई को छोड़कर) प्रातः11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक किया जा सकेगा।
वहीं महाराजगंज लोकसभा के लिये नामांकन 29 अप्रैल से 6 मई की अवधि में (1 एवं 5 मई को छोड़कर) पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक नामांकन किया जा सकेगा।
छपरा शहर में भीड़ नियंत्रण एवं यातायात नियंत्रण हेतु छपरा शहर में आने वाले सवारी वाहनों एवं तीन पहिया वाहनों का निम्न प्रकार रूट निर्धारित किया जाता है:-
1. पटना की तरफ से आने वाली सवारी बस मेहियां-मेथवलिया चौक तक ही आयेगी, वहां से वापस पुनः उसी मार्ग अपने गंतव्य को जायेगी।
2. सिवान, एकमा के तरफ से आने वाली सवारी बस ब्रह्मपुर मोड़ तक ही आयेगी। अगर उन्हे छपरा से बाहर जाना हो तो ब्रह्मपुर तीन मुहानी से होकर कोपा, बसडीला, जलालपुर, उमधा, मेथवलिया चौक, मेहिया होते हुए अपने गंतव्य को जायेगी।
3. मांझी, रिविलगंज के तरफ से आने वाली सवारी बस जिन्हे छपरा आना हो वे ब्रह्मपुर चौक तीन मुहानी तक आयेगी अगर उन्हे छपरा से बाहर जाना हो तो ब्रह्मपुर तीन मुहानी से होकर कोपा, बसडीला, जलालपुर, उमधा, मेथवलिया चौक, मेहिया होते हुए अपने गंतव्य को जायेगी।
4. बनियापुर के तरफ से आने वाली सवारी बस जिन्हे छपरा आना हो वे जलालपुर उमधा के रास्ते मेथवलिया चौक तक आयेगी, वहां से पुनः उसी मार्ग से अपने गतंव्य को जायेगी।
5. मढौरा, नगरा के तरफ से आने वाली सवारी बस जिन्हे छपरा आना हो वे मेथवलिया चौक तक आयेगी, वहां से पुनः उसी मार्ग से अपने गतंव्य को जायेगी।
6. गरखा के तरफ से आने वाली सवारी बस जिन्हे छपरा आना हो वे मेहियां, मेथवलिया चौक तक आयेगी,
वहां से पुनः उसी मार्ग से अपने गतंव्य को जायेगी। 7. डोरीगंज के तरफ से आने वाले सवारी बस जिन्हे छपरा आना हो वे भिखारी ठाकुर चौक, नेवाजी टोला चौक, मेहियां के रास्ते मेथवलिया चौक तक आयेगी, वहां से पुनः उसी मार्ग से अपने गतंव्य को जायेगी।
8. मेथवलिया चौक के 500 मीटर तक कोई भी बस/वाहन वहां अपना वाहन पार्क नही करेगें, जिन्हें पार्किंग करना हो वे उमधा तथा मेहियां ओभर ब्रिज के नीचे से विशुनपुरा के तरफ किनारे पार्किंग करेगें।
9. तीन पहिया वाहन यथा ई-रिक्शा, टेम्पु का परिचालन ब्रह्मपुर से शहर के तरफ निषेध रहेगा। यदि आवश्यकता होगी तो इनई हनुमान मंदिर से नीचली रोड में परिचालन किया जायेगा तथा साढा ओवर ब्रिज के उपर से किसी भी तीन पहिया वाहन का प्रवेश शहर से वर्जित रहेगा। आवश्यकतानुसार उसका परिचालन साढ़ा ढ़ाला से प्रभुनाथ नगर-जगदम कॉलेज ढ़ाला बस स्टैण्ड तक किया जायेगा।
10. गाँधी चौक से शहर की तरफ सभी प्रकार के तीन पहिया वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
11. कटहरी बाग हनुमान मंदिर से आगे शहर में तीन पहियों वाहनों पर परिचालन वर्जित रहेगा। आवश्यकता पड़ने पर कटहरी बाग से नीचली रास्ते में हीं परिचालन किया जायेगा।
12. राजेन्द्र सरोवर से नगरपालिका चौक के तरफ तीन पहियां वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
व्यवस्था का कार्यान्वयन नाम निर्देषन पत्र दाखिल करने की तिथि से चुनाव चिन्ह आवंटित होने की तिथि तक प्रातः 07:00 बजे से सांय 07:00 बजे तक प्रभावी रहेगा। उक्त अवसर पर उपरोक्त चिन्हित किसी भी मार्ग से ट्रकों का शहर में प्रवेश वर्जित रहेगा।
लोक सभा निर्वाचन के अवसर पर नाम निर्देशन के लिये छपरा शहर में आने वाले निजी वाहनों के पार्किंग के लिये चिह्नित पार्किंग स्थलः-
1. कन्या उच्च विद्यालय
2. जगदम कॉलेज
3. बिशेश्वर सेमिनरी स्कूल