Chhapra: एक दो हजार में दम नही 10 हजार से कम नही. यह मांग स्कूलों में मध्यान भोजन बनाने वाली रसोइयों की है. सोमवार को सैकड़ों की संख्या में रसोइयों ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया. रसोइयों के प्रदर्शन के दौरान नगरपालिका चौक कुछ देर के लिए पूरी तरह से जाम हो गया.
आक्रोशित रसोइया सरकार विरोधी नारे लगा रही थी. रसोइयों की मांग थी कि उनके वेतनमान को बढ़ाया जाए.
रसोइयों के आक्रोश को देखते हुए नगर थाना प्रभारी राजीव नयन मौके पर पहुंचे और समझा बुझा कर जाम ख़तम कराया.
रसोइयों के प्रदर्शन से सड़क पर ट्रैफिक जाम हो गया. बड़ी मशक्कत से ट्रैफिक को सामान्य किया जा सका.