हाई टेंशन तार की चपेट में आने से बिजली मिस्त्री की हुई मौत

हाई टेंशन तार की चपेट में आने से बिजली मिस्त्री की हुई मौत

इसुआपुर: थाना क्षेत्र के गंगोई गांव में बिजली का कार्य करने के समय प्राइवेट मिस्त्री अशोक कुमार पाण्डे की हाई टेंशन तार की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई.

चौकीदार कृष्णा सिंह ने इसकी सूचना थाने को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अरबिन्द पासवान मोके पर पहुँच मृतक के शव को कब्जे में लेकर थाना आये. जहाँ से आवश्यक कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. मृतक थाना क्षेत्र के आतनागर गाव के थे.

प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार बिजली विभाग के लपरवाही से यह घटना घटी है. सहायक विद्युत अभियंता देवेन्द्र कुमार राम ने बताया कि मृतक तार कर्मी मानव बल के कार्यकर्ता थे. वही बिजली विभाग की लापरवाही से आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा सत्तर घाट मुख्य मार्ग को जाम कर मुआबजे की मांग करने लगे. वही जदयू के वरिष्ठ नेता शेलेन्द्र प्रताप सिंह ने फोन द्वारा परिजनों से बात कर बताया कि उन्होंने अधीक्षक अभियंता से बात हुई है.

चार लाख रुपए की मदद बिभाग द्वारा दिया जाएगा. उन्होंने समझा बुझाकर यतायात बहाल कराया. यातायात बहाल करने में छबिनाथ सिंह, श्याम जी, लंकेश बाबा, अजीत सिंह शामिल थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें