पुलिस अधीक्षक संग 37 युवाओं ने किया रक्तदान

पुलिस अधीक्षक संग 37 युवाओं ने किया रक्तदान

Chhapra: विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर युवाओं की सामाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर सह सारण में पहली बार रक्तदाता सम्मेलन का आयोजन शहर के रामकृष्ण मिशन आश्रम छपरा में किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक सारण हरि किशोर राय, स्वामी अति देवानंद महाराज, प्रो एच के वर्मा, एनएसएस के पूर्व समन्वयक डॉ विद्यावाचस्पति त्रिपाठी, स्कॉलर पब्लिक स्कूल की प्राचार्य डॉ अंजली सिंह, सीपीएस के डायरेक्टर डॉ हरेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

तत्पश्चात रक्तदान शिविर में युवाओं का हौसला बढ़ाते हुए स्वयं सारण पुलिस अधीक्षक हरि किशोर राय ने रक्तदान कर कहा कि वर्तमान समय में हर युवा यदि इस प्रकार की सोच रखें तो आने वाले समय में रक्त की कमी से किसी की जान नहीं जाएगी. साथ ही साथ युवाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया काफी प्रशंसनीय कार्य कर रही है.

शिविर में कुल 37 लोगों ने रक्तदान किया. जिसमें मुख्य रुप से मंटू कुमार यादव, विशाल कुमार सिंह, सत्यानंद, राकेश, जय सिंह, गजेंद्र, अमित, अनिल, अरुण, श्रीप्रकाश, अली अहमद, शशि रंजन,आलोक रंजन, काजल, पवन, शिवप्रताप, रवि, वैभव, विशाल आदि ने रक्तदान किया. कार्यक्रम के दूसरे सत्र में टीम द्वारा अतिथियों को गमला युक्त पौधा देकर सम्मानित किया गया एवं पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया.

पिछले 1 वर्षों में ऑन द स्पॉट रक्तदान कर लोगों की जान बचाने वाले 40 रक्त वीर युवाओं को को सारण पुलिस अधीक्षक द्वारा द्वारा सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मंच का संचालन रोशनी रोशन एवं नेहा गुप्ता ने किया. कार्यक्रम के आखिरी सत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ स्वयं सेवकों द्वारा देशभक्ति से लबरेज सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें क्षमा ने भजन ममता ने कत्थक डांस कर सब को झूमने पर मजबूर कर दिया.

आरती ने क्लासिकल डांस एवं मुस्कान एवं रचना पर्वत ने मां एवं बेटी पर आधारित गीत की प्रस्तुति कर माहौल को गमगीन कर दिया. स्कॉलर पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा नृत्य की प्रस्तुति की गई. कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम की समाप्त किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा सदस्यों में प्रिंस कुमार, रंजीत कुमार, मक्केशर पंडित, निधि, प्रीति, प्रियंका, सोनाली, क्षमा, दीपा, सृष्टि, संध्या, नीतू, आरती, सुनीता, ममता, सिंकी, मनीष, रंजन, रोशनी, प्रिया, विवेक, सन्नी, शमशाद, संजीव चौधरी, अरुण, वैभव, निक्की, संध्या, सोनी, इंजीनियर, कौशिकी, नेहा, सपना, मृत्युंजय, गजेंदर, स्नेहा पांडे, रितु रश्मि, पवन, मुस्कान, संजीत, राकेश, अनामिका, अमृता, रूपम, प्रिंसी, आशा आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें