#Chhapra जंक्शन पर अवध असम ट्रेन से 45 किलो गाँजा बरामद, दो गिरफ्तार

#Chhapra जंक्शन पर अवध असम ट्रेन से 45 किलो गाँजा बरामद, दो गिरफ्तार

Chhapra: अवैध शराब और मादक द्रव्य की तस्करी में जुटे लोग तस्करी के लिए रोज़ नए उपाय खोज रहे है. ट्रक, बस के बाद अब तस्करी के लिए ट्रेनों का सहारा ले रहे है. वही भी एसी बोगी में सामान रख कर तस्करी कर रहे है. राजकीय रेल पुलिस छपरा ने ट्रेनों से हो रहे तस्करों के एक मामले का उद्भेदन किया है . जीआरपी ने अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन के एसी फर्स्ट बोगी से 45 किलो गांजा बरामद किया है. वही इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.

राजकीय रेल पुलिस थाना छपरा में प्रेस वार्ता में रेल डीएसपी मो तनवीर ने बताया कि अवैध शराब और मादक द्रव्य की तस्करी को रोकने के लिए जीआरपी द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए गठित टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेन से गांजा ले जाया जा रहा है. टीम के द्वारा ट्रेनों की जांच के क्रम में शनिवार (16 जून) की रात्रि छपरा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो पर आई 15909 अवध आसाम एक्सप्रेस में जांच की गयी.

ट्रेन के एसी एचए 1 एसी बोगी के बेड रोलर हेमजीत गोगोई के पास से 6 ट्राली बैग में 10 पैकेटों में रखे 45 किलोग्राम गांजा को बरामद किया गया. उसके निशानदेही पर एक अन्य कारोबारी कमल विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार दोनों व्यक्ति असम के डिब्रूगढ़ के रहने वाले है. गिरफ्तार लोगों के पास से दो मोबाइल, 5370 रुपये बरामद किये गए है.


उन्होंने बताया कि मोबाइल के तकनीकी अनुसंधान से इस तस्करी में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तार भी की जाएगी. प्रेस वार्ता में थानाध्यक्ष सुमन प्रसाद सिंह, आरके मांझी आदि उपस्थित थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें