Chhapra: रविवार को रोटरी क्लब छपरा के नए सत्र 2018-19 की शुरुआत हुई. इस अवसर पर क्लब ने शहर के स्थानीय होली क्रास स्कूल में वृक्षारोपण किया. इस मौके पर सेवानिवृत्त प्रोफेसर अजीत मसीह ने पेड़ लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की.
क्लब के सचिव रो . पुनीतेश्वर ने बताया कि वातावरण में प्रदुषण को कम करने के उद्देश्य से रोटरी क्लब छपरा ने अपने नए सत्र की शुरआत वृक्षारोपण से किया है. उन्होंने बताया कि डिस्टृक्ट 3250 के मंडलाध्यक्ष कुमार प्रसाद सिन्हा के आहवान पर क्लब ने अधिक से अधिक विक्षारोपण करने का निर्णय लिया है. आज के इस कार्यक्रम में अनेक पौधे लगाए गए है.

वृक्षारोपण कार्यक्रम रोटरी क्लब के वर्तमान अध्यक्ष रो.डा.दीप्ति सहाय के देख देख में हुआ. रोटरी क्लब की ओर से पूर्व मंडलाध्यक्ष रो.राकेश प्रसाद, पूर्व अध्यक्ष रो.डा.सुरेश प्रसाद, रो.जी़नत ज़रीना मसीह, सुरेश प्रसाद सिंह, रो.अमरेश मिश्रा, रो.शहज़ाद आलम, रो.मदन मोहन माहेश्वरी,रो.अमरेन्द्र सिंह, रो सुनील शर्मा, पाल इस्माइल के अलावा पंजाब नेशनल बैंक के सेवानिवृत्त मुख्य प्रबंधक विजय सिन्हा एवम इनर व्हील क्लब आशियाना पटना की सदस्य मुक्ति सिन्हा उपस्थित रहे.