किसानों में बांटी जाएगी बेतिया राज की 4 एकड़ ज़मीन

किसानों में बांटी जाएगी बेतिया राज की 4 एकड़ ज़मीन

Chhapra: जिले में बेतिया राज की ज़मीन को अतिक्रमण से मुक्त करने की क़वायद जल्द ही शुरू होगी. बेतिया राज की ज़मीन का सर्वे अगले तीन महीनों के अंदर किया जाएगा. साथ ही बेतिया राज की करीब 4 एकड़ जमीन को किसानों की बीच देने के भी दी जाएगी.

बेतिया राज की ज़मीन को लेकर पटना में राजस्व पर्षद की बैठक मंगलवार को आयोजित की गई. बैठक में बिहार के साथ साथ उत्तर प्रदेश के भी अधिकारी मौजूद थे.

बैठक के अनुसार संबंधित जिलाधिकारियों को बेतिया राज की जमीन को तत्काल अतिक्रमण से मुक्त कराने के निर्देश भी जारी किए गए.

बिहार एवं उत्तर प्रदेश की विभिन्न अदालतों में लंबित वादों की भी बैठक में समीक्षा की गई.

बैठक की अध्यक्षता करते हुए राजस्व पर्षद के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने संबंधित जिलाधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर बेतिया राज की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने का निर्देश दिया.

बेतिया राज की कुल जमीन

बेतिया राज की कुल जमीन 14,291 एकड़ है जो बिहार के छह और उत्तर प्रदेश के तीन जिलों में है.

बिहार के इन जिलों में है बेतिया राज की जमीन

बिहार में सबसे अधिक 9,533 एकड़ जमीन पश्चिम चंपारण में है, जबकि पूर्वी चंपारण में 4,633 एकड़ जमीन है.

गोपालगंज में 35.58 एकड़, पटना में 4.02 एकड़, सिवान में 7.29 एकड़ और छपरा में 4.0 एकड़ भूमि है.

सर्वे के बाद यह जमीन किसानों के बीच बांटी जाएगी. सर्वे में 1897 की स्थिति के अनुसार बेतिया राज की जिलावार परिसम्पत्तियों का आकलन किया जाएगा.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें