चार केंद्रों पर 2 जुलाई से प्रारंभ होगी मध्यमा परीक्षा

चार केंद्रों पर 2 जुलाई से प्रारंभ होगी मध्यमा परीक्षा

Chhapra: बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के द्वारा माध्यमा परीक्षा 2017 एवं 2018 2 जुलाई से आयोजित होगी और 5 जुलाई तक चलेगी. परीक्षा दो पाली में जिला मुख्यालय में आयोजित होगी.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि वर्षीय माध्यमा परीक्षा 2017 के लिए छपरा शहर में तीन केन्द्र बनाये गये है जिनमें जिला स्कूल, विशेश्वर सेमिनरी एवं मिश्री लाल कन्या उच्च विद्यालय है.

वर्षीय माध्यमा परीक्षा 2018 के लिए एक मात्र परीक्षा केन्द्र राजपूत उच्च विद्यालय को बनाया गया है. उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्र के अंदर किसी भी परीक्षार्थी को मोबाईल, ंचिट, कॉपी, किताब, चाकू माचिस, ब्लेड इत्यादि सामग्री ले जाने की अनुमति नही होगी. संबंधित पदाधिकारी परीक्षार्थियों की जॉच करने के उपरांत ही परीक्षा कक्ष में जाने देंगे.

कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन हेतु सी.सी.टी.वी कैमरा एवं विडियोग्राफी की व्यवस्था होगी. उन्होंने कहा कि परीक्षा को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण मे संपन्न कराया जाए. परीक्षा के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण हेतु स्टैटिक दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, सशस्त्र बल, लाठी बल की प्रतिनियुक्ति किया गया है.

परीक्षा के सफल संचालन हेतु सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जो दूरभाष संख्या- 06152-242444 पर  परीक्षा के दिन   पूर्वाह्न 7ः30 बजे से 5 बजे अपराह्न तक कार्यरत रहेगा. जिसपर परीक्षा संबंधी सूचना दिया जा सकता है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें