Chhapra: समाज के हर पहलु को बांधकर एक सूत्र में ले चलने का कार्य जो रोट्रेक्ट क्लब अॉफ सारण सिटी कर रही है. वास्तव में सामाजिकता का एक बेमिसाल उदाहरण है. ये बाते कही रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष रोटेरियन श्याम बिहारी अग्रवाल ने. मौका था रोट्रेक्ट क्लब अॉफ सारण सिटी द्वारा आयोजित दावत ए इफ्तार कार्यक्रम का. इस दौरान क्लब के सदस्यों के साथ रोटरी सारण के सदस्यों ने भी इस इफ्तार कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
इस दौरान सचिव टुन्ना कुमार सिंह ने कहा कि आपसी सद्भाव को कायम रखने के लिए हमने आज इस कार्यक्रम का आयोजन किया है. इस दौरान रोट्रेक्ट सारण सिटी के अध्यक्ष निकुंज कुमार, उपाध्यक्ष सुधांशु कश्यप, कोषाध्यक्ष उज्ज्वल रमण, आसिफ हयात, मो० आमिल, महताब आलम, अभिषेक श्रीवास्तव, मो० इरफान, निरव कुमार, विनीत कुमार, अनिल कुमार, विनीत कुमार सिंह, मो० साहेब तथा रोटरी सारण से सचिव सुरेंद्र गुप्ता, राजेश फैशन,पंकज कुमार तथा मो० मुख्तार,मकबूल आलम उपस्थित थें.