Chhapra Year Review: कैसा रहा साल 2016, एक नज़र बड़ी खबरों पर

Chhapra Year Review: कैसा रहा साल 2016, एक नज़र बड़ी खबरों पर

साल 2016 का आज अंतिम दिन है. कल हम सभी नए साल 2017  का स्वागत अपने अंदाज में करेंगे. ऐसे में गुजरा साल कई खट्टे-मिठ्ठे यादें दे गया. उन सभी यादों को हम लेकर आये है एक साथ.

बीते साल में हुई कुछ प्रमुख घटनाओं/ख़बरों को हम आपके सामने प्रस्तुत कर रहे है Chhapra Year Review-2016 में…     

 

3 फ़रवरी 2016: इंतज़ार ख़त्म, पहली ट्रेन सोनपुर को हुई रवाना – उत्तर बिहार से ट्रेन से सूबे की राजधानी तक का सफर करने का सपना इस वर्ष साकार हुआ. काफी समय से निर्माणाधीन दीघा-सोनपुर रेल पुल पर परिचालन शुरू हुआ. इसके साथ ही उत्तर बिहार से दक्षिण बिहार ट्रेन के माध्यम से जुड़ गया. यात्रियों ने पहली ट्रेन की सवारी कर यात्रा को यादगार बनाया…… पूरी खबर यहाँ क्लिक कर पढ़े

21 फरवरी 2016: राजेन्द्र कॉलेज को NAAC से मिला B-Grade – जय प्रकाश विश्वविद्यालय के प्रीमियर कॉलेज में शुमार राजेन्द्र कॉलेज को NAAC के द्वारा B ग्रेड दिया गया. इसके साथ ही राजेन्द्र कॉलेज NAAC एक्रीडिएशन प्राप्त करने वाला जेपी विश्वविद्यालय का तीसरा कॉलेज बना. कॉलेज के लिए यह साल बढ़िया रहा…… पूरी खबर यहाँ क्लिक कर पढ़े

10 मार्च 2016: सारण में ‘विहिप’ को पहचान दिलाने वाले श्यामलाल चौधरी का निधन – सारण में विश्व हिन्दू परिषद् को पहचान दिलाने वाले शहर के प्रसिद्द व्यवसायी श्याम लाल चौधरी का निधन हो गया…….पूरी खबर यहाँ क्लिक कर पढ़े 

26 मार्च 2016: उत्कृष्ट कार्य के लिए सारण के डीएम दीपक आनंद को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित
सारणवासियों को इस वर्ष भी गर्वान्वित होने के मौका मिला जब सारण जिले के जिलाधिकारी दीपक आनंद को पथ निर्माण विभाग की परियोजनाओं को मूर्त रूप देने में उत्कृष्ट योगदान के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सम्मानित किया है….पूरी खबर यहाँ क्लिक कर पढ़े  

मार्च-अप्रैल  2016: इसी वर्ष सारण में 10 चरणों में पंचायत चुनाव हुए. छिट-पुट घटनाओं को छोड़ दे तो पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण समपन्न कराना प्रशासन की बड़ी उपलब्धि रही.

10 अप्रैल 2016: डॉ एसके पाण्डेय चुने गए लायंस क्लब के वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर – भागलपुर में आयोजित लॉयन्स क्लब इंटरनेशनल का 35वां वार्षिक अधिवेशन में वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर-2 के पद के लिए उत्तर बिहार के सुप्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ सह लायन क्लब छपरा, सारण के वरीय पदाधिकारी डॉ एस के पाण्डेय को निर्विरोध निर्वाचित किया गया…….पूरी खबर यहाँ क्लिक कर पढ़े 

5 अप्रैल 2016: पूर्ण शराब बंदी का शहर में दिखा असर, दुकानें बंद, प्रशासन सख्त
1 अप्रैल को मुख्यमंत्री द्वारा शराबबंदी के बाद शहर में इसका असर देखने को मिला. शराबबंदी होने के बाद सभी दुकाने बंद दिखी तो वही प्रशासन भी पूरी तरह चुस्त दिखा……पूरी खबर यहाँ क्लिक कर पढ़े  

5 अप्रैल 2016: बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू – इस सफ़र में आगे बढ़ाते हैं और बात करते हैं नीतीश कुमार के उस ऐतिहासिक शराबबंदी के फैसले की. विधानसभा चुनाव से पहले जनता से बिहार में पूर्ण शराबबंदी का वादा कर उन्होंने वोट मांगे थे. पुनः सत्ता में आने के कुछ की महीनो बाद सूबे में पहले देसी दारु पर रोक लगाईं और फिर इसके कुछ ही दिनों बाद विदेशी शराब पर भी रोक लगा पूर्ण शराबबंदी लागू कर दी. 

18 अप्रैल 2016: सिविल कोर्ट में बम धमाका, महिला समेत 3 घायल – छपरा व्यवहार न्यायलय परिसर में हुए बम धमाके ने न्यायपालिका की सुरक्षा पर कई सवाल खड़े कर दिए. कोर्ट परिसर में हर दिन की तरह सब कुछ सामान्य चल रहा था तभी धमाका हुआ और सभी घबरा गए. धमाके में बम लेकर कोर्ट पहुंची महिला समेत 3 लोग घायल हो गए….
पूरी खबर यहाँ क्लिक कर पढ़े 

11 मई 2016: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का छपरा दौरा..यहाँ क्लिक कर पढ़े पूरी खबर

30 जून 2016: मीणा अरुण चुनी गयी जिला परिषद् अध्यक्ष, सुनील राय बने उपाध्यक्ष – जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए गहमा-गहमी के बीच चुनाव हुआ. जिसमे मढ़ौरा भाग-2 की जिला परिषद सदस्य मीना अरुण परिषद की अध्यक्ष और सुनील राय उपाध्यक्ष चुने गये…….पूरी खबर यहाँ क्लिक कर पढ़े  

26 जून 2016: नई उम्मीद और नए जोश के साथ ‘सारण जिला पत्रकार संघ’ का हुआ गठन, देखें पूरी लिस्ट – यह वर्ष सारण के पत्रकारों के लिए बहुत अहम रहा. नई उम्मीद और नए जोश के साथ पत्रकार संघ का गठन हुआ. जिसमे अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, सचिव पंकज कुमार और कोषाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव समेत 51 सदस्यी टीम का गठन हुआ. वहीँ छपरा टुडे डॉट कॉम के संपादक सुरभित दत्त को संयुक्त सचिव और संवाददाता कबीर को पत्रकार संघ का कार्यालय सचिव बनाया गया…… पूरी खबर यहाँ क्लिक कर पढ़े 

7 जुलाई 2016: शहर का पहला रेल ओवरब्रिज बनकर तैयार, उद्घाटन का इंतज़ार – इस साल नए सौगात के रूप में शहरवासियों को शहर का पहला रेल ओवरब्रिज मिला. जिसे लेकर लोगों में काफी ख़ुशी दिखी. इस पर छोटी-बड़ी गाड़ियाँ भी सरपट दौड़ने लगी हैं. ओवर ब्रिज के बन जाने से अब लोगो को समय की बचत भी हो रही है. शहर को उत्तरी छोर से जोड़ने वाले इस पूल से आने जाने लोगो को बहुत सहूलियत भी मिलती है. गौर करने वाली बात है की अभी तक इस ओवरब्रिज का आधिकारिक उद्घाटन नही हुआ है. जो अब सिर्फ एक औपचारिकता मात्र ही है…..पूरी खबर यहाँ क्लिक कर पढ़े  

10 अगस्त 2016: अब बदलेगी शहर की सूरत, छपरा को मिला नगर निगम का दर्जा – छपरा को नगर निगम का दर्जा प्राप्त होते ही शहर की सूरत बदलने की उम्मीदें बढ़ी है. शहरवासियों को नगर निगम के तर्ज पर तमाम हाईटेक सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी. नगर निगम बनने के बाद नगरपरिषद में स्थित सभी 44 वार्ड के साथ-साथ नगर से जुड़े पंचायत क्षेत्रों में विद्युत, सड़क, जल, साफ़-सफाई के अंतर्गत बेहतर सुविधाएं प्राप्त हो सकेंगी. लेकिन अब तक ऐसा कुछ भी देखने को नही मिला है. पूरी खबर यहाँ क्लिक कर पढ़े

19 अगस्त 2016: बलागुन मोबिन के जनाजे में शामिल हुए सैकड़ों लोग – समाज सेवा के जरिये लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बनाने वाले ‘बलाक साहेब’ के नाम से मशहूर  बलागुल मोबिन को सारण ने इस साल खो दिया. जनाजे में पहुंचे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बलाक साहब को राजद का सच्चा सिपाही बताया….पूरी खबर यहाँ क्लिक कर पढ़े

21 अक्तूबर 2016: चाइनीज सामानों को जलाकर बजरंग दल ने जताया विरोध – इस वर्ष चाईनीज सामानों के बहिष्कार को लेकर अभियान चलाये गए. अलग अलग संगठनों ने अपने अपने तरीके से बहिष्कार किया और लोगों को स्वदेशी  सामान अपनाने को लेकर जागरूक किया….पूरी खबर यहाँ क्लिक कर पढ़े

26 अगस्त 2016: बाढ़ से बेहाल रहा सारण – जीवन भर मेहनत कर इंसान का एक ही सपना होता है कि वह अपने लिए एक आशियाना बनाये. ये आशियाना अगर उसके सामने तबाह हो जाये तो उसके दिल पर क्या बीता उसको शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता. इस वर्ष सारण जिले में बाढ़ से हुई त्रासदी को कौन भूल सकता है. जिसने कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. ऐसा कहा जाने लगा कि जिले में 1971 के बाद पहली बार ऐसी बाढ़ आई थी. सरयू नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने से नदी का पानी गाँव में घुस गया. छपरा शहर भी इस से अछुता नहीं रहा. रातों-रात शहर के किनारे बसे बस्तियों में पानी घुस गया. फिर क्या था धीरे-धीरे शहर के बाज़ारों में भी पानी घुसने लगा. सोनारपट्टी, कटहरीबाग़ जैसे रिहायशी इलाके भी जलमग्न हो गये. पानी लगे होने के कारण मजबूरन दूकाने बंद करनी पड़ी. सड़के नदियाँ बन गयी. बाढ़ ने शहर के जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया……पूरी खबर यहाँ क्लिक कर पढ़े 

29 अगस्त 2016: 17 साल की सजा सुन फफक कर रो पड़ी मीना – बहुचर्चित मध्याहन भोजन खाने में 23 बच्चों की मौत के मामले में 29 अगस्त को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय विजय आनंद तिवारी ने विद्यालय की तत्कालीन प्रधानाध्यापिका मीना कुमारी को दो अलग-अलग धाराओं में 17 साल की सजा सुनाई. सजा सुनते ही मीना देवी फफक कर रो पड़ी….पूरी खबर यहाँ क्लिक कर पढ़े 

7 सितम्बर 2016: सारण सृजन विवरणिका का डीएम ने किया लोकार्पण-यहाँ क्लिक कर पढ़े पूरी खबर

8 नवम्बर 2016:  PM का देश के नाम संबोधन, 500 और 1000 के नोट बंद करने का किया ऐलान – देश में काला धन पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया. जिसके बाद PM ने इसकी घोषणा की….पूरी खबर यहाँ क्लिक कर पढ़े

10 नवम्बर 2016: बैंकों में देखने को मिली लम्बी कतार, डटे रहे बैंक कर्मचारी पूरी खबर यहाँ क्लिक कर पढ़े 

14 नवम्बर 2016 : मानव सेवा पुरस्कार से सम्मानित हुए देवेश नाथ दीक्षित- बाल दिवस के दिन राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में अनाथ, असहाय बच्चों के उत्थान के लिए लम्बे समय से काम कर रहे देवेश नाथ दीक्षित को राष्ट्रपति ने मानव सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया……पूरी खबर यहाँ क्लिक कर पढ़े      

19 नवम्बर 2016 : सारण की बेटी प्रीति को राष्ट्रपति ने NSS पुरस्कार से किया सम्मानित – NSS से जुड़ी जयप्रकाश विश्वविद्यालय की छात्रा प्रीति कुमारी को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार से सम्मानित किया….पूरी खबर यहाँ क्लिक कर पढ़े  

25 दिसम्बर 2016: डिजिटल मीडिया कॉन्क्लेव का हुआ आयोजन – सीवान में सारण प्रमंडल के डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्र. कारों के लिए डिजिटल मीडिया कॉन्क्लेव-2016 का आयोजन किया गया. सीवान की श्रीनारद मीडिया के द्वारा इसका आयोजन किया गया था. आयोजन में बड़ी संख्या में वेब पोर्टल से जुड़े पत्रकार शामिल हुए……..पूरी खबर यहाँ क्लिक कर पढ़े     

नवम्बर-दिसम्बर: रेत पर कलाकृति बना अशोक कुमार ने दिखाई अपनी प्रतिभा – कला के क्षेत्र में भी यह साल याद किया जायेगा. शहर के कलाकार अशोक कुमार ने अपनी रेत पर बनायी गयी कलाकृति से देश-दुनिया का ध्यान अपनी ओर खिंचा. अपनी बेहतरीन कलाकृति के माध्यम से वे इस साल सुर्ख़ियों में रहे. पूरी खबर यहाँ क्लिक कर पढ़े

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें