नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद चलन से बाहर हो चुके नोटों को जमा कराने की 50 दिन की समयावधि पूरी हो रही है.
जिसके बाद सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए साल की शुरूआत से पहले देश को संबोधित करने वाले हैं. पीएम मोदी नए साल की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को संबोधित करेंगे. 31 दिसंबर की शाम को साढ़े सात बजे उनका संबोधन होगा.
नोटबंदी के ऐलान के बाद पीएम मोदी का ये संबोधन काफी अहम माना जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि पीएम मोदी अपने संबोधन में नोटबंदी के बाद के रोडमैप के बारे में बोल सकते हैं.
आपको बता दें कि 8 नवंबर को पीएम मोदी ने देश संबोधित किया था. जिसमें उन्होंने 500 और 1000 रुपये के नोटों को चलन के लिए गैरकानूनी घोषित किया था.