चाइनीज सामानों को जलाकर बजरंग दल ने जताया विरोध

चाइनीज सामानों को जलाकर बजरंग दल ने जताया विरोध

छपरा: बजरंग दल की नगर इकाई के द्वारा शुक्रवार को नगरपालिका चौक पर चाइनीज सामानों को जला कर विरोध किया गया. कार्यकर्ताओं ने लोगों से चीन में निर्मित सामानों का बहिष्कार करने की अपील की.

सैकड़ों की संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पहले जुलूस निकला जो नगरपालिका चौक पर सभा में तब्दील हो गया. कार्यकर्ताओं ने चीन का झंडा, चाइनीज लाइट जला कर विरोध किया.14795859_1845114305775197_707396759_o

बजरंग दल के संयोजक धनंजय कुमार ने बताया कि भारत में चाइनीज पटाखे और लाइट की बिक्री से भारतीय अर्थव्यवस्था को क्षति पहुँच रही है. युवा बेरोजगार हो रहे है. चीन की मदद से पाकिस्तान भारत में आतंकवादी घटनाओं को अंजाम दे रहा है. भारत में चाइनीज सामान के उपयोग को रोकने के और जागरूकता फ़ैलाने के लिए प्रदर्शन किया गया है.

वही बजरंग दल के प्रांतीय संयोजक राहुल मेहता ने प्रशासन से सरकारी विभागों में लगे चाइनीज सामानों को हटाने की मांग की.

इस अवसर पर नगर अध्यक्ष राजू सिंह, पप्पू सिंह, दीपक गुप्ता, अमित राय, रणजीत समेत सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल थे  

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें