छपरा: बजरंग दल की नगर इकाई के द्वारा शुक्रवार को नगरपालिका चौक पर चाइनीज सामानों को जला कर विरोध किया गया. कार्यकर्ताओं ने लोगों से चीन में निर्मित सामानों का बहिष्कार करने की अपील की.
सैकड़ों की संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पहले जुलूस निकला जो नगरपालिका चौक पर सभा में तब्दील हो गया. कार्यकर्ताओं ने चीन का झंडा, चाइनीज लाइट जला कर विरोध किया.
बजरंग दल के संयोजक धनंजय कुमार ने बताया कि भारत में चाइनीज पटाखे और लाइट की बिक्री से भारतीय अर्थव्यवस्था को क्षति पहुँच रही है. युवा बेरोजगार हो रहे है. चीन की मदद से पाकिस्तान भारत में आतंकवादी घटनाओं को अंजाम दे रहा है. भारत में चाइनीज सामान के उपयोग को रोकने के और जागरूकता फ़ैलाने के लिए प्रदर्शन किया गया है.
वही बजरंग दल के प्रांतीय संयोजक राहुल मेहता ने प्रशासन से सरकारी विभागों में लगे चाइनीज सामानों को हटाने की मांग की.
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष राजू सिंह, पप्पू सिंह, दीपक गुप्ता, अमित राय, रणजीत समेत सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल थे