छपरा: नीतीश सरकार ने मंगलवार से बिहार में पूर्ण शराबबंदी का ऐलान किया. इसे लेकर शहर के शराब के दुकान बंद दिखे. जबकि सोमवार तक शराब की दुकानों पर लंबी लंबी लाइन देखने को मिलती थी. सरकार के द्वारा शराब पर पूर्ण रूपेण रोक लगा दिये जाने के बाद जिले के पुलिस पदाधिकारियों की टीम उत्पाद विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की है. शहर के विभिन्न इलाकों में काफिले के साथ पहुंचकर पुलिस द्वारा छापेमारी की गयी.
इस कार्रवाई में सदर एसडीपीओ मनीष कुमार, सदर सीओ विजय कुमार सिंह, नगर थानाध्यक्ष रवि कुमार समेत दर्जनों पुलिस बल शामिल थे.
बताते चलें कि बिहार सरकार ने मंगलवार को सूबे में पूर्ण शराबबंदी लागू कर दिया. इससे पहले नीतीश सरकार ने देसी शराब पर पाबंदी लगाई थी. नए आदेश से अब पीना, बेचना और व्यापार करने पर पाबंदी होगी.
गुजरात, नागालैंड, मिजोरम के बाद बिहार पूर्ण शराब बंद करने वाला भारत का चौथा राज्य होगा.