शहर का पहला रेल ओवरब्रिज बनकर तैयार, उद्घाटन का इंतज़ार

शहर का पहला रेल ओवरब्रिज बनकर तैयार, उद्घाटन का इंतज़ार

छपरा: शहर के पहले रेल ओवरब्रिज का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. जल्द ही ओवरब्रिज का उद्घाटन होगा.

इसके उद्घाटन के पहले ही इसके चालू होने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे शहरवासी इसका लुत्फ़ उठाते देखे जा रहे है. लोग बाइक आदि से ओवरब्रिज पर आवागमन शुरू कर  चुके है. 

नवनिर्मित ओवरब्रिज दक्षिण में छपरा कचहरी स्टेशन के पास कालीबाड़ी से शुरू होकर उत्तर में छपरा-पटना बाईपास पर उतर रहा है. ओवरब्रिज की लम्बाई 740 मीटर जबकि चौड़ाई 7.5 मीटर है. इसके निर्माण में 26 करोड़ रुपये की लागत आयी है.  इसका निर्माण कार्य 3 साल में पूरा हुआ है.

इस ओवरब्रिज के शुरू हो जाने से लोगों को रेलवे क्रासिंग पर घंटों इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा. छपरा शहर के प्रभुनाथ नगर, साढा, नेवाजी टोला, बाज़ार समिति, हेमनगर आदि मुहल्लों में रहने वाले लोगों को आवागमन में राहत मिलेगी. इसके साथ ही छपरा से मशरक, मढ़ौरा, खैरा आदि प्रखंडों के लोगों को अब जगदम कॉलेज और सारण एकेडमी रेलवे क्रासिंग पर घंटों जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा.

इस ओवरब्रिज के 15 जुलाई तक आधिकारिक रूप से चालू होने की सम्भावना है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें