छपरा: भारत स्काउट और गाइड का 17 वां राष्ट्रीय जम्बूरी 29 दिसम्बर से 4 जनवरी 2017 तक  मैसूर (कर्नाटक) में हो रहा है. जिसमे बिहार से 4 रोवर और 2 रेंजर का राष्ट्रीय टीम मे चयन हुआ है.

यह कैंप स्काउट गाइड के समस्त गतिविधियों कार्य को 4 साल में एक बार करवाती है परंतु इस बार 6 साल पर करवा रही है. जिसमे 19 देश पार्टिसिपेट कर रहा है और पूरे भारत से लगभग 25000 हजार स्काउट गाइड, रोवर रेंजर, स्काउट मास्टर गाइड कैप्टेन सामिल हो रहे है .

ज्ञात हो कि नेपाल में जो भूकम्प से त्रासदी हुई थी. उस मुसीबत की घड़ी में भारत स्काउट और गाइड की 25 सदस्यीय टीम भारत का नेतृत्व करने नेपाल पहुंची थी. उसी टीम में यह 7 सदस्य बिहार के साथ भारत का नेतृत्व किया था. उसी कार्य को देखते हुए सभी सदस्यों को राष्ट्रीय टीम में चयन किया गया है. एक बार फिर भारत का नेतृत्व करने के लिए सभी को पुनः बुलाया गया है.

जिसमे राजेंद्र कॉलेज से 2 छात्र और 2 छात्रा और जगदम कॉलेज से 1 छात्र सामिल है. यह सभी कल 24 दिसम्बर को प्रातः में पटना के लिए रवाना होंगे और कर्नाटक (मैसूर) के लिए प्रस्थान करेंगे.

टीम में तरुण प्रकाश, अभिषेक शर्मा, विशाल कुमार, कुमारी पिंकी और निशा भारती सामिल है. यह सभी चंद्रशेखर आजाद ओपन रोवर क्रिउ और मदर टरेसा ओपन रेंजर टीम के सदस्य है.

0Shares

छपरा: महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के अवसर पर स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गणित मेला का आयोजन किया गया . मेला के उद्घाटन डॉ पीएन राय ने दीप प्रजवल्लित करके किया. मुख्य अथिति ने रामानुजन के जीवन व् उनके द्वारा प्रतिपादित गणितीय शुत्रों के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया वही प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं द्वारा बनाये गए मॉडलों से छात्रों को होने वाले लाभ को सभी को बताया.SONY DSC

whatsapp-image-2016-12-23-at-9-55-11-am whatsapp-image-2016-12-23-at-9-56-20-am

इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य अशोक पूरी ने रामानुजन के जीवन पर प्रकाश डाला. क्रमशः तीन वर्गों, बाल, किशोर एवम शिशु वर्ग के छात्र छात्राओं ने मॉडल, चित्र, निबंध , रंगोली एवम भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया. छात्र- छत्राओं ने फ़ूड स्टाल लगाया था जो आकर्षण का केंद्र रहा.

0Shares

छपरा: सारण के छात्र-छात्राओं में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. यहां के छात्रों को अवसर मिले तो उनका भी कौशल विकास हो सकता है. ऐसे ही प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को कुसूम फाउंडेशन ट्रस्ट कौशल प्रशिक्षण दे रहा है.

संस्था पिछले 9 सालों से नगरा ब्लॉक के कटेसर में चल रही है. जिससे हज़ारों छात्र-छात्राएं लाभान्वित हो रहे है. संस्था के द्वारा छात्र-छात्राओं को निःशुल्क कंप्यूटर, मोबाइल रिपेयरिंग, पेंटिंग, सिलाई आदि का हुनर सिखाया जाता है. वर्तमान में लगभग 200 छात्र छात्राएं पढ़ रहे है और लगभग 4000 छात्र-छात्राएं इस संस्था से हुनर सीखकर अपना सपना पूरा रहे है.

उक्त बातें संस्था के संरक्षक डॉ आनंद कुमार ने गुरुवार को अपने आवास पर प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कही. आनंद कुमार ने कहा कि कौशल विकास की कई योजनाएं चल रही है लेकिन बच्चे 12-15 किलोमीटर से चलकर यहां गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा लेने आते है. संस्थान आगे भी बच्चों को कौशल विकास की शिक्षा देता रहेगा.

इस अवसर पर प्रो० रामाश्रय प्रसाद सिन्हा, डॉ विनोद कुमार, प्रोफ़ेसर केके दिवेदी आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: महान स्वतंत्रता सेनानी एवं हिन्दु-मुस्लिम एकता के प्रतीक मौलाना मजहरूल हक की 150वीं जयंती राजकीय समारोह के रूप में धूमधाम से मनायी गयी.

मजहरूल चौक एवं एकता भवन स्थित उनकी प्रतिमा पर खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्री मुनेश्वर चौधरी ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

इस अवसर पर जिला परिषद् अध्यक्ष श्रीमती मीना अरूण, आयुक्त सारण प्रमंडल नर्मदेश्वर लाल, प्रभारी जिलाधिकारी अरूण कुमार, जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, राजद जिला अध्यक्ष जिलानी मोबीन, पूर्व उपसभापति बिहार विधान परिषद् सलीम परवेज, पूर्व जिला परिषद् अध्यक्ष वैजनाथ प्रसाद विकल, जदयू नेता जयप्रकाश कुशवाहा, मंजूर अहमद, जुनैद आलम, राजद नेता मो० युनुस, भाजपा नेता श्याम बिहारी एवं समाज सेवी प्रो० विरेन्द्र नारायण यादव सहित गणमान्य व्यक्तियों ने भी मौलाना मजहरूल हक की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

इसके बाद नगर परिषद् छपरा के सभागार में आयोजित मौलाना मजहरूल हक जयंती समारोह का उद्घाटन करते हुए खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्री मुनेश्वर चौधरी ने मौलाना मजरूल हक के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि मौलाना मजरूल हक की मृत्यु 2 जनवरी 1930 को हो गयी थी. लेकिन आज भी वे हमलोगो के सामने जिन्दा है. बिहार से लेकर भारत के कोने-कोने में उन्होंने कौमी एकता को बनाए रखने में उन्होंने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. वे हमलोगो के बीच प्रेरणा के श्रोत है. बिहार के प्रति उनका आपार स्नेह था. उन्होंने भारत की स्वतंत्रता के लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान देते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को भरपूर सहयोग किया. गंगा, यमुना संस्कृति के स्थापना में उनका महत्वपूर्ण योगदान था. उन्होंने अपना महत्वपूर्ण 16 एकड़ जमीन दान कर सदाकत आश्रम की स्थापना की. उन्होंने कहा कि हिन्दु हो या मुस्लमान आपस में एक है. हिन्दु मुस्लिम एकता से ही भारत को आजादी मिली. वे हमारे बीच नहीं है लेकिन उनका शाश्वत प्रेम हमारे साथ है. वे जीवंत आत्मा है. आयना के तरह उनके पुराने एवं अधुरे सपने को सहेज कर रखना है. उनके छोड़े हुए सपनो को सच्चे दिल से पूरा करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

उन्होंने कहा कि बिहार में सामाजिक न्याय एवं महागठबंधन की सरकार बिहार का विकास तीव्र गति से कर रही है. मौलाना मजहरूल हक के अधूरे कार्य को पूरा करने का प्रयास कर रही है लेकिन बिहार सरकार को अच्छी नजरो से विरोधी नहीं देख रहे है.

इस अवसर पर प्रभारी जिला पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता अरूण कुमार ने कहा कि मौलाना मजहरूल हक की प्रासंगिकता आज भी बनी हुयी है. 1857 के सारण के आकाल में उन्होंने लोगो को मौत से बचाया सारण जिले में पहली बार पंचायत के बारे में उन्होंने ही सोचा था. उन्होंने गंगा, जमुनी संस्कृति की स्थापना में महत्वपूर्ण योगदान दिया.

इस अवसर पर छपरा विधायक डा० सी० एन० गुप्ता ने भी मौलाना मजहरूल हक को हिन्दु मुस्लिम एकता को प्रतीक बताया. मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष पूर्व सभापति सलीम परवेज ने आगामी वर्ष से मुशायरा को नियमित करने का आश्वासन दिया. वही विरेन्द्र नारायण यादव, अब्दुल रहीम, जदयु जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, जिला परिषद् के पूर्व अध्यक्ष वैजनाथ प्रसाद विकल, पूर्व जदयू अध्यक्ष दिनेश सिंह ने भी मौलाना मजरूल हक को श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

इस अवसर पर मंत्री ने चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले ग्रीनलैण्ड स्कूल की छात्रा समीरा प्रवीण को प्रथम एवं आई डिस्कवरी स्कूल की छात्र कुमार गौरव को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया.

0Shares

छपरा: सदर प्रखंड में भारत सरकार द्वारा चल रही विभिन्न योजनाओं को लेकर युवाओं के विकास के राष्ट्रीय कार्यक्रमान्तर्गत नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत – सुँदर भारत, कौशल विकाश योजना, डिजिटल इंडिया, शराबबंदी, नोटबंदी एवं कैशलेस ऑनलाइन ट्रांजेक्सन जैसे विभिन्न मुद्दों को लेकर NYV आकाश कुमार के नेतृत्व में पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामकृष्ण मिशन आश्रम छपरा के सचिव स्वामी श्री अतिदेवानंद जी ने कहा कि आजादी के दशको बाद भी प्रति हजार पुरुषो पर 940 महिला ही सिमट कर रह गया है. ये आकड़ें देश में होते लिंगानुपात की विषम होती चिंताजनक स्थिति को दर्शाते है. इस लिए बेटियो को समाज में उभर के आने की आवश्यकता है. हर बेटी का जीवन बचाना चाहिए न की माँ के गर्भ में मार देना चाहिए. मुख्य वक्ता संगीतज्ञ उदय नारायण सिंह एवं जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) आलोक रंजन, अतिथि में सामाजिक कार्यकर्ता श्री चरणदास, तरुण प्रकाश, सिकंदर कुमार ने अपने विचार व्यक्त किये.
इस कार्यक्रम में सदर प्रखंड के 150 युवाओं ने भाग लिया. इसके अलावा विभिन्न संगठनों के स्वयंसेवक व् कार्यकर्त्ता उपस्थित थें.  कार्यक्रम में मुख्य रूप से नेहरू युवा केंद्र के NYV आकाश कुमार, सृष्टि सांडिल्य, अंकित कुमार सिंह, JPU के सीनेटर अखिलेश माँझी,  हर्षवर्धन सिंह ने मंच संचालन किया, भारत स्काउट और गाइड से अमन कुमार, अंकित श्रीवास्तव, प्रणव कुमार रोहित कुमार, उज्वल कुमार, युवराज कुमार, अंकित कुम़ार, पूजा कुमारी सिंह, अंजिली कुमारी, नेहा कुमारी, सिंधु सिंह आदि उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: मध् निषेध अभियान के दूसरे चरण को लेकर प्रभारी जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में बैठक का आयोजन कर मानव श्रृंखला निर्माण को लेकर विस्तृत चर्चा हुई.

उपविकास आयुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति में आगामी 21 जनवरी 2017 को बनाई जाने वाली मानव श्रृंखला निर्माण के रोड मैप को बताया गया.

प्रभारी डीएम अरुण कुमार ने मध् निषेध अभियान के द्वितीय चरण के तहत सोनपुर से दिघवारा, डोरीगंज, छपरा होते हुए एकमा तक के मुख्य मार्ग के बायीं तरफ मानव श्रृंखला निर्माण की जानकारी दी गयी.

इस श्रृंखला निर्माण से जुड़े सभी आवश्यक दिशा निर्देशों को बताते हुए अभी से ही मानव श्रृंखला निर्माण के लिए निर्धारित सभी कार्य आरम्भ करने का निर्देश दिया गया.

बैठक में डीडीसी, शिक्षा विभाग के डीईओ, डीपीओ और सभी बीइओ तथा पदाधिकारी मौजूद थे.

0Shares

छपरा: छात्रों की समस्याओं को लेकर RSA द्वारा हल्लाबोल आंदोलन चलाया जा रहा है. आंदोलन के दूसरें दिन संगठन के सदस्यों द्वारा राजेंद्र महाविद्यालय में आंदोलन चलाया गया.

संगठन के राहुल तिवारी ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर भ्रष्टाचार में डूबे होने का आरोप लगाते हुए कहा कि तीन वर्षों का सत्र 6 वर्ष में भी पूर्ण नही हो रहा है.BCA और PG की परीक्षा दो दो वर्ष पीछे चल रहा है. विवि के पदाधिकारी को अपनी गलती स्वीकारते हुए अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. पंजीयन का कार्य जल्द से जल्द पूरा कर परीक्षा का आयोजन करना चाहिए.

संगठन प्रथम सत्र के परीक्षा आयोजन तक अपना आंदोलन जारी रखेंगा. मौके पर गुड्डू कुमार, आलोक कुमार, दीक्षा, नैनिका, अंकिता, जूही सहित कई छात्र एवं छात्रा मौजूद थे.

0Shares

छपरा: देश की आर्थिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से कैशलेश को बढ़ावा देने के लिए शहर के दर्जनों स्थानों पर नुक्कड़ नाटक का मंचन कर लोगों को जागरूक किया गया.

मंगलवार को फेस ऑफ़ फ्यूचर इंडिया के सदस्यों द्वारा कैशलेश ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जगदम कॉलेज, जेपीएम कॉलेज, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया बाजार ब्रांच, थाना चौक सहित कई स्थानों पर नुक्कड़ नाटक किया गया और विकास के विभिन्न आयामों को बताया गया.

इस मौके पर मंटू कुमार यादव, नीतू, सुरुचि, मोहित, सन्नी, सुमन सहित दर्जनों सदस्य मौजूद थे.

0Shares

छपराः शहर के भगवान बाज़ार स्थित प्रभा रेस्ट हाउस कॉम्प्लेस के पांच दुकानों में आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. आग लगने का कारण अब तक पता नही लग पाया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक आग लगभग 2 बजे के लगभग लगी. मौके पर पहुंची दो दमकल की गाड़ियों ने लगभग तीन घंटे में आग पर काबू पाया.

इन पांच दुकानों में लगी आग में सारण स्पोर्ट्स, समृद्धि श्रृंगार सेंटर, राधा फोटो स्टेट, समृद्धि श्रृंगार सेंटर और राधा स्टूडियो शामिल है. इन दुकानों को काफी क्षति पहुंची है. जिला प्रशासन ने जल्द उचित सहयोग देने की बात कही है.

0Shares

छपरा: छपरा से कोलकाता तक की यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को नया तोहफा मिला है.

अब वे सप्ताहिक रूप से चलने वाली गाजीपुर सीटी से कोलकाता एक्सप्रेस (13122-13121) में यात्रा कर सकेंगे. सोमवार को रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा द्वारा इस ट्रेन का शुभारंभ किया गया. इस ट्रेन के चलने से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी.

विदित हो कि इसके पूर्व छपरा से होकर कोलकाता जाने के लिए बलिया-सियालदह, पूर्वांचल एक्सप्रेस, काठगोदाम एक्सप्रेस चलती है.

0Shares

छपरा (कबीर की रिपोर्ट): भोजपुरी के शेक्सपियर कहे जाने वाले लोक कलाकार भिखारी ठाकुर की 129वीं जयंती शहर में समारोहपूर्वक मनाई गयी. छपरा शहर के भिखारी चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया.

यहाँ देखे वीडियो:

इस असवर पर स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता, पूर्व मंत्री उदित राय, प्रभारी जिला पदाधिकारी अरुण कुमार, DDC सुनील कुमार, एएसपी सत्यनारायण प्रसाद, SDPO मनीष, नगर परिषद् की मुख्य पार्षद शोभा देवी, बैजनाथ सिंह वीकल, श्याम बिहारी अग्रवाल, कामेश्वर सिंह समेत गणमान्य लोगों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

यहाँ देखे वीडियो:

इस अवसर पर भिखारी ठाकुर विचार मंच के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमे उपस्थित कलाकारों ने गायन प्रस्तुत किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण से हुई. साथ ही भिखारी ठाकुर के कई कालजयी गीतों को प्रस्तुति किया गया. 

यहाँ देखे वीडियो:

इप्टा ने किया कार्यक्रम का आयोजन
भारतीय जन नाट्य संघ (IPTA) छपरा इकाई के द्वारा शहर के नगर परिषद् सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम के प्रथम सत्र का उद्घाटन सारण इप्टा के अध्यक्ष डॉ वीरेन्द्र नारायण यादव ने ध्वजारोहण कर किया. इस अवसर पर सचिव अमित रंजन, कंचन बाला, विद्याभूषण श्रीवास्तव, चन्दन कुमार, कौश्तुभ निहाल समेत इप्टा के कई सदस्य उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: छपरा जंक्शन पर शनिवार को हुई किलाबंदी चेकिंग में 126 बेटिकट यात्री पकड़े गये. चेकिंग को लेकर सुबह 9 बजे से ही स्टेशन परिसर में पुलिस बल तैनात नज़र आई.

जाँच दल मुख्य टिकट निरीक्षक आर. एन साह के साथ टी.टी आई मिथिलेश सिंह, मनोज कुमार यादव, आर.के मीना, वी.के श्रीवास्तव सहित दर्जनों टिकट निरीक्षक शामिल थे. पकड़े गये बेटिकट यात्रियों से लगभग 45 हज़ार रूपये जुर्माने के रूप में वसूल की गई.

0Shares