बक्सर जेल से फ़रार कैदी देवधारी पकड़ा गया
छपरा: सारण पुलिस ने बक्सर जेल से फ़रार एक कैदी को गिरफ़्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद से ही पुलिस अन्य फ़रार कैदियों के बारें में जानकारी हासिल करने में जुटी है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि मंगलवार की अहले सुबह ही पुलिस को जानकारी मिली की बक्सर जेल से फ़रार कैदी देवधारी को सड़क पर देखा गया है. जिसके बाद मुफ्फसिल थाना पुलिस ने देवधारी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस की गिरफ़्त में आते ही देवधारी ने किसी धारदार चीज से अपने हाथों की नस काटने का प्रयास किया जिसके बाद उसे तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सको ने इलाज के बाद देवधारी को पुनः थाने भेजवा दिया है.
उधर पुलिस द्वारा देवधारी से अन्य फरार कैदियों के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है. जिसके देवधारी को बक्सर भेज दिया जायेगा.
विदित हो कि मढ़ौरा थाना क्षेत्र के असहनी निवासी देवधारी राय रेप के मामले में सजा याफ्ता है जिसे बक्सर जेल में रखा गया था. विगत दिनों पूर्व बक्सर जेल से देवधारी राय के सहित 4 फरार हो गए थे.





नए वर्ष में सारणवासियों के इंतेजार का समय समाप्त होने वाला हैं.छपरा से मशरक तक की रेल यात्रा का सुखद अनुभव सारण के लोग प्राप्त करेंगें. छपरा-मशरक रेलखंड के अमान परिवर्तन का कार्य पूरा हो चूका है. साथ ही इसके रेलखंड में आने वाले सभी स्टेशन का कार्य भी लगभग पूरा हो चूका है. ट्रेन चलाने को लेकर सीआरएस द्वारा इस रेलखंड का निरीक्षण भी किया जा चूका है. जिसके बाद इसी माह इस रेलखंड पर ट्रेन का परिचालन शुरू होने वाला है.
छपरा जंक्शन पर अप्रैल माह के अंत तक स्वचालित सीढ़ियों की सौगात यात्रियों को मिलने जा रही है. जंक्शन पर लगाई जाने वाली स्वचालित सीढ़ियां छपरा पहुँच चुकी है. जंक्शन के बाहरी और अंदर प्लेटफार्म पर इन सीढ़ियों को लगाया जाना है जिसका काम चल रहा है.
नए वर्ष में सारण के रास्ते बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बसें उत्तर प्रदेश के वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ और अन्य जिलों के लिए जाने लगेगी. इस कार्य को लेकर दोनों ही राज्यों में आपसी सहमति बन चुकी है. जिसके बाद से परिवहन के साथ साथ अन्य बसें भी चलना शुरू हो जायेगी.









