छपरा: सारण पुलिस ने बक्सर जेल से फ़रार एक कैदी को गिरफ़्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद से ही पुलिस अन्य फ़रार कैदियों के बारें में जानकारी हासिल करने में जुटी है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि मंगलवार की अहले सुबह ही पुलिस को जानकारी मिली की बक्सर जेल से फ़रार कैदी देवधारी को सड़क पर देखा गया है. जिसके बाद मुफ्फसिल थाना पुलिस ने देवधारी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस की गिरफ़्त में आते ही देवधारी ने किसी धारदार चीज से अपने हाथों की नस काटने का प्रयास किया जिसके बाद उसे तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सको ने इलाज के बाद देवधारी को पुनः थाने भेजवा दिया है.
उधर पुलिस द्वारा देवधारी से अन्य फरार कैदियों के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है. जिसके देवधारी को बक्सर भेज दिया जायेगा.
विदित हो कि मढ़ौरा थाना क्षेत्र के असहनी निवासी देवधारी राय रेप के मामले में सजा याफ्ता है जिसे बक्सर जेल में रखा गया था. विगत दिनों पूर्व बक्सर जेल से देवधारी राय के सहित 4 फरार हो गए थे.