दिग्गज टेनिस खिलाड़ी पेस ने दिए सन्यास के संकेत 

दिग्गज टेनिस खिलाड़ी पेस ने दिए सन्यास के संकेत 

नई दिल्ली: भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने रविवार को संकेत दिए कि वह अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुके हैं. हालांकि वह अपने पूर्व जोड़ीदार और नवनियुक्त गैर खिलाड़ी डेविस कप कप्तान महेश भूपति के नेतृत्व में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए तैयार है.

चेन्नै ओपन से पहले पेस ने कहा, ‘मैं अब सिर्फ मजे के लिए खेलता हूं. मैं इसलिए खेलता हूं क्योंकि मुझे यह खेल पसंद है और मैं इस खेल के प्रति जुनूनी हूं. एक समय आएगा जबकि मुझे खेल छोड़ना होगा. वह समय आने से पहले 20 वर्ष तक साथ देने के लिए शुक्रिया अदा करता हूँ. ‘
पेस ने यह भी कहा, ‘कप्तान के पास योग्यता होनी चाहिए और उनके (भूपति) पास कप्तान बनने के लिए सभी योग्यताएं हैं. अगले 18 महीनों में हम देखेंगे कि क्या होता है.’ पेस ने यह भी कहा कि भूपति के कप्तानी में वह खेलने में सहज महसूस करेंगे इससे उनके स्वाभाविक खेल में कोई फर्क नहीं पड़ेगा I मेरे लिए देश पहले आता है, देश के लिए खेलते हुए मन में कोई अहं भाव नहीं आता.
0Shares
Prev 1 of 234 Next
Prev 1 of 234 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें