Chhapra: सोशल मीडिया पर महिला का अश्लील फोटो, वीडियो वायरल करने वाले अभियुक्त को आवेदन प्राप्त होने के 6 घंटे के भीतर किया गया गिरफ्तार 

दिनांक-16.03.25 को साइबर थाना, छपरा को सूचना प्राप्त हुई कि विकास कुमार, पिता-स्व० वीरबहादुर प्रसाद, ग्राम रसूलपुर चट्टी, थाना-रसूलपुर, जिला-सारण द्वारा 01 महिला का अश्लील फोटो/वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। इस संबंध में पीड़िता के लिखित आवेदन के आधार पर साइबर थाना कांड सं0-66/25, दिनांक-16.03.25, धारा-75/77/78/79/356(2)/352/351(3)/351 (4) बीएनएस एवं 66 (इ)/67/67 (ए) आइटी एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था।

तकनीकी अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर आवेदन प्राप्त होने के 06 घंटे के भीतर उक्त अभियुक्त विकास कुमार को गिरफ्‌तार कर लिया गया है। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा कांड में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया गया है। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

 

0Shares

बिहार के नवादा में विवाद को सुलझाने गई पुलिस टीम पर हमले में जमादार सहित तीन घायल,महिला सहित 8 गिरफ्तार

नवादा: बिहार में पुलिस बल पर लगातार हो रहे हमलों से प्रशासन सकते में हैं। बीत तीन दिन में बिहार के अररिया, मुंगेर, भागलपुर और आज नवादा जिले के रजौली थानाक्षेत्र के लेंगुरा पंचायत में उग्र भीड़ ने पुलिस बल पर हमला बोल दिया। पुलिस के मुताबिक नवादा जिले के तुलसी बिगहा गांव में रविवार को पति-पत्नी के बीच हुए विवाद को सुलझाने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों के द्वारा हमला बोल दिया गया। जिससे कई पुलिसकर्मी सहित थाना के सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।

इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि तुलसी बिगहा निवासी उषा देवी थाना पहुंची और पति और सास की प्रताड़ना से तंग आकर आवेदन दिया और न्याय की गुहार लगाई। आवेदन प्राप्ति के बाद आवश्यक कार्रवाई के लिए पीड़ित उषा देवी के साथ रजौली थाना के पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक सत्येंद्र सिंह,पीटीसी सुरेंद्र राम के साथ सशस्त्र बल को भेजा गया। पीड़िता के पति वीरू यादव को पुलिस कर्मियों के द्वारा समझाने का प्रयास किया गया। लेकिन पीड़ित महिला को देखते ही उक्त गांव के लोग उग्र हो गए और पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। जिससे पुलिस का सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। उग्र भीड़ ने सशस्त्र बल का राइफल छीनने का भी प्रयास किया । इसके बाद उग्र भीड़ के द्वारा किए गए हमले में एक पुलिस पदाधिकारी घायल हो गए ।

घटना की सूचना पाकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए छापेमारी टीम का गठन किया । उक्त स्थान पर जाकर छापेमारी अभियान चलाकर पुलिस टीम पर हुए हमले के मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है ।अन्य उपद्रवियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है ।गिरफ्तार उपद्रवियों में वीरू यादव पिता बिंदेश्वरी यादव, भोला यादव पिता महावीर यादव, छोटू कुमार पिता बिंदेश्वरी यादव, प्रिंस कुमार पिता सुनील यादव, बिरजू यादव पिता कपिल यादव, सहदेव यादव पिता लूफ़र यादव,सांवली देवी पति बिंदेश्वरी यादव अमीरक यादव पिता तिलकधारी यादव शामिल है। गिरफ्तार सभी उपद्रवियों के विरुद्ध रजौली थाने में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

उल्लेखनीय है कि बीत तीन दिनों के भीतर अररिया-मुंगेर में जहां दो एएसआई उग्र भीड़ के हमलों में मारे गए है, वहीं भागलपुर और आज नवादा में हुई घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हुए है।

0Shares

पूर्णिया में धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोप में ‘नेता’ गिरफ्तार

पूर्णिया: पूर्णिया पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सहबाज आलम उर्फ मिंटू नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मिंटू पर अपने फेसबुक अकाउंट से धार्मिक भावनाओं को भड़काने और होली जैसे त्योहार और जुम्मे के बीच विवादित पोस्ट करने का आरोप है।

अमौर थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि सहबाज आलम उर्फ मिंटू अपने फेसबुक अकाउंट से लगातार आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट कर रहा है। इन पोस्ट में धार्मिक उन्माद फैलाने और समुदायों के बीच नफरत पैदा करने की कोशिश की गई थी।

पुलिस अधीक्षक पूर्णिया के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी और वैज्ञानिक जांच के आधार पर सहबाज आलम उर्फ मिंटू को गिरफ्तार किया। मिंटू के पास से आपत्तिजनक पोस्ट का स्क्रीनशॉट और वह मोबाइल भी बरामद किया गया है जिससे उसने यह पोस्ट किया था।

आरोपी की पहचान सहबाज आलम उर्फ मिंटू, उम्र 32 वर्ष, पिता स्वर्गीय शमसुल, निवासी बेंगदाहा, वार्ड नंबर 10, थाना अमौर, जिला पूर्णिया के रूप में हुई है उनके पास से एक मोबाइल फोन आपत्तिजनक पोस्ट के स्क्रीनशॉट मिला है। छापेमारी दल में पु.नि.-सह-थानाध्यक्ष अवधेश कुमार,विकास कुमार, उपायुक्त-सह-निरीक्षक, पु०अ०नि० संगीता कुमारी, पु०अ०नि० नवीन कुमार सशस्त्र बल के साथ मौजूद थे।

इस कार्रवाई में अमौर थाना के पुलिस अधिकारियों और कर्मियों की भूमिका सराहनीय रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।यह घटना ऐसे समय में हुई है जब होली का त्योहार था। पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रख रही है ।ताकि कोई भी व्यक्ति धार्मिक भावनाओं को भड़काने की कोशिश न कर सके।

0Shares

Chhapra: सारण जिलान्तर्गत विगत् 24 घंटे में विशेष अभियान चलाकर 55 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के द्वारा असामाजिक तत्वों अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं शराब के सेवन, बिक्री, भण्डारण, निर्माण, परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई के निर्देश के मद्देनजर पुलिस के द्वारा दिनांक-15.03.2025 को विशेष अभियान चलाया गया।

इस अभियान में कुल 55 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें शराब कारोबार में 3, शराब सेवन 19, हत्या का प्रयास में 17, हत्या में 2, आई०टी० एक्ट में 1, वारंट में 2, एस०सी०/एस०टी० एक्ट में 1, एम०वी०आई० एक्ट में 1, आर्म्स एक्ट में 1, छिनतई में 1 एवं अन्य कांडों में 7 अभियुक्त शामिल हैं।

जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से कुल 28 वाहनों से 82,500 रू0 जुर्माना राशि वसूली गई। साथ ही जिला अंतर्गत 115 ली० देशी शराब एवं एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।

0Shares

Chhapra: अगामी गर्मी के मद्देनजर जिलावासियों को पेयजल की सुगम व्यवस्था कराने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई प्रारंभ की गई है। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा इस हेतु प्रत्येक प्रखण्ड में प्रखण्डवार चापाकल मरम्मति दल का गठन किया गया है. जो युद्ध स्तर पर चापाकल मरम्मति का कार्य करेगें।
जिलाधिकारी अमन समीर ने आज समाहरणालय परिसर में चापाकल मरम्मती दल को हरी झंडी दिखाकर सभी प्रखंडों के लिये रवाना किया।

इस जिलें में विभिन्न मदों से कुल 32577 अदद चापाकल अधिष्ठापित है। विगत वर्ष विभाग द्वारा कुल 1896 अदद चापाकलों की मरम्मति कराकर चालू कराया गया है।

प्रत्येक प्रखण्ड स्तरीय मरम्मति दल पंचायत वार भ्रमण कर युद्ध स्तर पर चापाकलों की मरम्मति करेगें एवं अगले एक माह के अंदर जिले में बंद पड़े सभी सार्वजनिक चापाकलों को चालू करेगें। इस संबंध में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के सहायक अभियंता / कनीय

अभियंता को निर्देशित किया गया है कि वह अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत माननीय सांसद/विधायक, पार्षद, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, मुखिया एवं अन्य जन प्रतिनिधियों से संपर्क कर बंद/अकार्यरत चापाकलों की विवरणी प्राप्त करेगें एवं त्वरित कार्रवाई करते हुए उनकी मरम्मति सुनिश्चित करेगें।

चापाकलों के मरम्मति के शिकायत हेतु जिला स्तर पर जिला नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है, जिसका दूरभाष संख्या 06152-244791 है। कोई भी ग्रामीण कार्यालय अविध में (10:00 बजे पूर्वाहन से 5:00 बजे अपराह्न तक) इस नंबर पर संर्पक कर अपना शिकायत दर्ज करा सकते है। आवश्यकता पड़ने पर जल की कमी वाले पंचायतों को चिन्हित कर नये चापाकलों के अधिष्ठापन अथवा टैंकर से जलापूर्ति का कार्य भी कराया जायेगा।

0Shares

बिहार के भागलपुर में पति-पत्नी का शव बरामद, छानबीन में जुटी पुलिस

भागलपुर :  बिहार में भागलपुर जिले के शाहकुंड थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में बुधवार को डबल मर्डर का मामला प्रकाश में आया है। एक तरफ जहां पत्नी की तेज धार हथियार से गला रेत कर हत्या की गई है। वहीं 300 मीटर की दूरी पर पति की एक पेड़ से लटका शव मिला है। फिलहाल यह हत्या एक रहस्य बन गई है। गांव वालों का कहना है पति-पत्नी के अनबन में पत्नी को पहले पति ने मारा फिर खुद पेड़ से झूल कर आत्महत्या कर ली।

ससुराल वालों का कहना है कि मेरी बेटी की हत्या की गई है। मृतका के पिता ने कहा कि हम लोग घर पर थे तभी मेरे मोबाइल पर कॉल गया और जब मैं घटनास्थल पर जाकर देखा तो मेरी बेटी मृत पड़ी हुई थी। उसके 300 मीटर दूरी पर मेरा दामाद एक पेड़ से फंदे में लटका झूल रहा था। मृतका प्रीति देवी और मृतक मुरारी सिंह हैं। लॉ एंड आर्डर चंद्रभूषण ने इस मामले को लेकर बताया कि इस घटना की तहकीकात की जा रही है। अभी तक इस घटना के कारण का कुछ भी पता नहीं चल पाया है। हम लोग तत्परता से इस मामले को देख रहे हैं। जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है। जल्द इस डबल मर्डर का पर्दाफाश होगा।

पति-पत्नी के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं दोनों तरफ के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वायड की टीम लगातार छानबीन में जुटी हुई है।

0Shares

आपसी सौहार्द के साथ मनाएं होली, सोशल मीडिया पर रहेगी कड़ी नजर: डीजीपी

पटना:  पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने गृह विभाग व सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के सोशल मीडिया हैंडल से आज समस्त प्रदेशवासियों को होली त्योहार की शुभकामनाएं दी।

वीडियो संदेश के माध्यम से डीजीपी ने प्रदेशवासियों से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। साथ ही उन्होंने यातायात के नियमों का पालन करने, रैश ड्राइविंग ना करने तथा डीजे ना बजाने को लेकर संदेश दिया है।

उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान डीजे, सार्वजनिक रूप से अश्लील गाना बजाना, सड़कों पर हुड़दंग जैसी असामाजिक स्थिति को बढ़ावा ना दें। विधि व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने में सहयोग करें। साथ ही सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों, वैमनस्यता को बढ़ावा देने वाले पोस्ट को शेयर करने वालों पर निगरानी रखी जाएगी। त्योहार के दौरान सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।

0Shares

बिहार के नवादा में बेटे ने बूढ़ी मां को ईट से मार मौत के घाट उतारा

नवादा: जिले में नरहट थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है । जहां एक कलयुगी बेटा ने बुधवार को अपने पत्नी के साथ मिलकर अपने बूढ़ी मां शैला देवी उम्र 61 वर्ष को ईट से सिर पर वार कर मौत की नींद सुला दिया।

मृतिका के पति रूपलाल यादव के अनुसार तीन बेटा है । जो बाहर में मजदूरी करता है। मंझला बेटा कमलेश यादव और उसकी पत्नी सीमा देवी बाहर से घर आकर रहने लगा और सम्पत्ति के लिए बराबर झगड़ा लड़ाई मारपीट करते रहता था। बुधवार को हमारा पुत्र कमलेश यादव और उसकी पत्नी ने मेरी पत्नी के साथ हिस्सा बटवारा को लेकर गाली गलौज और मारपीट करने लगी। गोइठा ठोक रही मां को ईट से सिर पर मार देने के कारण शैली देवी की मौत हो गई।

स्वजनों के अनुसार मौत के बाद पुत्र और उसकी पत्नी मिलकर शव को नदी में जलाने के लिए लेकर चला गया। सूचना के बाद पहुची पुलिस के डर से आरोपी शव को छोड़ कर भाग गया। इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के बाद शव को स्वजनों को सौंपा दिया गया। मृतिका के पति के बयान पर केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

0Shares

प्रमंडलस्तर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम उत्कृष्ट योगदान देने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को किया गया पुरस्कृत
• परिवार नियोजन कार्यक्रम के उपलब्धियों की हुई समीक्षा
• एफपीएलएमआईएस पोर्टल पर कार्यशाला का हुआ आयोजन
• महिला बंध्याकरण में सारण जिला को प्रमंडल स्तर पर मिला बेस्ट आवार्ड
• पुरूष नसबंदी में सीवान जिला को मिला आवार्ड
• गोपालगंज जिला को ओरल-पील्स में बेस्ट आवार्ड
Chhapra: परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ करने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधन इकाई, सारण द्वारा शहर के एक निजी होटल में परिवार कल्याण कार्यक्रम की समीक्षात्मक बैठक सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय अपर स्वास्थ्य निदेशक सह सारण सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान तीनों जिले के परिवार नियोजन कार्यक्रम की उपलब्धियों की चर्चा की गयी तथा आगे लक्ष्य को हासिल करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। इस दौरान प्रमंडल स्तर पर परिवार कल्याण कार्यक्रम में बेहतर और उत्कृष्ट योगदान देने वाले स्वास्थ्यकर्मियों, स्वास्थ्य संस्थानों को पुरस्कृत किया गया। सारण जिले के तीनों जिला सारण, सीवान, गोपालगंज के स्वास्थ्यकर्मियों को पुरस्कृत किया गया।
क्षेत्रीय अपर स्वास्थ्य निदेशक डॉ. सागर दुलाल सिन्हा ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों, आशा, एएनएम, काउंसलर, सीएचओ को प्रशस्ति-पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस दौरान महिला बंध्याकरण में उत्कृष्ट योगदान के लिए सारण जिला, पुरूष नसबंदी में बेहतरीन उपलब्धि के लिए सीवान और ओरल पील्स, माला-एन- छाया में उत्कृष्ट योगदान के लिए गोपालगंज जिला को बेस्ट जिला का आवार्ड दिया गया। इसके साथ हीं सारण जिले को पीपीएस, पीपीआईयूसीडी, एमपीए-अंतरा में उत्कृष्ट जिला का आवार्ड दिया गया। सीवान जिले को भी पीपीआईयूसीडी और इंटरवल आईयूसीडी में बेस्ट आवार्ड प्रदान किया गया। इस मौके पर आरडीडी डॉ. अरूण कुमार चौधरी, सारण के सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा, सीवान सिविल सर्जन डॉ. श्रीनिवास प्रसाद, गोपालगंज सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र प्रसाद, आरपीएम प्रशांत कुमार, डीपीएम अरविन्द कुमार, डीपीसी रमेशचंद्र कुमार, समेत सारण सिवान और गोपालगंज के सभी डीसीएम, एसीएमओ समेत अन्य मौजूद थे।
इस दौरान एफपीएलएमआईएस के बारे में जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण में बताया गया कि किस प्रकार से परिवार कल्याण साधनों के स्टॉक के बारे में सॉफ्टवेयर पर जानकारी भेज कर स्टॉक को अपडेट किया जाता है व किस प्रकार परिवार कल्याण के साधनों की डिमांड की जाए। साथ ही इंडेंट व अपडेट कोड के माध्यम को प्रैक्टिकल रूप से विस्तार से बताया गया। प्रशिक्षण में शादी की सही उम्र, पोषण, परिवार कल्याण में आशाओं की भूमिका, परिवार कल्याण के साधनों, उनके प्रकार, साधनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।
सबसे अधिक महिला बंध्याकरण करने वाले डॉ. पीयूष रंजन को मिला आवार्ड:
इस दौरान सबसे अधिक महिला बंध्याकरण करने वाले गोपालगंज जिले के उचकागांव सीएचसी के डॉ. पीयूष रंजन को आवार्ड दिया गया। सबसे अधिक पुरूष नसबंदी करने वाले सारण जिले के मांझी सीएचसी के डॉ. अभिषेक आशुतोष, पीपीएस में बनियापुर के डॉ. सरिता सिन्हा, पीएएस में गड़खा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. मेहा कुमारी को पुरस्कृत किया गया। इसके साथ हीं गड़खा के एएनएम पुनम कुमारी, बरौली की एएनएम सीमा द्धिवेदी, हथुआ की एएनएम दीपिका बेंजामेन, एकमा की एएनएम रिंकु कुमारी, बैकुंठपुर की आशा पिंकी देवी, गुठनी की आशा किरण यादव, सोनपुर की आशा पिंकी देवी, अमनौर की आशा शोभा देवी, माला कुअंर, बरौली की आशा फैसलिटेटर शिखा रानी, यूपीएचसी मासूमगंज की एएनएम पुष्पा कुमारी, यूपीएचसी बड़ा तेलपा के एएनएम सुमन कुमारी, मेनका कुमारी को भी उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
0Shares

Chhapra/Sonpur:  सोनपुर अंचल के बाकरपुर एवं भरपुरा में किसानों का फॉर्मर रजिस्ट्री का कार्य पायलट प्रोजेक्ट के रूप में किया जा रहा है। यह कार्य कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग के आपसी समन्वय से किया जा रहा है।

इस प्रोजेक्ट के तहत प्रत्येक किसान की एक यूनिक आईडी बनाकर इसे आधार के साथ लिंक किया जा रहा है। किसी भी एक मौजे में उस किसान की सारी जमीन की विवरणी को उसके यूनिक आईडी के साथ अटैच किया जा रहा है। इसके माध्यम से कोई भी किसान किसी एक मौजे में अपनी सभी जमीन की विवरणी एक क्लिक पर देख सकेंगा। अभी तक 149 किसानों की आईडी जेनरेट हो चुकी है।

जिलाधिकारी अमन समीर ने आज सोनपुर अनुमंडल कार्यालय में इस पायलट प्रोजेक्ट के अद्यतन प्रगति की समीक्षा की।

किसानों की यूनिक आईडी बनाकर उसका ई-केवाईसी कृषि विभाग के माध्यम से किया जा रहा है। राजस्व विभाग के सहयोग से उस किसान के नाम की एक मौजे में स्थित सभी जमीन को उसे किसान की आईडी के साथ टैग किया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने इस कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता को इसका नियमित रूप से पर्यवेक्षण सुनिश्चित करने को कहा। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर, भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता सोनपुर, जिला कृषि पदाधिकारी, अंचल अधिकारी सोनपुर, राजस्व अधिकारी आदि उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: होली के अवसर पर सामान्य विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर आज जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में पदाधिकारियों के साथ बैठक आहुत की गई।

सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को असामाजिक तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया। इसके लिये कैम्प कोर्ट लगाकर ऐसे तत्वों के विरुद्ध बाउंड डाउन की कार्रवाई सुनिश्चित करने का स्पष्ट निदेश दिया गया। उपयुक्त मामलों में सीसीए के तहत कार्रवाई का प्रस्ताव देने को कहा गया।आसूचना संकलन हेतु तत्परता से कार्रवाई करने को कहा गया। विधि व्यवस्था को लेकर छोटी छोटी घटनाओं को भी संज्ञान में लेकर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया। डीजे का उपयोग किसी भी सार्वजनिक अयोजन में प्रतिबंधित है, इसका सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया।

बैठक में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, उपविकास आयुक्त,अपर समाहर्त्ता, नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, पुलिस उपाधीक्षक यातायात,पुलिस उपाधीक्षक साइबर सुरक्षा, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अन्य अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी आदि जुड़े थे।

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर ने मंगलवार की संध्या में सभी नगर निकायों के साथ बैठक किया। इस बैठक में नगर आयुक्त छपरा नगर निगम एवं सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी, सिटी मैनेजर आदि शामिल थे।

सभी नगर निकायों को कचरा प्रबंधन हेतु लैंडफिल साइट प्राथमिकता से चिन्हित करने को कहा गया। इसमें संबंधित अंचलाधिकारियों को प्राथमिकता से कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया। जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि लैंडफिल साइट को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा निर्धारित मानक को ध्यान में रखकर ही चिन्हित करें। साथ ही सभी नगर निकायों को कचरे का पृथकीकरण एवं प्रसंस्करण की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु भी कार्रवाई का निदेश दिया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रायः देखा गया है कि नगर निकायों की आन्तरिक मुख्य सड़कों को छोड़कर अन्य सड़कें एवं गलियां अच्छी स्थिति में नहीं रहती हैं।उन्होंने सभी नगर निकायों को ऐसी सड़कों एवं गलियों को ठीक करने हेतु कार्रवाई करने को कहा।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी नगर निकाय अपने क्षेत्र के विस्तार के अनुरूप एक समेकित ड्रेनेज प्लान तैयार करें। इसमें वर्त्तमान में मौजूद एवं भविष्य के लिये आवश्यक नालियों का प्रावधान किया जाना चाहिए। इसमें सभी नालियों के लिये ऑउट फॉल का प्रावधान होना चाहिये। एंड टू एंड आधार पर ही नालियों का निर्माण होना चाहिये।

उन्होंने कहा कि इस समेकित ड्रेनेज प्लान के आधार पर ही चरणबद्ध ढंग से योजनाओं का चयन एवं क्रियान्वयन किया जाय। इससे चीजें हमेशा व्यवस्थित रहेंगी।
इसके साथ ही सभी नगर निकायों को पार्क के निर्माण, मौजूद तालाबों के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण, पुस्तकालयों के निर्माण आदि हेतु प्राथमिकता से पहल सुनिश्चित करने को कहा गया।

0Shares