इसुआपुर में सड़क दुर्घटना में अज्ञात व्यक्ति की हुई मौत
इसुआपुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के छपरा- सतरघाट एस एच 90 मुख्य सड़क के चहपुरा काली स्थान के पास बुधवार की अगले सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक अज्ञात व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही इसुआपुर पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शव के टुकड़ों को बोरी में समेट कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। समाचार प्रेषण तक लाश की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
स्थानीय लोगों का कहना था कि मृतक साधारण कपड़े पहने हुए था तथा पैर में हवाई चप्पल था। अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतक स्थानीय नहीं होगा। अन्यथा अब तक घर वाले आकर शव की शिनाख्त कर लिए होते।