Chhapra: सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी, कोचिंग एवम् आंगनवाड़ी केंद्रों में शिक्षण कार्य को 30 मई से 8 जून तक बंद करने का आदेश जारी किया है।
जारी आदेश में बताया गया है कि मुख्य सचिव, बिहार के पत्रांक 617/ आ० प्र० दिनांक 29.05.2024 द्वारा वर्तमान में जारी अप्रत्याशित भीषण गर्मी और लू के प्रकोप के कारण दिनांक 29.05.024 को संपन्न आपदा प्रबंधन समूह (CG) की बैठक में लिए गए निर्णयानुसार सभी सरकारी एवं निजी विद्यालय (कोचिंग संस्थान सहित) एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में दिनांक 30.05.2024 से 08.06.2024 तक शिक्षण कार्य बन्द रखने का निदेश दिया गया है। ताकि भीषण गर्मी के प्रकोप से बच्चों को बचाया जा सके।
उक्त परिप्रेक्ष्य में सारण जिलान्तर्गत सभी सरकारी सरकारी एवं निजी विद्यालय (कोचिंग संस्थान सहित) एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में दिनांक 30.05.2024 से 08.06.2024 तक शिक्षण कार्य बन्द रखने का आदेश दिया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी, सारण और जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आई सी डी एस) सारण अपने स्तर से इस आदेश का अनुपालन का आदेश दिया गया है।