Chhapra: सारण पुलिस ने गड़खा थाना क्षेत्र से अपराध की योजना बनाते चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि प्रेस-विज्ञप्ति दिनांक-26-05-24 को समय 19:20 बजे थानाध्यक्ष गरखा को गुप्त सुचना मिली कि गरखा थाना क्षेत्र स्थित भैसमारा नहर के पास कुछ अपराध कर्मी अवैध अग्नेयास्त्र वे साथ एकत्रित होकर अपराध/ डकैती की योजना बना रहे है।
इसे भी पढ़ें: जनता के सहयोग से जनता के लिए की जाएगी बेहतर पुलिसिंग: डॉ कुमार आशीष
इस सूचना पर गरखा थाना के थानाध्यक्ष एवं साथ के पुलिस पदाधिकारियों द्वारा छापेमारी कर चार व्यक्तियों अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान तीन अपराधकर्मी भागने में सफत रहे।
पकड़े गए अभियुक्तों के पास से दो देशी कट्टा, चार गोली, एक मोटरसाइकिल, 10 हजार रुपया, पांच मोबाईल एवं एयर बैग जिसमे एक रजिस्टर, आधार कार्ड जब्त किया गया है।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों के द्वारा पूछ-ताछ के क्रम में स्वीकारोक्ति बयान में गरखा थाना अंतर्गत दिनांक-17-05-24 को हुए 4 लाख 10 हजार रुपये लूट में अपनी संलिप्ता स्वीकार किये है।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूट के 10 हजार रुपए और वादी से लूटे गए एयर बैग और CSP का रजिस्टर भी बरामद किया गया है। घटना के समय अभियुक्तों के द्वारा प्रयोग में लाया गया मोबाईल भी बरामद किया गया।
इस प्रकार गरखा कांड सं०-284/24 दिनांक-18-05-24 धारा-392 भा०द०वि० का सफल उन्द्रेद्दन किया गया। तथा पकडाए अभियुक्तों के विरुद्ध गरखा थाना कांड सं०-294/24 दिनांक-26-05-24 धारा-399/402 भा०६०वि० एवं 25(1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्यवाई की जा रही है।
गिरफतार अपराधियों में दंगल राय पे० स्व० बजरंगी राय सा० खोरीपाकर थाना गरखा जिला सारण, आकाश कुमार पे० गिरधारी राय सा० कोरेया थाना भेल्दी जिला सारण, सोनू कुमार पे० संजय शर्मा सा० मुरली सिरिसिया थाना भेल्दी जिला सारण और सोनू पासवान उम्र 24 वर्ष पे० लम्बू पासवान सा० बहरेवा गाछी थाना नयागांव जिला सारण शामिल हैं।
फरार अपराधकर्मियों में मंगल कुमार उर्फ जानू पे० संतोष साह सा० मणि सिरिसिया थाना अमनौर जिला सारण, प्रीतम कुमार पे० उपेन्द्र राय उर्फ़ व्यास सा० जहरी पकड़ी थाना अमनौर और मनीष कुमार पे० मौजी लाल राय सा० कुदरबाधा थाना गरखा शामिल हैं।
ये खबर अपडेट हो रही है, रिफ्रेश करते रहे….