सोशल मीडिया पर उन्मा’द फैलाने के आरोप में संतोष रेणु यादव समेत दो लोग गिरफ्तार

Chhapra: साईबर थाना द्वारा सोशल मीडिया पर हिंसा एवं उन्माद फैलाने के लिए उत्प्रेरित करने के आरोप में दो अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार है।

भगवान बाजार थाना में आयोजित पत्रकार वार्ता में एएसपी डॉ राकेश कुमार ने बताया कि दिनांक-21.05.2024 को भिखारी ठाकुर चौक पर हुए घटना के बाद कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा निरंतर जाति समुदायों के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणियां एवं हिंसा को बढ़ावा दिया जा रहा है। सारण सोशल मीडिया पेट्रोलिंग के माध्यम से निरंतर ऐसे असामाजिक तत्वों पर पैनी नज़र रखी जा रही है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार ऐसे लोगो को चिन्हित कर तुरंत कार्रवाई करने हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया है। इसी कड़ी में दिनांक-28.05.2024 को सारण साईबर थाना काण्ड संख्या- 161/24, 162/24 एवं 163/24 के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों 1. चन्दन कुमार, उम्र- 24 वर्ष, पिता- सवलिया राय, सा०- मेथवलिया, थाना- मुफ्फसिल, जिला- सारण एवं 2. संतोष कुमार उर्फ़ संतोष रेनू यादव, उम्र- 34 वर्ष, पिता- रामाशीष प्रसाद, सा०- बैरम चक, थाना- मसौढ़ी, जिला- पटना को गिरफ्तार किया गया है। इनके द्वारा सोशल मीडिया (Facebook, Youtube) के माध्यम से लोगों को जाति विशेष के विरुद्ध हिंसा, शत्रुता एवं दंगा के लिए प्रेरित किया जा रहा था एवं सार्वजनिक शांति को भंग करने का प्रयास किया जा रहा था। इससे दो जाति- समुदाय विशेष के बीच गंभीर तनाव उत्पन्न हो गया हैं, जो विधि- व्यवस्था के लिए गंभीर खतरा है।

उन्होंने कहा कि सारण पुलिस सभी से निवेदन करती है कि सोशल मीडिया (Facebook, Instagram Youtube, Twitter/X) पर किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक, हिंसक, भ्रामक बाते एवं अफवाह नहीं फैलायें। ऐसा करना एक दंडनीय अपराध है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पताः-

1. संतोष कुमार उर्फ़ संतोष रेनू यादव, उम्र- 34 वर्ष, पिता- रामाशीष प्रसाद, सा०- बैरम चक, थाना- मसौढ़ी, जिला- पटना।

आपराधिक इतिहास

1. औरंगाबाद नगर थाना काण्ड संख्या 517/22, –

2. औरंगाबाद नगर थाना काण्ड संख्या- 88/22,

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार संतोष रेणु यादव पर इसके अलावा इनके विरुद्ध कटिहार एवं कैमूर थाने में भी प्राथमिकी होने की सूचना प्राप्त है।

वहीं चन्दन कुमार, उम्र- 24 वर्ष, पिता- सवलिया राय, सा०- मेथवलिया, थाना- मुफ्फसिल, जिला- सारण को गिरफ्तार किया गया है।

0Shares
A valid URL was not provided.