सारण में बनेंगी 175 किलोमीटर की मानव श्रृंखला

छपरा: शराबबंदी को लेकर राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे मध् निषेध अभियान के द्वितीय चरण में पूरे सूबे में मानव श्रृंखला का निर्माण किया जा रहा है. 21 जनवरी 2017 को सुबह 10 बजे से 10:30 बजे तक बनाई जाने वाली मानव श्रृंखला को लेकर राज्य स्तर से लेकर जिला और प्रखंड स्तर पर तैयारी जोर शोर से चल रही है.

मानव श्रृंखला निर्माण को लेकर सारण जिले में राज्य द्वारा निर्धारित मार्ग पर सोनपुर के गंडक नदी पूल से लेकर एकमा प्रखंड के चपरैठा गांव तक मानव श्रृंखला का निर्माण किया जायेगा.

उक्त मार्ग पर 94 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला का निर्माण किया जायेगा. जिसको लेकर माइक्रोप्लान तैयार किया गया है. सभी एक किलोमीटर के अंतराल पर सेक्टर को प्रतिनियुक्त किया गया है.
मुख्य मार्ग के अलावे जिले के अन्य मार्गो पर भी मानव श्रृंखला का निर्माण किया जायेगा.

जिसमे छपरा- गरखा-भेल्दी- मकेर रेवा पथ, दरियापुर से शीतलपुर बाज़ार, रिविलगंज से ब्रह्मपुर और छपरा से नगरा तक का सब रूट बनाया गया है. सभी सब रूट मुख्य मार्ग पर बनने वाले मानव श्रृंखला से आकर जुड़ेंगे. जिससे यह मानव श्रृंखला बहुत बड़ी श्रृंखला बनेगी.

कुल मिलाकर सारण जिले में करीब 175 किलोमीटर तक मानव श्रृंखला का निर्माण किया जा रहा है.जिसमे करीब 3.50 लाख लोग शामिल होंगे.

0Shares
A valid URL was not provided.