जदयू के 51 सदस्यीय जिला कार्यकारिणी की सूची जारी

जदयू के 51 सदस्यीय जिला कार्यकारिणी की सूची जारी

छपरा: जनता दल यूनाइटेड के सारण जिला की नवगठित कार्यकारिणी की सूची शनिवार को जिलाध्यक्ष अल्ताफ अहमद ‘राजू’ ने जारी की.

51 सदस्यीय नवगठित जिला कार्यकारिणी में 4 उपाध्यक्ष, 5 महासचिव, 5 सचिव और 1 कोषाध्यक्ष तथा 1 प्रवक्ता बनाये गए है. जिला कार्यकारिणी नें 34 सदस्य बनाये गए है.

स्थानीय सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम ‘राजू’ ने कहा कि नवगठित कार्यकारिणी में युवाओं, महिलाओं, दलित, अल्पसंख्यक, अति पिछड़ा व महादलित वर्ग से आने वाले लोगों को जगह दी गयी है. उन्होंने कहा कि नवगठित टीम मुख्यमंत्री के न्याय के साथ विकास के इरादे के साथ मिलकर काम करेगी.

सूची इस प्रकार है.

अल्ताफ आलम जिलाध्यक्ष, जय प्रकाश कुशवाहा, कुमार अशोक सिंह, अरसद परवेज़ मुन्नी, सुरेंद्र कुमार सिंह को जिला उपाध्यक्ष, बृज किशोर चंद्रवंसी, नवल किशोर कुशवाहा, काजिम रजा रिजवी, बसंती देवी और श्याम बिहारी सिंह को महासचिव बनाया गया है. जबकि राजकुमार सिंह, अजय राय, शम्भू कुमार सिंह, दिनेश सिंह और संजय कुमार गिरी को सचिव, प्रदीप कुमार गुप्ता को कोषाध्यक्ष और शैलेश सिंह को जिला प्रवक्ता का दायित्व दिया गया है.

प्रेस वार्ता में वैधनाथ प्रसाद विकल, तपेश्वर सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष ललन देव तिवारी, संतोष महतो, फिरोज आलम आदि उपस्थित थे.

0Shares
Prev 1 of 209 Next
Prev 1 of 209 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें